उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सहारनपुर: हादसे में 3 सगी बहनों समेत 4 की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

इस सड़क हादसे में जीवित बचे कार चालक खेड़ामुगल निवासी हरजीत सिंह की हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

सहारनपुर। कार और ट्रक की भिड़ंत में देवबंद क्षेत्र निवासी तीन सगी बहनें समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शुक्रवार को जैसे ही तीनों बहनों के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया। गमगीन माहौल के बीच मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। देवबंद के खेड़ामुगल क्षेत्र के गांव सरकडी निवासी सोमदत्त की पुत्री पूजा, सीमा और सीता उतराखंड के इकबालपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने जाया करती थीं। तीनों बहनें खेड़ामुगल निवासी उदय सिंह और हरजीत के साथ कार से गांव लौट रही थी। जैसे ही वे झबरेड़ा के नजदीक पहुंचे तो इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी कार की भिड़ंत हो गई।

<strong>Read more: दहेज के दानव ने ली एक और मासूम की बलि</strong>Read more: दहेज के दानव ने ली एक और मासूम की बलि

सहारनपुर: हादसे में 3 सगी बहनों समेत 4 की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

इस दुर्घटना में गीता, सीमा, सीता और उदय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक हरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। झबरेड़ा पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। शुक्रवार को जैसे ही तीनों बहनों और मृतक युवक का शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मृतकों के घरों पर जुट गई। शाम के समय गमगीन माहौल के बीच चारों शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

सहारनपुर: हादसे में 3 सगी बहनों समेत 4 की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

एक साथ तीन बहनों की अर्थी उठती देख गांव के हर व्यक्ति की आंखे नम हो गई। परिजनों को बुरी तरह रोते बिलखते देख लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पा सके। बताया जा रहा है कि मृतक तीनों बहनें उत्तराखंड में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। वहीं, भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा के प्रतिनिधि सुधीर पंवार और बृजेश सिंह, नागल ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र सिंह ने गांव पहुंचकर मृतक परिवारों के प्रति सांत्वना प्रकट की।

इकबालपुर में हुए इस सड़क हादसे में जीवित बचे कार चालक खेड़ामुगल निवासी हरजीत सिंह की हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घायल कार चालक हरजीत के पेट और सिर में चोट लगने से स्थिति चिंताजनक है।

<strong>Read more: उन्नाव: शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में तनाव, पथराव से मचा बवाल, देखिए तस्वीरें</strong>Read more: उन्नाव: शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में तनाव, पथराव से मचा बवाल, देखिए तस्वीरें

Comments
English summary
An accident take 4 lifes 3 sisters got dead from one family in Saharanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X