उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP में लॉ एंड ऑर्डर मतलब, पैसा लो ऑर्डर दो- अमित शाह

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने इटावा रैली में कांग्रेस, बसपा और सपा पर साधा निशाना।

Google Oneindia News

इटावा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज इटावा में चुनावी रैली में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये बुआ और भतीजे की सरकार यूपी का विकास नहीं कर सकती है।

UP में लॉ एंड ऑर्डर मतलब, पैसा लो ऑर्डर दो- अमित शाह

अमित शाह के भाषण के मुख्य अंश :

  • इटावा, मैनपुरी को आलू की फैक्ट्री की नहीं चिप्स बनाने की फैक्ट्री की जरूरत है।
  • राहुल ने भाषण दिया था कि आलू की फैक्ट्री लगाएंगे, ये क्या यूपी का भला करेंगे, आलू तो धरती मां बनाती है फैक्ट्री में नहीं बनता है।
  • भाजपा देशभक्तों की पार्टी है यहां गुंडों की कोई जगह नहीं है।
  • अगर मुख्तार अंसारी नहीं आए तो अतीक अहमद, अफजाल अंसारी और आजम खान का क्या करोगे।
  • लेकिन मुख्तार अंसारी की पार्टी का विलय हुआ, आप मुख्यमंत्री हैं कि नहीं।
  • अखिलेश ने कहा था कि जबतक मैं हूं मुख्तार अंसारी की पार्टी हमारी पार्टी में नहीं आएगी।
  • कानून व्यवस्था क्या है उसका प्रदर्शन कल्याण सिंह ने दिखाया था।
  • कल्याण सिंह की सरकार में या तो गुंडे जमीन के अंदर थे या जेल में थे।
  • ना भतीजा ठीक कर सकता है और ना ही बुआ ठीक कर सकती है।
  • 111 दलितों की हत्या आपकी सरकार में हुई थी
  • बहनजी कह रही हैं कि वह कानून व्यवस्था सही करेंगी, लेकिन आपके समय में ही 161 फीसदी बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
  • भाजपा की सरकार बनते ही ये गुंडे अपने आप ही जमीन छोड़कर यूपी छोड़ देंगे।
  • सपा के गुंडे गांवों में जमीन कब्जाकर बैठ गए हैं।
  • अगर सरकार का समर्थन ना हो तो क्या हिम्मत है रामबृक्ष यादव की वह जमीन कब्जा कर ले।
  • लॉ एंड ऑर्डर का मतलब पैसा लो और ऑर्डर दो।
  • कानून और व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया है।
  • अगर परिवर्तन लाना है, यूपी का विकास करना है तो यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी।
  • लेकिन यह पैसा चाचा, भतीजा खाएंगे और बचा तो आजम खान चाव कर जाएंगे, आपके हिस्से कुछ नहीं आना है।
  • 1 लाख करोड़ हर साल यूपी को ज्यादा देने का फैसला मोदी सरकार ने दिया है।
  • फसल योजना हर जगह फायदा दे रही है, लेकिन चाचा भतीजे की तकरार के चलते यूपी के किसान को फायदा नहीं मिल रहा है।
  • अगर सोनिया, मायावती और मुलायम यह पैसा यूपी में खर्च करतें, तो हर जगह बिजली होती, सबके पास रोजगार होता।
  • 12 लाख करोड़ का मतलब यूपी जैसे बड़े राज्य का खर्च तीन साल के लिए आता है।
  • अंतरिक्ष, आसमान, जमीन, समुंदर, पाताल में सपा,बसपा कांग्रेस ने मिलकर लूट की।
  • पाताल में कोयला की दलाली करके खादान में घोटाल किया।
  • जमीन पर आदर्श सोसाइटी, राष्ट्रमंडल का घोटाला किया।
  • समुंदर में सबमरीन का घोटाला किया
  • आकाश में हेलीकॉप्टर का घोटाला किया।
  • अंतरिक्ष में 2जी का घोटाला किया
  • ये सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें दिल्ली में चलती थी, 10 साल में 12 लाख करोड़ रुपए का घोटाला यूपीए सरकार ने किया था।
  • हमने कहा था कि सोनिया-मनमोहन की तरह भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, और हमने नहीं किया।
  • हमने कहा था कि देश की सीमा की सुरक्षा करके दिखाएंगे, हमने करके दिखाया
  • देश के जवानों के लिए दीवाली के मौके पर एक दिया जरूर जलाएं
Comments
English summary
Amit Shah takes on SP BSP congress in Etawah rally. Shah says Akhilesh failed to keep his promise made to the people of UP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X