उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: सपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

जिले के कद्दावार नेताओं में गिन जाने वाले सपा नेता रामचंद्र पासी पर सोमवार देर शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला हमला कर दिया।

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद में राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के बाद उपजने वाली दुश्मनी का असर शुरू हो गया है। जिले के कद्दावार नेताओं में गिन जाने वाले सपा नेता रामचंद्र पासी पर सोमवार देर शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला हमला कर दिया। गोली लगने से सपा नेता लहूलुहान हो कर वहीं जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद बदमाश उन्हें मरा हुआ समझ कर भाग गए। हमलवारों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें तुरंत शहर के स्वरूपरानी नेहरू हॉस्प‍िटल भर्ती कराया जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

हारे विधायकी, 15 साल बाद भाई भी हारा

हारे विधायकी, 15 साल बाद भाई भी हारा

बता दें कि रामचंद्र पासी का परिवार इलाहाबाद शहर में राजनीतिक रशूख रखने वाला परिवार है। रामचंद्र खुद जिला पंचायत सदस्य रहे है। सपा के टिकट पर वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन हार गए। वहीं रामचंद्र का भाई पिछले 15 साल से ब्लॉक प्रमुख थे लेकिन इस बार वह भी चुनाव हार गये। बताया जा रहा है कि रामचंद्र का परिवार बालू के ठेके लेने का काम करता है। इसी के चलते कुछ लोंगों की इनसे दुश्मनी हो गई थी। इसी के चलके बदमाशों ने सोमवार देर शाम धूमनगंज थाना क्षेत्र के टीपी नगर स्थित आरटीओ ऑफिस के पास उनपर हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। ये भी पढ़ें- पहले बाप ने किया बलात्कार फिर दादी ने गला दबाकर की हत्या

बसपा नेता की भी ऐसे ही हुई थी हत्या

बसपा नेता की भी ऐसे ही हुई थी हत्या

इलाहाबाद के मऊआइमा में बसपा नेता मो. शमी की हत्या जिस तरह हुई थी, ठीक उसी तरह सपा नेता पर भी हमला हुआ। गाड़ी का गेट खोलते ताबड़तोड़ गोलियां तड़तड़ा उठी। आरटीओ ऑफिस के सामने घर बनवा रहे सपा नेता रामचंद्र सुबह अपने गांव से सफारी कार से आए थे। रात में वह जैसे घर जाने के लिए सफारी में बैठने लगे, लाल रंग की पल्सर बाइक बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली रामचंद्र के कंधे पर लगी तो वह गिर पड़े । लेकिन अगले ही क्षण वह भागकर सामने बने एक घर में घुस गए। बदमाशों ने रामचंद्र का पीछा किया। लेकिन मौका सही न देखकर भाग निकले। थोड़ी ही देर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई और सूचना पुलिस को दी गई। ये भी पढ़ें- छत पर सोई थी साली, जीजा ने कर दिया रेप

रामचंद्र पासी भी हिस्ट्रीशीटर हैं

रामचंद्र पासी भी हिस्ट्रीशीटर हैं

ये भी पढ़ें- 'मैं चाचा के बच्चे की मां बनने वाली हूं, उनके प्यार में दुनिया छोड़ सकती हूं'ये भी पढ़ें- 'मैं चाचा के बच्चे की मां बनने वाली हूं, उनके प्यार में दुनिया छोड़ सकती हूं'

English summary
Allahabad: SP leader shot by assailants, condition critical
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X