उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद की कुंद पड़ी राजनीति को धार देने आ रही हैं प्रियंका-डिंपल की धाकड़ जोड़ी

कांग्रेस की आखिरी उम्मीद प्रियंका गांधी और सपा की महिला विंग कमांडर डिंपल यादव एक साथ प्रचार के लिये उतरेंगी। यह न सिर्फ मंच साझा करेंगी बल्कि विरोधियों पर अपने अंदाज में ही हमला बोलेंगी।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में न तो कांग्रेस का पारंपरिक वोट बचा है और न ही इस बार सपा की जमीन सुरक्षित है। उसकी एक अहम वजह है कि भाजपा ने इलाहाबाद समेत पूर्वांचल में जिस रणनीति के चलते कांग्रेस, सपा और बसपा के नेता व विधायकों को तोड़कर अपने खेमे में शामिल किया। उससे कहीं न कहीं भाजपा विरोधी दल कमजोर हुये हैं। भाजपा ने स्थानीय स्तर पर इन दलों की राजनीति को कुंद कर दिया है। लेकिन अब सियासी समीकरण बदलेंगे। क्योंकि राजनीतिक पहचान की दो धाकड़ जोड़ी मैदान में उतर रही हैं। कांग्रेस की आखिरी उम्मीद प्रियंका गांधी और सपा की महिला विंग कमांडर डिंपल यादव एक साथ प्रचार के लिये उतरेंगी। यह न सिर्फ मंच साझा करेंगी। बल्कि विरोधियों पर अपने अंदाज में ही हमला बोलेंगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सपा-कांग्रेस के गठबंधन में ये दोनों जोड़ियां ऊर्जा का तीव्र संचार कर देंगी। ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अखिलेश यादव बोले, मुझे यकीन है हमारे लिए प्रचार करेंगे मुलायम सिंह यादव

सामूहिक रैली में दोनों दिखाई दे सकती हैं

सामूहिक रैली में दोनों दिखाई दे सकती हैं

इलाहाबाद में सपा कांग्रेस की सामुहिक रैली में इन दोनों का आना लगभग तय है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो दोनो फायरब्रांड जोड़ी इलाहाबाद की सड़कों पर रोड शो भी करती नजर आयेंगी । फिलहाल स्थानीय स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। पूर्वांचल में भी ये जोड़ी स्टार प्रचारक के रूप में पहुंचेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली को संबोधित करेगी।

बीजेपी है दोनों पार्टी के लिए बड़ी चुनौती

बीजेपी है दोनों पार्टी के लिए बड़ी चुनौती

वाराणसी के अलावा इलाहाबाद में इनकी रैली इसलिये भी अहम हो जाती है क्योंकि ये शहर भाजपा के यूपी अध्यक्ष का गढ़ कहा जा रहा है। जिसे कमजोर करने में राजनैतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। फिलहाल यहां से अभी भाजपा बढ़त बनाये हुये है। क्योंकि कांग्रेस, सपा, बसपा के कई दिग्गज भाजपा न सिर्फ ज्वॉइन कर चुके हैं, बल्कि कई तो टिकट पाकर चुनाव मैदान में उतर आये हैं।

युवाओं और महिलाओं में प्रियंका व डिंपल का अच्छा खासा क्रेज है

युवाओं और महिलाओं में प्रियंका व डिंपल का अच्छा खासा क्रेज है

वैसे भी युवाओं और महिलाओं में प्रियंका व डिंपल का अच्छा खासा क्रेज है। जिसे भुनाने का दोनों के पास सही मौका है। गौर करने वाली बात यह है कि यहां दोनों सख्शियत अपनी विशेष पहचान के लिये जानी जाती हैं। ऐसे में दोनों का एक मंच पर आना न सिर्फ दिलचस्प होगा, बल्कि भीड़ जुटाने के साथ उसे वोटों में भी तब्दील कर सकेंगी।

पार्टी के लिये प्रियंका और डिंपल जान फूंकने वाली हैं

पार्टी के लिये प्रियंका और डिंपल जान फूंकने वाली हैं

गौरतलब है कि इलाहाबाद में कांग्रेसी परिवार के आनंद भवन में रात्रि निवास के दौरान ही ये तय हो गया था कि इस बार सूबे के चुनाव में प्रियंका कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिये उतरेंगी। प्रियंका ने भी तब ये कहा था कि वह प्रचार करेंगी। फिलहाल चुनावी माहौल में टिकट बंटवारे के बीच बगावती शुर झेल रही पार्टी के लिये प्रियंका और डिंपल जान फूंकने वाली हैं, इसमे कोई शक नहीं है। ये भी पढ़ें: साथ आए यूपी के दो छोरे, पढ़िए उनकी 7 बड़ी बातें

Comments
English summary
allahabad priyanka gandhi and dimple yadav campaign in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X