उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मैंने अपने पति को नहीं मारा, योगी जी इंसाफ दिलाओ'

यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे अमित की हत्या में फिर नया मोड़ आया है। अमित की पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेठ पर हत्या करने का आरोप लगाया है साथ ही सीएम योगी से इंसाफ की मांग की।

By अमरीश मनीष शुक्ल
Google Oneindia News

इलाहाबाद। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे अमित की हत्या में लगतार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। जहां पहले अमित के पिता ने अमित की पत्नी रुशाली के विरुद्ध 6 पन्नो की तहरीर देकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं अब रुशाली परिजनों संग मीडिया के सामने आई और जेठ पर हत्या का आरोप लगते हुए कहानी को नया मोड़ दे दिया। रुशाली ने अपनी बात सीएम योगी तक पहुंचने के लिए मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस के रूप में बुलाया और हत्या से जुड़ी ढेरों राज बताते हुए सीएम योगी से इंसाफ की मांग की। बहुचर्चित हो चुके इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड ने एक बार फिर मीडिया में सुर्खिया बटोरना शुरू कर दिया है।

रुशाली ने उठाये कई सवाल

रुशाली ने उठाये कई सवाल

रुशाली ने मीडिया के सामने रोते हुए अपनी बात रखी और कहा की "मैंने अपने पति को नहीं मारा। यह मेरे ससुर और जेठ की साजिश है। मेरे पति की हत्या मेरे जेठ पप्पू उर्फ सतीश मिश्रा ने की है और मुझे इसका शक नहीं बल्कि पूरा भरोसा है। अगर ऐसा नहीं था तो आखिर 4 घंटे में अंतिम संस्कार क्यों कर दिया गया। इन लोगो ने तो मेरे मायके वालों तक का इंतजार नहीं किया। जब अमित को अस्पताल ले जाया जाने लगा तो मै चिल्लाती रही की मुझे भी साथ ले चलिए लेकिन मुझे साथ नहीं ले जाया गया। जब अमित को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो वह जिन्दा थे।"
ये भी पढ़ें- बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे की हत्या, फंदे से लटकी मिली लाश

हर टेस्ट के लिए मै तैयार पर....

हर टेस्ट के लिए मै तैयार पर....

रुशाली ने कहा की "मै हर टेस्ट के लिए तैयार हूं। डीएनए टेस्ट ही नहीं, लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट भी कराया जाये पर मेरी एक शर्त है कि मेरे ससुर, जेठ और देवरों के भी ये टेस्ट किए जाएं। 3 महीने पहले मेरे जेठ ने अमित को बुरी तरह पीटा था और उसके बाद बेहोशी की हालत में घर के गेट के सामने छोड़ दिया था। यहाँ तक की प्रॉपर्टी के लिए गोली भी अमित पर चली थी। अमित शराब पीता था जिससे पूरा घर नाराज था। उसे प्रॉपर्टी से बेदखल करने के लिए उसके साथ मारपीट किया जाता था। मैं भी अमित से शराब को लेकर लड़ती थी तो वह फांसी लगाने की धमकी देता था। घटना के दिन भी झगड़ा हुआ तो मैं दूसरे कमरे में चली गई। उस वक्त ही मेरे जेठ आए और अमित की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया।" रुशाली ने आगे कहा की "मेरे हिस्से के घर की चाभियाँ तक छीन ली गई है। मेरे बच्चे बेसहारा हो गए है। आखिर वो कहा जायेंगे। पहले मेरे पति को छीना गया फिर मुझपर ससुर ने तो लांछन लगाया है"
ये भी पढ़ें- यूपी: सफाईकर्मी ने महिला सभासद को पीटा, हुई बेहोश

रुशाली पर दर्ज हुआ है मुकदमा

रुशाली पर दर्ज हुआ है मुकदमा

याद दिला दें की ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा के भाई रामजी मिश्रा का परिवार इलाहाबाद में रहता है। भतीजे अमित की 18/19 अप्रैल के मध्य की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रुशाली ने फांसी पर झूलते अमित का शव मिलने की बात कही थी। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद रामजी मिश्रा ने बहु रुशाली के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें रुशाली के पिता विजय, भाई विकास और मां के खिलाफ आईपीसी धारा 302, 201, 120 बी, 420 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज है। लेकिन अब रुशाली के मीडिया के सामने दिए बयान के बाद कहानी ने फिर से नया एंगल ले लिया है। हत्या किसने और क्यों की यह तो अब पुलिस जाँच में सामने आएगा। लेकिन अब यह मामला और लम्बा खींचने वाला है यह तय हो गया है जिसमें बाहुबली विधायक के पुरे परिवार के फसने की संभावना बनने लगी है।

Comments
English summary
allahabad mla vijay mishra's nephew murder case takes new turns as wife allege brother-in-law.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X