उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की राइफल लेकर भागा टेंपो चालक

शाम 5 बजे चुनाव खत्म होने के बाद जब सिपाही लौट रहा था तो अपनी राइफल टेंपो में ही छोड़ दी। इसी के चलते टेंपो चालक राइफल लेकर भाग निकला।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

इलाहाबाद। सूबे के चौथे चरण के मतदान में इलाहाबाद में चुनावी ड्यूटी कर वापस लौट रहे एक सिपाही की राइफल टेंपो चालक लेकर भाग गया। सिपाही की इस भारी चूक के बाद पूरे जिले की पुलिस परेशान है। शाम 5 बजे चुनाव खत्म होने के बाद जब सिपाही लौट रहा था तो अपनी राइफल टेंपो में ही छोड़ दी। इसी के चलते टेंपो चालक राइफल लेकर भाग निकला। जब सिपाही को अपनी गलती का एहसास हुआ तो हड़कंप मच गया। तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। आनन-फानन में शहर और देहात के सभी टेंपो की तलाशी शुरू हो गई। पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी कि किसी तरह से राइफल मिल जाये। पुलिसिया सख्ती की भनक चालक को लगी तो वह भी डरा सहमा थाने पहुंचा। देर रात राइफल मिल जाने से सिपाही समेत महकमे ने राहत की सांस ली।

इलाहाबाद: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की राइफल लेकर भागा टेंपो चालक
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: मतदान करने भाजपा सिंबल लेकर पहुंचे थे केशव, तस्वीर हुई वायरल, बढ़ेगी मुश्किल

सिपाही की ड्यूटी फूलपुर विधानसभा चुनाव में लगी थी
सूबे के गाजीपुर का रहने वाला रवीन्द्र कुमार प्रदेश पुलिस में सिपाही है और उसकी तैनाती मिर्जापुर में है। रवीन्द्र की ड्यूटी फूलपुर विधानसभा चुनाव में लगी थी। गुरुवार को वह चुनाव ड्यूटी पूरी कर शाम करीब छह बजे पुलिस लाइन में बस से उतरा। यहां म्योहाल चौराहे से एक टेंपो पकड़कर प्रयाग संगीत समिति पहुंचा। जहां मिर्जापुर की फोर्स रुकी हुई थी।

परेशान सिपाही ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी
सिपाही रवीन्द्र टेंपो में ही राइफल छोड़कर उतरा और सीधे प्रयाग समिति के भीतर चला गया। कुछ देर बाद जब उसे राइफल का ख्याल आया तो उसके होश उड़ गये। आनन-फानन में वह दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे पर पहुंचा और राइफल की खोजबीन शुरू की। हर टेंपो चालक से पूछताछ शुरू हुई लेकिन बात नहीं बनी। परेशान सिपाही ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

तीन घंटे तक राइफल और टेंपो चालक की तलाश होती रही।
कंट्रोल रूम से पूरे जिले भर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। हर जगह चेकिंग शुरू हो गई। अधिकारियों को जानकारी मिलते ही हर थाने में वायरलेस कर जिले में चेकिंग का आदेश दे दिया गया। पूरे जिले में करीब तीन घंटे तक राइफल और टेंपो चालक की तलाश होती रही।

चालक ने थाने आकर खुद जमा की राइफल
पुलिसिया सख्ती और चेकिंग की खबर चालक को भी लगी तो डरा सहमा वह भी थाने पहुंचा। देर रात इंस्पेक्टर सोरांव प्रभात यादव ने कंट्रोल रूम में सूचना दी कि टेंपो चालक ने खुद थाने आया है और राइफल जमा कर दी। सिपाही रवीन्द्र को थाने बुलाकर उसे राइफल दी गई।

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: प्रतापपुर के निर्दलीय प्रत्याशी का अपहरण, सपा विधायक विजमा यादव पर आरोप ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: प्रतापपुर के निर्दलीय प्रत्याशी का अपहरण, सपा विधायक विजमा यादव पर आरोप

Comments
English summary
allahabad a tempo driver run away to snatch constable rifal in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X