उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अब कांग्रेस भी आपके साथ है, सोचिए कितनी सीटें जीतेंगे अब- अखिलेश

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी लोगों की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है, हमने सभी वायदों को पूरा किया जिसका वायदा नेताजी ने किया था।

By Ankur
Google Oneindia News

सुल्तानपुर। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी लोगों की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है, हमने सभी वायदों को पूरा किया जिसे नेताजी ने अपने घोषणा पत्र में करने को कहा था। 2014 में लोगों ने ऐसी पार्टी को जिताया जिसने कहा था कि अच्छे दिन लाएंगे, लेकिन आजतक अच्छे दिन नहीं आए।

akhilesh

आप देख लेना जब उनका बजट आएगा तो वो समाजवादियों की नकल करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि जितने अच्छे काम हमने किए हैं किसी ने नहीं किया है। हमने लोगों को लैपटॉप देने का काम किया और गरीब बच्चों को आगे बढ़ने का मौका दिया। लोगों को अधिकारियों के चक्कर ना काटनी पड़ी। इस योजना के लिए अभी तक एक करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा लिया है, यह दिखाता है कि लोगों ने हमपर भरोसा किया है।

अखिलेश के भाषण के मुख्य अंश

  • ये गायत्री प्रजापति हैं, इनकी भी मदद कर देना।
  • हम किसानों, नौजवानों, महिलाओं से ्अपील करते हैं कि आप सपा की बहुमत की सरकार बनाएं।
  • अब तो आपके साथ कांग्रेस पार्टी भी है, वैसे तो आप पहले ही जीत रहे थे लेकिन कांग्रेस के आने के बाद 300 से अधिक सीटें जीतेंगे और बहुमत की सरकार बनाएंगे।
  • इस बार लोगों ने फैसला ले लिया है कि इस बार केवल साइकिल वाली सरकार होगी।
  • विकास का यही समाजवादी रास्ता है, लोगों की मदद, लेकिन भाजपा ने आपकी मेहनत को बेकार कर दिया, नोटबंदी करके लोगों मुश्किल में खड़ा कर दिया।
  • समाजवादी पेंशन जैसी कोई योजना भाजपा ने नहीं शुरु की है, हमने गरीबों के लिए एंबुलेंस कर दी, पुलिस के लिए 100 नंबर, महिलाओं के लिए 1090 और अगर आपका जानवर बीमार हुआ गांव में तो फोन करने पर डॉक्टर गाड़ी में बैठकर आपके पास आएंंगे और आपके जानवर का इलाज करेंगे।
  • मदद ही विकास का रास्ता है, अगर भाजपा के पास विकास का कोई रास्ता होता तो वह दिखाई देता, तीन बजट पास किया लेकिन कोई बदलाव नहीं दिखा।
  • जो माताएं लाइन में लगी थी, एक माता के बैंक लाइन में बच्चा हुआ तो बैंक के लोगों ने उसका नाम खजांची रख दिया, हमने उसे दो लाख रुपए की मदद दी।
  • यूपी में जितने लोग बैंक लाइनों में मरे उन्हें 2-2 लाख रुपए की मदद देने का काम किया।
  • पैसा काला-सफेद नहीं होता, हमारा आपका लेनदेन काला सफेद होता है, अगर हमारे आपके बीच का लेन देन ठीक हो तो क्या दिक्कत। लेकिन असली लेन देन बड़े लोगों के साथ होता है।
  • दुनिया में ऐसा कहीं नहीं होता है कि कोई यह तय कर ले कि अगले दिन से आपके नोट नहीं चलेंगे।
  • शहर में हमने 24 घंटे और गांव में 16 घंटे बिजली दी है, बताओ बीजेपी के लोग कहां 26 घंटे हो जाएंगे।
    जो बच्चे प्राइमरी स्कूल में पढ़ेंगे उन्हें हम एक किलो घी और दूध देंगे
  • हमने सबसे संतुलित काम किया है, 10 मिनट के भीतर 108 एंबुलेंस लोगों के पास पहुंचती है।
  • पुलिस का नया इंतजाम किया है, सोचो आपने अगर फोन किया और एसओ साहब गर्म हुए तो कौन सी भाषा का इस्तेमाल करते थे, इसीलिए हमने डायल 100 की शुरुआत की ताकि आपको किसी तरह की दिक्कत ना हो।
  • गरीब, किसानों को अगर पुलिस से शिकायत हुई तो आप आने वाले समय में पुलिस के खिलाफ भी शिकायत कर सकते हैं।
  • अधिकारियों ने बताया कि इतने फोन आ रहे हैं कि एक लाख लोग सिर्फ यह जानने के लिए फोन कर रहे हैं कि यह जान सकें कि यह चल रहा है कि नहीं।
  • अगर आप चाहते हैं कि समाजवादी पेंशन बटे, माताओं बहनों का भविष्य बेहतर हों तो समाजवादियों की मदद कर देना।
  • हम समाजवादियों ने तमाम तरह की लड़ाई लड़ी है, आपने अखबारों में पढ़ा होगा, लेकिन जो कुछ भी हुआ है वह आपके लिए हुआ है।
Comments
English summary
Akhilesh takes on BJP in rally at Sunltanpur.He says SP is the only alternate of the development.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X