उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हमारे लोग ही हमें हराना चाहते हैं, वह चाहते हैं कि हम हार जाएं- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बाराबंकी की रैली में कहा कि हमारे लोग ही हमें हराना चाहते हैं, वो चाहते हैं कि हम चुनाव हार जाएं।

By Ankur
Google Oneindia News

बाराबंकी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी की में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में कई विकास के काम किए हैं औऱ आने वाले समय में हम प्रदेश के विकास को और रफ्तार देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि बाराबंकी में अरविंद सिंह गोप ने काम किया है और लोग जानते हैं कि वह आने वाले समय में भी काम करते रहेंगे।

akhilesh yadav

अखिलेश के भाषण के मुख्य अंश

  • गोप जीतेंगे तो हमारा सम्मान बढ़ेगा, हमे जो भी नुकसान उठाना पड़ा हमने उठाया, हमने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया।
  • वो लोग उस साइकिल को हराना चाहते हैं जिन्हें इस साइकिल की वजह से सम्मान मिला है।
  • अगर मुझे भी उनका लड़का मिल जाता तो मैं उनके घर में भी झगड़ा करा देता।
  • साइकिल छीने जाने के लिए तमाम षड़यंत्र किए जा रहे थे, हमारे पिताजी से ही झगड़ा करा दिया।
  • ये परीक्षा का समय है, समाजवादियों की परीक्षा का समय है।
  • मैं अकेला सोच रहा था कि कोई अपने लिए टिकट मांग रहा है और हमारे परिवार में झगड़ा करवा रहे हैं और अपने लिए टिकट मांग रहे हैं, सोचो कैसा समय निकला होगा।
  • हमने वो दिन देखा कि हमे भी पार्टी से निकलवा दिया
  • कुछ लोग ये सोच रहे हैं कि सरकार नहीं बनेगी, लेकिन इससे किसका नुकसान होगा, आपका और हमारा। हम सरकार बनाना चाहते हैं।
  • जो हमारे साथ थे हम उनका साथ देंगे।
  • हमने किसी का टिकट नहीं काटा था, लेकिन पता नहीं किस बात की जिद थी चुनाव तो हमें ही लड़ना है।
  • अपने लोग भी हमे हराना चाहते हैं, बताओ हमारी मदद करोगे कि नहीं।
  • एक समय आपकी साइकिल भी छीन ली थी
  • बुआ का और भाजपा का खेल कोई नहीं समझ सकता है, ये दोनों पहले भी रक्षाबंधन मना चुके हैं।
  • हमारी बुआ ने कहा है कि उन्हें विपक्ष में बैठना है।
  • लोगों को भरोसा है कि यही गठबंधन सरकार बनाएगा।
  • ये दो कुनबों का गठबंधन नहीं है दो युवाओं का गठबंधन है, यह सरकार बनाने का गठबंधन है।
  • लेकिन अब तो साइकिल के हैंडल पर कांग्रेस का भी हाथ आ गया है।
  • पीएम कहते हैं कि दो युवा मिलकर लड़ रहे हैं।
  • दंगल, कुश्ती में पहलवानों का जोड़ मिलाया जाता है, बताओ पीएम हम लोगों से झगड़ा करना चाहते हैं।
  • जब चाहे फोन मिला देना डायल 100 पर फोन मिलेगा और लोगों की मदद होगी।
  • पीएम कह रहे थे कि थाने समाजवादी लोग चलाते हैं, वह पुलिस को इशारा कर गए हैं कि समाजवादियों की मदद करना।
  • भाजपा के लोगों ने एक भी काम नहीं किया, सबसे अधिक सांसद यूपी से हासिल हुई लेकिन गरीबों के लिए कोई मदद नहीं की।
  • पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया।
  • लोगों की मेहनत का पैसा जमा करा दिया, कई लोगों की जान चली गई, मैंने लोगों की मदद करने का काम किया।
  • अब तो सब पैसा जमा करा लिया है, अब बताओ कितना पैसा बचा है।
  • मैं पूछना चाहता हूं भाजपा वालों से बताओ अच्छे दिन कहा हैं, ना जाने कितने लोगों को बैंक की लाइनों में लगा दिया
  • समाजवादियों ने विकास के तमाम काम किए हैं और आगे भी सरकार बनने के बाद इन्हें जारी रखेंगे।
Comments
English summary
Akhilesh Yadav says our own people want to defeat un in this election. He says we want to make government but they want us to lose.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X