उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीतापुर में भाजपा पर बरसे अखिलेश, पूछा कहां हैं अच्छे दिन

सीतापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कहां हैं अच्छे दिन, आजतक नहीं बताया कि कितना कालाधन आया।

By Ankur
Google Oneindia News

सिधौली। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज ताबड़तोड़ छह रैलियों को सीतापुर में संबोधित करेंगे। सीतापुर में अपने चुनाव प्रचार अभियान की उन्होंने सिधौली से की, इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने हर क्षेत्र में काम किया है और सपा के काम पर लोगों का भरोसा है, हमने 108, 102 एंबुलेंस की शुरुआत की जो बहुत ही कम समय में लोगों के पास पहुंच रही है। हमने गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन देने का काम किया है। हमने अभी तक कुल एक करोड़ लोगों को एक हजार रुपए की पेंशन देने काम किया है।

akhilesh yadav

मिश्रिख में अखिलेश के भाषण की मुख्य बातें

  • भाजपा की आंधी से टकरा ही जाएंगे हम, साईकिल वाले विपरीत हवा में भी साइकिल चला लेते हैं।
  • जो आंधियों से टकराता है वही सम्मान पाता है
  • हम समाजवादी लोग वह हैं जो आंधी से टकराकर सरकार बनाते हैं।
  • पीएम कह रहे थे सपा में आंधी-तूफान चल रहा है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि ये आंधी भाजपा को हटाने के लिए चल रही है।
  • आपका दोस्त कभी कंजूस नहीं होना चाहिए।
  • लोगों को भरोसा हो गया है कि सपा-कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
  • पुलिस में एक लाख नौजवानों को भर्ती करना है।
  • जो मां बहनें गरीब होंगी उन्हें समाजवादी पेंशन से जोड़ने का काम करेंगे।
  • हम आने वाले समय में अच्छी पढ़ाई और रोजगार का इंतजाम करेंगे।
  • हम चाहते हैं कि 10वीं व 12वीं पास करते ही अगर कोई नौकरी चाहता है तो हम सरकार की तरफ से मदद करेंगे।
  • लोगों को कालाधन जमा करने के नाम पर गुमराह किया गया
  • अब तो जवाब देना चाहिए कि कितना कालाधन जमा हुआ
  • कई बार लोग कहते हैं कि 2000 रुपए का नोट चूरन वाला लगता है
  • ये भाजपा के लोग अलग तरह के हैं, इनसे बचकर रखना
  • 2000 रुपए के नोट जो छपवाएं वह एक बार यहां के लोगों से पूछ लेते तो वह ज्यादा अच्छा बता देते
  • जो काम शुरु किया उसे पूरा करेंगे।

सिधौली में अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाया है, शहर और गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया है। भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग पता नहीं कौन सी बाते करते हैं, आजतक भाजपा वालों के अच्छे दिन नहीं आए, इन लोगों ने सबको लाइन में लगा दिया। नोटबंदी के फैसले से सभी लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन हमने बैंक की लाइन में लगे लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि धन काला या सफेद नहीं होता है बल्कि उसका लेन-देन काला सफेद होता है। जब टैक्स नहीं दिया जाता है तो वह धन काला हो जाता है लेकिन भाजपा वालों ने भी तक नहीं बताया कि कितना कालाधन आया है।

Comments
English summary
Akhilesh Yadav address rally in Sitapur takes on BJP. He says BJP has not yet told that how much black money has come.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X