उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हमारे लैपटॉप को झुनझुना कहने वालों ने इसे मैनिफेस्टों में शामिल किया- अखिलेश

बलरामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले हमारे लैपटॉप को झुनझुना कहते थे लेकिन अब खुद ही उस झुनझुने को अपने मैनिफेस्टो में शामिल किया

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बलरामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी की जनता हम अपनों को गोद लेगी। भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम पीएम से विकास के मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं, हमने विकास के तमाम काम किए हैं, लेकिन भाजपा वालों के पास एक भी काम नहीं गिनाने को, इन लोगों ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है।

akhilesh

कांग्रेस के साथ गठबंधन का बचाव करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि आपने कांग्रेस को ज्यादा सीट क्यों दी, मैं कहना चाहुंगा कि दोस्ती अगर बड़ी दिल से की जाए तो अच्छी होती है, कंजूस से दोस्ती नहीं करना चाहिए, हमने मजबूत दोस्ती के लिए कांग्रेस को अधिक सीटें दी। उन्होंने कहा कि हमने लोगों के बीच के संशय को खत्म करने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया ताकि लोगों के बीच कोई भ्रम नहीं रह जाए, साइकिल पर हाथ लग जाने से अब इसकी रफ्तार और बढ़ जाएगी।

अखिलेश यादव के भाषण के मुख्य अंश

  • ये लोग नई परिभाषा बना रहे हैं, कबूतर शांति का प्रतीक होता है।
  • कक्षा एक की किताब मंगा लेना, क का मतलब होता है कबूतर
  • चौथे चरण का वोट पड़ने के बाद हवा आपके ही पक्ष में है।
  • कोई साईकिल को पकड़ नहीं पा रहा है, बहुत आगे है साइकिल, लगातार साईकिल की रफ्तार बढ़ती जा रही है।
  • आजादी के बाद से इतनी पुलिस की भर्ती कभी नहीं हुई है।
  • 100 नंबर ने यूपी में लोगों को मदद करने का काम किया है।
  • हमने अमेरिका की तर्ज पर डायल 100 की शुरुआत की
  • भाजपा ने मैदान में पहले ही हार मान ली है
  • इस बार विरोधियों के कबूतर उड़ जाएंगे यूपी में
  • बलरामपुर में पर्यटन स्थल बनवाने का काम करेंगे
  • भाजपा वाले लैपटॉप को झुंझझुना बोलते हैं लेकिन भाजपा ने इस झुनझुने को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है।
Comments
English summary
Akhilesh yadav address a rally in Balrampur takes on BJP. He says BJP calls our laptop Jhunjhuna but they have included it in their manifesto.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X