उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिजनौर में अखिलेश बोले भाजपा ने कालेधन के नाम पर गुमराह किया

बिजनौर में अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर बोला हमला, बोले नोटबंदी करके किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है, जनता सबक सिखाएगी।

By Ankur
Google Oneindia News

बिजनौर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजनौर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को बैंकों की लाइन में लगा दिया, भाजपा वालों ने सारे पैसे बैंक में जमा करा दिए। मैं कहना चाहता हूं कि कोई पैसा काला-या सफेद नहीं होता है, जिस लेन-देन पर टैक्स नहीं दिया जाता है वह कालाधन होता है। लेकिन भाजपा वालों ने कालाधन के नाम पर लोगों को गुमराह किया है। किसानों के सामने मुश्किल खड़ी की, बुआई के समय नोटबंदी करके किसानों की रीढ़ तोड़ने का काम किया, उनका बहुत नुकसान हुआ। अखिलेश यादव ने कहा कि जनता भाजपा को सबक सिखाएगी, नोटबंदी के चलते लोगों की शादी टूट गई। उन्होंने कहा कि ये लोग कहते हैं कि मोबाइल फोन से लेन-देन करिए, बताइए कि बुजुर्ग मोबाइल फोन से कैसे लेन-देन करेगा, लेकिन हम समाजवादी लोगों की मदद करना चाहते हैं।

akhilesh yadav

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सर्वे में सामने आई बात बिजली और नौकरी है बड़ा मुद्दा, पर्यावरण की भी चिंता

अखिलेश के भाषण के मुख्य अंश

  • अगर हम जीते तो नेताजी की सम्मान बढ़ेगा
  • अगर सबसे ज्यादा कोई अगर खुश होगा तो वह आपके और हमारे नेताजी होंगे।
  • राजनीति का रास्ता बड़ा टेढ़ा-मेढ़ा होता है, लेकिन मैंने काम करना सीख लिया है।
  • साढ़े चार साल में सबकुछ सीख लिया है
  • कोई गलती हो किसी से उसे माफ कर देना, अगर कोई बात गड़बड़ हो गई तो हमारा नुकसान हो जाएगा।
  • हम आने वाली पीढ़ियों के लिए शानदार मेडिकल कॉलेज बनाना चाहते है।
  • कह रहे है कि आंधी चल रही है, लेकिन हमे तो हवा भी नहीं दिख रही है।
  • भाजपा वाले इतना परेशान हैं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है।
  • आने वाले समय में हमने तय किया है कि एक लीटर घी और मिल्क पावडर देने का काम करेंगे।
  • हम आपके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, किसान, बुजुर्ग, माताएं, बहनों के लिए काम करना चाहते है।
  • आपसे काम करने को कह कौन रहा है, पूरा पैसा पत्थरों में लगा दिया है।
  • पत्थरवाली सरकार की नेता कह रही हैं कि अब हम स्मारक नहीं बनाएंगे अब काम करेंगे।
  • हाथी वाली पार्टी पता नहीं कितनी नगदी ले लेती है।
  • शहरों में हम लोग 24 घंटे बिजली दे रहे हैं, गांव में भी 14 घंटे बिजली पहुंचा रहे हैं।
  • यह दौड़ने वाली साइकिल है, इसे अपना साथ देना
  • आपको सहयोग से और उपर वाले की दुआ से साइकिल मिल गई
  • ये चुनाव हमारा है, बड़ी मुश्किल से साइकिल बची है, आप जानते हो कैसे साइकिल बचा पाए
  • योगा सिखा रहे थे फिर कारोबार बदल लिया, अनाज, फल और ना जाने क्या क्या बेचना शुरु कर दिया।
  • हमने बाबा रामदेव को भी प्रदेश में जमीन दी।
Comments
English summary
Akhilesh Yadav address an election rally says BJP has misguided people. He says BJP has done huge loss to farmers by demonetisation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X