उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मंत्री के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे भाई के हत्यारे, योगी को बहन ने न्याय के लिए खून से लिखी चिट्ठी

रविंद्र नेटवर्किंग कंपनी 'ईबिज डॉट काम' में काम कर रहा था। इसी दरमियान वो फतेहपुर निवासी पंकज चौहान व उसकी बहन अंजुमन के टच में आया और नजदीकी बढ़ी तो उनके घर भी आने-जाने लगा।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक युवती ने खून से लिखी चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में युवती ने अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की है और हत्यारों को सफेदपोश के संरक्षण का हवाला दिया है। युवती ने चिट्ठी में लिखा है की अगर उसके भाई के हत्यारों को सजा और उसे न्याय नहीं मिला तो वो आत्मदाह कर लेगी। मामला सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पैतृक नगर कौशांबी का है। मीनू यादव नाम की युवती ने सीएम योगी को भेजे खूनी खत में राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीना ने खत में लिखा है की मंत्री के संरक्षण के चलते उसके भाई रवींद्र के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।

9 मार्च को रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

9 मार्च को रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

कौशांबी के तेलीपूरा गांव के रविंद्र का क्षत-विक्षत शव 9 मार्च को बिंदकी रेलवे ट्रैक पर मिला था। पुलिस ने रविंद्र का नग्न शव टुकड़ों में बरामद किया था और अज्ञात में ही पोस्टमॉर्टम कराया था। बाद में रविंद्र की खोज करते हुए परिजन थाने पहुंचे तो फोटोग्राफ से रविंद्र की पहचान हुई।

प्यार में गवां बैठा जान

प्यार में गवां बैठा जान

बहन मीनू यादव ने बताया की रविंद्र नेटवर्किंग कंपनी 'ईबिज डॉट काम' में काम कर रहा था। इसी दरमियान वो फतेहपुर निवासी पंकज चौहान व उसकी बहन अंजुमन के टच में आया और नजदीकी बढ़ी तो उनके घर भी आने-जाने लगा। रविंद्र व अंजुमन की दोस्ती प्यार में बदली तो पंकज को ये बात नागवार गुजरी। पंकज ने इसके लिए दोनों को फटकारा भी था तो प्यार के चक्कर में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।

8 मार्च को बुलाया था घर

8 मार्च को बुलाया था घर

पंकज ने फोन करके रविंद्र को घर बुलाया तो 8 मार्च को वो ट्रेन से फतेहपुर चला गया। फतेहपुर जाते समय ट्रेन से ही रविंद्र ने आखिरी बार अपनी फोटो व्हॉट्सएप से भेजी थी। उसके कुछ घंटे बाद उसका फोन स्विचऑफ हो गया।

दर्ज कराया मुकदमा

मामले में रविंद्र के पिता शिव प्रताप ने कल्यानपुर थाने में पंकज सिंह चौहान और अंजुमन सिंह के खिलाफ हत्या व शव ठिकाने लगाने का मुकदमा दर्ज कराया। मामले में पुलिस का कहना है की जांच चल रही है। दोनों में प्रेम संबंध की पुष्टि नहीं हुई है। मंत्री पर आरोप गलत है। रविंद्र यादव की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी। वहां से चाकू, कपड़े व चप्पल भी मिला था लेकिन रविंद्र का मोबाइल गायब है।

बहन ने की अब सीएम से गुहार

बहन ने की अब सीएम से गुहार

मीनू यादव ने अपने खत में भाई का मोबाइल अभियुक्तों के गांव में ही बरामद होने का दावा करते हुए कहा है की यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वो आत्मदाह कर लेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी योगी सरकार की होगी।

Read more: योगीराज: भगवान श्री कृष्ण की नगरी में युवाओं पर चढ़ा 'रंग दे तू मोहे गेरुआ...'Read more: योगीराज: भगवान श्री कृष्ण की नगरी में युवाओं पर चढ़ा 'रंग दे तू मोहे गेरुआ...'

English summary
A Sister wrote a letter to Yogi Adityanath for justice his brother Murderer protected by a minister
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X