उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में मोदी की 'सुनामी' में बचे ये 7 कांग्रेसी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अदिति सिंह
FACEBOOK
अदिति सिंह

उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के गठन के समय कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली कांग्रेस के 28 विधायक थे.

17वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाई. पार्टी ने प्रचार अभियान की शुरुआत में उम्मीदें तो बंधाई पर नतीजे उम्मीदों के उलट रहे.

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ हुए चुनावी गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से 105 सीटें आई थीं जिन पर पार्टी ने चुनाव लड़ा.

लेकिन यूपी विधानसभा में पार्टी का नाम लेने के लिए केवल सात लोग ही चुनाव जीत पाए.

वो दिग्गज जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा

भाजपा की जीत का मतलब क्या निकालें मुसलमान?

राकेश सिंह
FACEBOOK
राकेश सिंह

पारंपरिक रूप से कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली और अमेठी के इलाके में गांधी परिवार अपनी साख बचाने में नाकाम रहा.

इस इलाके में कांग्रेस सिर्फ रायबरेली और हरचंदपुर की सीटें बचा सकी.

पांच बार के विधायक रहे धाकड़ नेता अखिलेश सिंह की बेटी अदिति​ सिंह ने अपने पहले ही चुनाव में जीत दर्ज की है.

रायबरेली में उनकी जीत के अंतर का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीएसपी के शाहबाज़ ख़ान 89 हज़ार वोटों से पीछे रह गए.

यूपी-उत्तराखंड में बीजेपी, पंजाब में कांग्रेस

कार्टून: चुनाव के बाद चुनाव चिन्ह

अराधना मिश्रा
TWITTER
अराधना मिश्रा

अदिति सिंह की कड़ी में ही अराधना मिश्रा मोना का भी नाम आता है. वे भी विरासत की लड़ाई लड़ रही थीं.

रामपुर खास सीट से जीतीं अराधना मिश्रा मोना के पिता प्रमोद तिवारी कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं.

2012 में राज्यसभा के लिए चुने जाने से पहले तक प्रमोद तिवारी रामपुर खास सीट से लगातार नौ बार जीत चुके हैं.

अराधना ने इस सीट पर 2014 में पहली बार जीत दर्ज की थी.

मोदी ने 2019 की दौड़ में बाकियों को पछाड़ दिया?

"खिसियानी बहनजी ईवीएम नोचे."

मसूद अख़्तर
FACEBOOK
मसूद अख़्तर

रायबरेली की ही एक और सीट हरचंदपुर में कांग्रेस के राकेश सिंह ने बीजेपी की कंचन लोधी को हराया.

हरचंदपुर सीट पर राकेश सिंह के प्रचार के लिए आरजेडी नेता लालू यादव भी रायबरेली आए थे.

हरचंदपुर की सीट पर सपा के विधायक थे पर गठबंधन के समझौते में ये सीट कांग्रेस के खाते में गई और सुरेंद्र विक्रम सिंह का टिकट कट गया.

भाजपा की जीत पर क्या बोले मुसलमान ?

'यूपी में मायावती के पास ये आख़िरी मौका था!'

नरेश सैनी
FACEBOOK
नरेश सैनी

राजनीतिक रूप से संवेदनशील कहे जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की बेहट सीट पर कांग्रेस के नरेश सैनी ने जीत दर्ज की है.

नरेश सैनी ने बीजेपी और बसपा के उम्मीदवारों को एक तिकोने मुकाबले में 26 हज़ार वोटों से हराया.

पिछली बार सैनी मामूली अंतर से विधानसभा पहुंचने से चूक गए थे.

इस सीट पर बसपा और बीजेपी 71 हज़ार वोट पाकर लगभग बराबरी पर रही और बाज़ी गठबंधन के पक्ष में चली गई.

'अखिलेश-मायावती ने भी भाजपा को वोट दिया'

उत्तर प्रदेश में कौन होगा बीजेपी का सीएम?

सुहैल अख्तर अंसारी
FACEBOOK
सुहैल अख्तर अंसारी

सहारनपुर देहात की सीट से चुनाव जीतने वाले मसूद अख़्तर का कभी कांग्रेस तो कभी बीएसपी से साथ बना रहा.

कांग्रेस से बीएसपी होते हुए पिछले साल ही उनकी घर वापसी हुई थी.

कानपुर कैंट की सीट पर चुनावी पंडितों की ख़ास नजर थी. इस सीट पर गठबंधन की दोनों पार्टियां सपा और कांग्रेस एक-दूसरे से मुक़ाबला कर रही थीं.

बाज़ी कांग्रेस प्रत्याशी सुहैल अख़्तर अंसारी के पक्ष में गई. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को तकरीबन दस हज़ार वोटों से हराया.

समाजवादी पार्टी के मोहम्मद हसन रूमी चौथे स्थान पर रहे.

'अखिलेश: चुनाव से पहले हाथ, बाद में हाथी'

अजय कुमार लल्लू
FACEBOOK
अजय कुमार लल्लू

तमकुहीराज के कांग्रेस विधायक अजय कुमार उर्फ लल्लू को कभी यूपी का सबसे गरीब विधायक करार दिया गया था.

उनके बैंक खाते में भले ही ज्यादा पैसा न हो लेकिन दर्ज आपराधिक मुकदमों के लिहाज से वे 'रईस' कहे जा सकते हैं।

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
7 congress candidate who won in 2017 assembly election
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X