उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीजेपी नेता के तीन लड़कों सहित 6 भतीजे डूबे, एक की मौत एक लापता

जब ललित को बाहर निकला गया तो ललित की हल्की सांसे चल रही थी। पुलिस जीप में ललित को लटेकार अस्पताल में जा रही थी तभी रास्ते में ही ललित ने दम तोड़ दिया।

Google Oneindia News

बुलंदशहर। गंगा स्नान करने पहुंचे खुर्जा के बीजेपी नेता के तीन लडकों सहित 6 भतीजे डूब गए। लोगों ने युवकों को डूबते हुए देखा तो गोताखोरों की मदद से चार युवकों को बचा लिया। जबकि दो युवक लापता हो गए। काफी देर की खोजबीन के बाद गोताखोरों ने एक युवक को ढूंढ लिया। युवक की सांसे चल रही थी, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। बता दें कि लापता युवक रोहित की तलाश अभी जारी है। सूचना मिलने पर बीजेपी नेता अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

बीजेपी नेता के तीन लड़कों सहित 6 भतीजे डूबे, एक की मौत एक लापता

रविवार 26 मार्च को खुर्जा निवासी बीजेपी नेता भगवानदास सिंघल के पुत्र लवकेश, मधुर और नितेश अपने चाचा लक्ष्मी नारायण के पुत्र मोहित और रोहित व कंछीमल सिंघल के पुत्र ललित के साथ अनूपशहर में गंगा स्नान करने के लिए आए थे। रविवार की सुबह गंगा के उत्तरी किनारे बबस्टर घाट पर छहों भाई स्नान कर रहे थे। तभी कंछीमल का पुत्र ललित तेज भाव वाले गहरे जल में डूबने लगा। ललित को डूबता हुआ देखकर पांचों भाई भी गहरे जल में उतर गए। गहरा जल और तेज भाव होने का कारण 6 भाई गहरे जल में डूबने लगे। 6 युवकों को डूबता हुआ देखकर थोड़ी दूर पर खडे मोटरबोट चालक हरिओम शर्मा मौके पर पहुंच गए।

BJP नेता के तीन लड़कों सहित 6 भतीजे डूबे, एक की मौत एक लापता

हरिओम शर्मा ने बांस की सहायता से तीन युवकों को गहरे पानी में से बाहर निकाल लिया और अपनी मोटर मोटर बोट पर चढ़ा लिया। हरिओम शर्मा ने एक युवक का हाथ पकड़ कर बाहर निकाल लिया लेकिन लक्ष्मी नारायण के पुत्र रोहित और कंछीपल का पुत्र ललित गहरे पानी में लापता हो गए। 6 युवकों के डूबने की सूचना अनूपशहर के एसडीएम, सीओ व नगर पालिका को दी गई। सूचना पर पहुंची नगर पालिका के गोताखोरों की मदद से बचाव कार्यशुरू कर दिया गया। मौके पर अनूपशहर एसडीएम और सीओ भी पहुंच गए।

BJP नेता के तीन लड़कों सहित 6 भतीजे डूबे

काफी देर तक तलाश करने के बाद गोताखोरों ने ललित को ढूंढ लिया और उसे बाहर निकला। बता दें कि जब ललित को बाहर निकला गया तो ललित की हल्की सांसे चल रही थी। पुलिस जीप में ललित को लटेकार अस्पताल में जा रही थी तभी रास्ते में ही ललित ने दम तोड़ दिया। दूसरा भतीजा रोहित अभी लापता है जिसकी तलाश में नगरपालिका के गोताखोर जुटे हुए हैं। ललित की मौत और रोहित के लापता होने की सूचना पर बीजेपी नेता भगवानदास सिंघल अपने परिजन के साथ मौके पर पहुंच गए। ललित का शव देखकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

Comments
English summary
6 Nephews drowned in Ganga including 3 boys of BJP leader in Bulandshahar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X