उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बसपा नेता मर्डर केस: मेरठ से परिवार के 3 और सदस्यों की मिली लाश

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बीस मई को बसपा नेता मुनव्वर हसन का हत्या के बाद इस केस में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं।

Google Oneindia News

मेरठ। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 20 मई को बसपा नेता मुनव्वर हसन की हत्या के बाद इस केस में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने जब हत्या के मुख्य आरोपी बंटी को तो उसने बताया कि उसने न सिर्फ मुनव्वर हसन की हत्या की बल्कि उनकी पत्नी और दोनों बेटियों समेत पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया है। बंटी ने बताया कि किसी को शक न हो इसलिए उसने सभी के शवों को अलग-अलग जगह दफना दिया। बंटी ने पुलिस से पूछताछ में बताया था कि उसने मुनव्वर हसन की हत्या करने के बाद उसने उनकी पत्नी सोनिया और दोनों बेटी आर्शी और आरजू की भी हत्या की। हत्या करने के बाद वो इनके शवों को मेरठ जिले के दौराला इलाके के पास बहने वाली काली नदी में दफना दिया। बंटी के इस कबूलनामे के बाद दिल्ली पुलिस ने मेरठ पुलिस के साथ मिलकर उसके बताए गए जगहों पर जाकर मुनव्वर हसन के परिवार के बाकि सदस्यों के शव को बरामद किया।

क्यों हुई थी हत्या?

क्यों हुई थी हत्या?

दरअसल, दिल्ली के बुराड़ी निवासी मुन्नवर हसन ने सहारनपुर निवासी सोनिया उर्फ इशरत से प्रेम विवाह किया था। मुनव्वर गाजियाबाद के राजनगर इलाके में रहने वाले साहिब सैफी उर्फ बंटी के साथ प्रापर्टी का काम करता था। कुछ समय पूर्व मुन्नवर रेप के एक मामले में जेल चला गया। इसी दौरान बंटी ने उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश रच डाली। एक योजना के तहत बंटी ने मुन्नवर के दोनों बेटों को अपने पास बुलाकर उनका कत्ल कर दिया और उन्हें बुराड़ी स्थित एक परिचित के घर में दफना दिया। इसके बाद बंटी ने बीते 23 अप्रैल को सोनिया और उसकी दोनों पुत्रियों अर्शी और आरजू को मुन्नवर से मिलाने के बहाने सहारनपुर स्थित सोनिया के मायके से लेकर चला। रास्ते में बंटी ने मेरठ के समौली निवासी अपने साथी जुल्फिकार और जावेद के साथ दौराला क्षेत्र में सोनिया और उसकी पुत्रियों अर्शी व आरजू की गोली मारकर हत्या कर दी और शवों को जावेद के भाई वाहिद की मदद से अख्तयारपुर में काली नदी के किनारे गड्ढा में दफना दिया। उधर, अपनी पत्नी के लापता होने के बाद मुन्नवर बेचैन हो गया। जिसके बाद बंटी ने हमदर्दी दिखाते हुए अपने पार्टनर मुन्नवर को पेरोल पर रिहा कराया और उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बंटी ने पुलिस को गुमराह करते हुए मुन्नवर की हत्या का आरोप अज्ञात हत्यारों पर लगाते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन दिल्ली पुलिस शुरू से ही इस मामले में बंटी पर नजर रखे हुए थी। दिल्ली पुलिस ने मेरठ के समौली गांव में छापा मारकर बंटी के साथी जुल्फिकार और जावेद को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया। ये भी पढ़ें- पहले बाप ने किया बलात्कार फिर दादी ने गला दबाकर की हत्या

पुलिस ने यूं बरामद किया शव

पुलिस ने यूं बरामद किया शव

ये भी पढ़ें- छत पर सोई थी साली, जीजा ने कर दिया रेप

भीड़ ने लगाए 'मार दो, मार दो' के नारे

भीड़ ने लगाए 'मार दो, मार दो' के नारे

<strong>ये भी पढ़ें- 'मैं चाचा के बच्चे की मां बनने वाली हूं, उनके प्यार में दुनिया छोड़ सकती हूं'</strong>ये भी पढ़ें- 'मैं चाचा के बच्चे की मां बनने वाली हूं, उनके प्यार में दुनिया छोड़ सकती हूं'

Comments
English summary
3 more bodies recovered in bsp leader murder case meerut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X