उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: तीसरे चरण में 250 करोड़पति और 110 आपराधिक छवि के उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मद्देनजर उम्मीदवारों की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें 96 महिला उम्मीदवार भी शामिल है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान संपन्न कराया गया। इसके बाद तीसरे चरण के मतदान के लिए उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट आई, जिसमें बताया गया कि कुल 826 उम्मीदवारों में से 250 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

यूपी: तीसरे चरण में 250 करोड़पति और 110 आपराधिक छवि के उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में

ADR ने 826 उम्मीदवारों में से 813 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के आधार पर कहा गया है कि इस चरण में 105 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं, इसमें 6 राष्ट्रीय ,7 राज्य , 92 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल और 225 निर्दलीय कैंडिडेट शामिल शामिल है जो तीसरे चरण के चुनाव मैदान में हैं।

31 फीसदी हैं करोड़पति

रिपोर्ट के अनुसार 813 उम्मीदवारों में से 250 उम्मीदवार (31 फीसदी) करोड़पति हैं। इसमें 56 बसपा, 61 भाजपा, 51 सपा और 7 कांग्रेस, 13राष्ट्रीय लोकदल और 24 निर्दलीय उम्मीदवार करोड़पति हैं। ये वो उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से ऊपर है।

तीसरे चरण के मतदान में जो 3 सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार हैं, उनमें सपा के अनूप कुमार गुप्ता ( 42 करोड़ रुपए), कांग्रेस के अजय कपूर (31 करोड़ रुपए), और तीसरी उम्मीदवार है, सपा से ही सीमा सचान (29 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

110 के खिलाफ है ये मामले दर्ज

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 813 में से 110 कैंडिडेट ऐसे हैं जिन पर महिलाओ के खिलाफ अपराध, हत्या और अपहरण सरीखे मामले दर्ज हैं। बतौर पार्टी देखें तो BJP से 21,BSP से 21, रालोद से 5, सपा से 13, कांग्रेस से 5 और 13 निर्दलीय उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज है।

रिपोर्ट के मुताबिक 320 उम्मीवारों ने पांचवी से बारहवीं तक शैक्षणिक योग्यता की घोषणा की है वहीं 418 ने खुद को ग्रेजुएट बताया है। 43 उम्मीदवारों ने खुद को बस साक्षर बताया है वहीं 10 ने खुद को निरक्षर घोषित किया है। तीसरे चरण में 96 महिलाएं भी चुनावी मैदान में हैं। बता दें तीसरे चरण का चुनाव 19 फरवरी को है। ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार वीके शशिकला, कब करेंगी आत्‍मसमर्पण

Comments
English summary
250 crorepatis, 110 with criminal cases in UP 3rd phase polls, up assembly election 2017
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X