उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वरुण गांधी और सुषमा स्वराज के प्रयास से आजाद हुए दो युवक

सऊदी अरब में फंसे सुल्तानपुर जिले के दो मजदूरों शुक्रवार घर वापस आ गए। इन युवकों को रियाद शहर में बंधक बना कर प्रताड़ित किया जा रहा था।

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। सऊदी अरब में फंसे सुल्तानपुर जिले के दो मजदूरों शुक्रवार घर वापस आ गए। इन युवकों को रियाद शहर में बंधक बना कर प्रताड़ित किया जा रहा था। सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों के बाद इन दोनों शख्सों को वहां से सुरक्षित निकाला गया।

पासपोर्ट छीन लिया गया

पासपोर्ट छीन लिया गया

गौरतलब रहे कि जिले के कुड़वार थाना के ग्राम कटांवा के रहने वाले संदीप कुमार मिश्र और बृजेश मौर्या मैकेनिकल कार्य के लिए 5 फरवरी 2017 को सउदी अरब स्थित रियाद गये लेकिन। रियाद में दोनों से मैकेनिकल कार्य के बजाय ईंट-गारा ढोने का कार्य लिया जाने लगा। विरोध करने पर कफील ने युवकों को मारपीट कर मोबाइल फोन, पासपोर्ट आदि भी छीन लिया और जबरदस्ती मजदूरी कराने लगा। कफील दोनों युवकों को मजदूरी भी नहीं देता था। दोनों युवक विवशता में मजदूरी करने लगे। इस दौरान युवकों ने अपने साथ हो रहे अत्याचार की सूचना किसी तरह परिजनों को दी। रियाद में बच्चों के बंधक बनाये जाने की सूचना पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

वरुण गांधी ने 8 मई को लिखा था पत्र

वरुण गांधी ने 8 मई को लिखा था पत्र

इसके बाद परिजन बच्चों की घर वापसी के लिए 8 मई 2017 को सांसद वरुण गांधी के कार्यालय पहुंचे और कार्यालय प्रभारी दयाराम अटल को समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद वरुण गांधी ने 8 मई को पत्रांक संख्या वी.जी.पी.सु./4820 एवं वी.जी.पी.सु./ 4821 के माध्यम से विदेश मंत्री को दोनों युवकों के साथ रियाद में हो रहे अत्याचार के सम्बन्ध में अवगत कराया।

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दर्ज किया गया था मामला

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दर्ज किया गया था मामला

वरुण गांधी दोनों बच्चों की स्वदेश वापसी के लिए विदेश मंत्री के बराबर सम्पर्क में बने रहे। वरुण गांधी के प्रयास पर मामले को न सिर्फ विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दर्ज किया गया बल्कि युवकों के सम्बन्ध में जांच भी शुरू हो गई। वरुण गांधी का सद्प्रयास एवं विदेश मंत्री की सक्रियता का ही यह परिणाम है कि संदीप मिश्रा एवं बृजेश मौर्या को न सिर्फ कफील की प्रताड़ना से मुक्ति मिली बल्कि दोनों युवकों की स्वदेश वापसी भी हो गई। दोनों युवकों के सकुशल घर पहुंचने पर परिजनों ने ही नहीं बल्कि सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने भी सांसद वरुण गांधी एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सराहना कर उन्हें धन्यवाद दिया।

Comments
English summary
2 men made hostage in saudi arrabia, sushma swaraj and varun gandhi came to rescue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X