क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक देश की GDP के बराबर पहुंची अंबानी की दौलत

मुकेश अंबानी लगातार नौंवे साल भी सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा हासिल करने में सफल हुए हैं। उनकी आय अब 22.7 अरब डॉलर यानि 1,52,090 करोड़ रुपए हो गई है। जोकि एस्टोनिया की जीडीपी के बराबर है।

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। किसी देश की जीडीपी वहां के लाखों करोड़ो लोगों की कुल आय और व्यापार पर निर्भर करती है और यह उस देश की प्रगति का परिचायक होती है, लेकिन भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी की अकेले की कुल आय एस्टोनिया की जीडीपी के बराबर पहुंच गई है।

जान बचाने के लिए गर्लफ्रेंड्स और पत्‍नियों की सलवार-कमीज पहन भाग रहे हैं ISIS के आतंकी जान बचाने के लिए गर्लफ्रेंड्स और पत्‍नियों की सलवार-कमीज पहन भाग रहे हैं ISIS के आतंकी

मुकेश अंबानी की संपत्ति 152090 करोड़ रुपए

मुकेश अंबानी की संपत्ति 152090 करोड़ रुपए

मुकेश अंबानी लगातार नौंवे साल भी सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा हासिल करने में सफल हुए हैं। उनकी आय अब 22.7 अरब डॉलर यानि 1,52,090 करोड़ रुपए हो गई है। जोकि एस्टोनिया की जीडीपी के बराबर है।

अजीज प्रेमजी की संपत्ति मोजांबिक की जीडीपी से भी अधिक

अजीज प्रेमजी की संपत्ति मोजांबिक की जीडीपी से भी अधिक

फोर्ब्स ने भारत के 100 सबसे अमीर आदमियों की सूचि जारी करते हुए यह बयान दिया है। इस सूचि में विप्रो के अजीज प्रेमजी भी आते हैं जिनकी कुल संपत्ति 15 अरब डॉलर यानि 100500 करोड़ रुपए है, वह देश में चौथे सबसे अमीर व्यक्ति है। यह संपत्ति मोजांबिक की जीडीपी 14.7 अरब डॉलर से भी अधिक है।

दिलीप सांघवी दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

दिलीप सांघवी दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

देश में दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति दिलीप सांघवी हैं जिनकी आय 16.9 अरब डॉलर है। हिंदुजा परिवार की कुल संपत्ति 15.2 अरब डॉलर है और यह देश के तीसरा सबसे अधिक अमीर परिवार है। वहीं पालोनजी मिस्त्री पाचवे स्थान पर हैं उनकी कुल आय 13.90 अरब डॉलर है।

रियो के खर्च से 18 गुना अधिक संपत्ति शीर्ष 5 अमीरों की

रियो के खर्च से 18 गुना अधिक संपत्ति शीर्ष 5 अमीरों की

फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार देश के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की कुल आय 83.7 अरब डॉलर है। यह रकम मंगलयान की लागत से भी ज्यादा है। यही नहीं रियो ओलंपिक में आए खर्च से 18 गुना अधिक है।

10 गुना बढ़ी है अमीरों की दौलत

10 गुना बढ़ी है अमीरों की दौलत


आंकड़ों के मुताबिक इन 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की दौलत में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह अब 381 अरब डॉलर हो गई है। जोकि 2015 में 345 अरब डॉलर थी।

आचार्य बालकृष्ण भी हैं लिस्ट में

आचार्य बालकृष्ण भी हैं लिस्ट में


फोर्ब्स की लिस्ट की जो खास बात है वह यह कि इस लिस्ट से फ्लिपकार्ट के सचिन और बिन्नी बंसल बाहर हो गए हैं, जबकि आचार्य बालकृष्ण इस सूचि में शामिल हो गए हैं।

Comments
English summary
Mukesh Ambani becomes richest man of India for ninth time says forbes list. Acharya Balkrishan also among the richest man.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X