श्रीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बारामूला में नागरिकों को ढाल बनाकर हमला कर रहे थे आतंकी, अंधेरे की वजह से भागे

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर स्थित बारामुला में सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हमला जम्मू और कश्मीर स्थित जिला बारामूला स्थित 46वीं राष्ट्रीय रायफल्स और बीएसएफ के बेस कैंप पर हुआ है। पढ़ें पल-पल की अपडेट।

indian army
बारामुला हमले पर क्या बोले एसएसपी

एसएसपी इम्तियाज हुसैन ने बताया कि आतंकियों ने आम नागरिकों को ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया था, जिसके चलते सेना को उन पर जवाबी कार्रवाई करने में काफी दिक्कत हुई। यही कारण है कि आतंकी भागने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग होती रही।

नीतीश कटारा हत्या केस में विकास और विशाल को 25 साल की जेलनीतीश कटारा हत्या केस में विकास और विशाल को 25 साल की जेल

कोई भी आतंकी कैंप में घुसने में कामयाब नहीं हो पाया। सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकी भागने में कामयाब हो सके, क्योंकि अधेंरा काफी अधिक था और सेना इस डर से जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकी कि कहीं किसी नागरिक को गोली न लग जाए।

  • केन्द्रीय राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि बारामुला हमला काफी दुखद है, लेकिन हमारी सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
  • पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ के शाहपुर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है।
  • हमले में मारे गए बीएसएफ जवान नितिन उत्तर प्रदेश के इटावा के थे, जिनकी उम्र 24 साल थी।
  • जम्मू कश्मीर के बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल विकास चन्द्र ने बताया कि आतंकियों ने कैंप में घुसने की कोशिश की, लेकिन हमारे सुरक्षा बल ने उन्हें खदेड़ दिया। उन्होंने बताया कि अभी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
  • बीएसएफ का जो जवान इस हमले में घायल हुआ था, अब वह खतरे से बाहर है। फिलहाल उसे आरआर कैंप अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार स्थिति काबू में है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
  • सुरक्षा के हालात पर राजनाथ ने NSA अजीत डोवाल के साथ समीक्षा और चर्चा की।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंब ने डीजी बीएसएफ से घायल जवानों को अच्छी मेडिकल सेवा सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।
  • राजनाथ सिंह ने देर रात हुए हमले में BSF की 40वीं बटालियन के जवान नितिन की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।
  • टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार 1 आतंकी के बीएसएपफ कैंप में छिपे होने की आशंका है।
  • ट्रैफिक को घटना स्थल से दूर ख्वाजाबाद में ही रोक दिया गया है।
  • सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है।

देर रात तक के अपडेट्स

  • हमला किस आतंकी संगठन ने किया इसकी जानकारी भी तक नहीं।
  • सूत्रों के अनुसार एक कमरे में दो आतंकी छिपे हैं। सेना ने दोनों को घेर लिया है।
  • शहीद जवान नितिन के साथी पुलविंदर के पैर में गोली लगी है। उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
  • BSF ने एक जवान के शहीद होने की पुष्टि कर दी है। शहीद जवान का नाम नितिन है और वो फोर्स में कॉन्सटेबल थे।
  • टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन स्थगित कर दिया है। तलाशी अभियान सुबह फिर से शुरू होगा।
  • बीएसएफ के डीजी ने जानकारी दी है कि हमले में जवान शहीद नहीं हुआ है। उनकी हालात नाजुक है।
  • सेना ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।
  • सेना के अनुसार हालात काबू में कर लिया गया है। तलाशी अभियान जारी।
  • आतंकी झेलम नदी की ओर से आए थे।
  • घायल सैन्यकर्मियों को ले जाया जा रहा है अस्पताल। इलाके को घेरा गया।
  • 3 ओर से हुआ है आतंकी हमला।
  • गोलीबारी रुक चुकी है लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है।
  • बीएसएफ और राष्ट्रीय रायफल्स का बेस कैंप आस पास ही हैं।
  • टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकी रविवार (2 अक्टूबर) को शाम में ही शहर में दाखिल हुए थे।
  • आतंकी बेस कैंप के पास ही के स्टेडियम में छिपे हैं, जहां से रुक रुक कर फायरिंग हो रही है।
  • पहली बैरिकेटिंग पार कर गए थे आतंकी लेकिन मुख्य द्वार यानी गेट नंबर 2 पर नहीं पहुंचने दिया गया।
  • हमले का जवाब देने के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस के कमांडोज भी सेना के साथ मौजूद है।
  • दूसरी तरफ से रुक रुक कर हो रही है गोलाबारी।
  • इस हमले की जानकरी गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दे दी गई है।
  • बताया जा रहा है कि कैंप में आतंकियों के घुसने की कोशिश नाकाम कर दी गई है।
  • रिपोर्टस के मुताबिक हमले में सेना के 3 और बीएसएफ के 2 जवान घायल हुए हैं।
  • आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया फिर गोलीबारी शुरू की। हमले की पुष्टि सेना ने की है।
  • जानकारी के अनुसार 4 आतंकियों के दो समूहों ने हमला किया है।
  • सेना के साथ-साथ बीएसएफ के कैंप पर भी हमला हुआ है।
  • आतंकी गेट कैंप के गेट नंबर 2 से घुसने की कोशिश कर रहे थे।
  • समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आतंकी सेना के बेस कैंप तक नहीं पहुंच पाए। वो पास में ही एक पब्लिक पार्क के रास्ते घुसने की कोशिश कर रहे थे।
  • आशंका जताई जा रही है कि कैंप पर फिदायीन (आत्मघाती) हमला हुआ है। गोलीबारी रविवार (2 अक्टूबर) को रात 10.30 बजे से ही शुरू हुई।

घटना स्थल का वीडियो

वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट के दौरान पाक दर्शकों ने फेकें पत्थरवाघा बॉर्डर पर रिट्रीट के दौरान पाक दर्शकों ने फेकें पत्थर

पाक को नेपाल की सलाह, सार्क देश सुनिश्चित करें आतंकवाद के लिए न हो सरजमीं का इस्तेमालपाक को नेपाल की सलाह, सार्क देश सुनिश्चित करें आतंकवाद के लिए न हो सरजमीं का इस्तेमाल

वहीं इस आतंकी हमले के कुछ देर पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। बताया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाक ने गोलीबारी की थी।

Comments
English summary
Terrorist attack near 46RR army camp in Baramulla (J&K)
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X