तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
BBC Hindi

विंबलडन चैंपियन बोरिस बेकर दीवालिया हुए

49 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी को निजी बैंकरों की एक फ़र्म को भारी रकम चुकानी थी और अदालत ने पाया कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण नहीं हैं कि वो ये राशि चुका पाएँगे.

By Bbc Hindi

तीन बार के विंबलडन टेनिस विजेता बोरिस बेकर को लंदन की एक अदालत ने दीवालिया घोषित कर दिया है.

49 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी को निजी बैंकरों की एक फ़र्म को भारी रकम चुकानी थी और अदालत ने पाया कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण नहीं हैं कि वो ये राशि चुका पाएँगे.

सुनवाई लंदन में हुई मगर उसमें बोरिस बेकर मौजूद नहीं थे.

बेकर फ़िलहाल एक कोच हैं और बीबीसी तथा दूसरी मीडिया कंपनियों के लिए टीवी पर विश्लेषण करते हैं.

अदालत की रजिस्ट्रार क्रिस्टीन डेरेट ने कहा कि वे बड़े "खेद" के साथ ये फ़ैसला कर रही हैं कि बेकर पैसा नहीं लौटा पाएँगे.

उन्होंने कहा,"मुझे याद है जब मैंने उनको सेंटर कोर्ट पर खेलते देखा था, और इससे शायद मेरी उम्र का भी पता चलता है."

बेकर: टेनिस स्टारडम के बाद जीवन में क्या...

मामला

बेकर के ख़िलाफ़ दीवालिएपन का आवेदन आर्बथनॉट लैथम नाम की कंपनी ने दो साल पहले दिए गए एक ऋण के सिलसिले में किया था.

इस बारे में बेकर ने एक बयान जारी कर कहा कि वे हैरान और निराश हैं कि इस कंपनी ने उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का फ़ैसला किया.

बेकर ने कहा, "ये फ़ैसला एक विवादित कर्ज़ के बारे में है जिसे मैं एक महीने के भीतर पूरा चुकाने वाला था".

उनके वकीलों ने अदालत से सुनवाई को 28 दिन तक टालने का आग्रह किया था. उनका कहना था कि मियोर्का में बेकर की संपत्ति का सौदा होने वाला है जिससे एक महीने के भीतर वे कर्ज़ लौटा पाएँगे.

मगर रजिस्ट्रार ने उनका अनुरोध अस्वीकार करते हुए कहा, "ये कोई आम बात नहीं है कि एक पेशेवर व्यक्ति अक्तूबर 2015 से कर्ज़ ना लौटा पा रहा हो. ये पुराना कर्ज़ है."


बेकर का टेनिस करियर

  • विंबलडन सिंगल्स विजेता - 1985, 1986 और 1989
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता - 1991 और 1996
  • अमरीकी ओपन विजेता - 1989
  • पश्चिम जर्मनी को डेविस कप जितवाया - 1988 और 1989

खेल जीवन से रिटायर होने के बाद बेकर कारोबार और मीडिया से जुड़े.

वे साथ ही 2013 से 2016 तक दुनिया के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच रहे.

वे इस साल भी 3 जुलाई से शुरु हो रही विंबलडन चैंपियनशिप में बीबीसी की कॉमेन्ट्री टीम का हिस्सा हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:17 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X