तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रो कबड्डी लीग 2017: नई टीम ने खरीदा सबसे महंगा खिलाड़ी, जानिए क्या है कीमत

पहली बार लीग में शामिल हो रही यूपी ने 93 लाख रुपए में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा है। पढ़िए कौन खिलाड़ी कितनें में बिका?

एक तरफ आईपीएल का खुमार लोगों के सिर से अभी उतरा भी नहीं है कि एक और जबरदस्त टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई। प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए नीलामी चल रही है। नीलामी के दूसरे दिन मंगलवार (23 मई) को तेलुगू टाइटंस टीम ने रेडर निलेश सालुंके को एक बार फिर अपने साथ जोड़ा है। टाइटंस ने निलेश से करार के लिए 49 लाख रुपए खर्च किए। वहीं प्रो-कबड्डी लीग में एक भी खिताब जीतने में नाकाम रही बंगाल वॉरियर्स ने पांचवे सीजन के लिए नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगाकर डिफेंडर सुरजीत सिंह को 73 लाख रुपये में खरीदा है। आपको बता दें कि डिफेंडर सुरजीत सिंह कबड्डी वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं। बंगाल की टीम सुरजीत को अपने साथ रख अपने डिफेंस को मजबूत करना चाहती है। इसके अलावा 48 मैच खेल चुके पुनेरी पल्टन के डिफेंडर रहे रविंदर पहल इस सीजन में बेंगलुरू बुल्स की टीम से खेलेंगे। बेंगलुरू ने रविंदर को 50 लाख रुपये में खरीदा है। इस सीजन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी नितिन तोमर को यूपी ने 93 लाख रुपए की भारी भरकम कीमत में खरीदा है। तोमर का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था। आपको बता दें कि यूपी की टीम पहली बार प्रो-कबड्डी लीग में हिस्सा ले रही है।

सबसे महंगे बिकने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी

सबसे महंगे बिकने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी

1 नितिन तोमर को पहली बार लीग में शामिल यूपी की टीम ने 93 लाख रुपए में खरीदा है।

2 रोहित कुमार को बेंगलुरू बुल्स ने 81 लाख रुपए में खरीदा है।

3 मंजीत चिल्लर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रुपए में खरीदा है।

4 सुजीत सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने 73 लाख रुपए में खरीदा है।

5 सल्वामनि के, जयपुर पिंक पैंथर्स ने इन्हें 73 लाख रुपए में खरीदा है।

सबसे महंगे बिकने वाले 5 विदेशी खिलाड़ी

सबसे महंगे बिकने वाले 5 विदेशी खिलाड़ी

1 ईरान के अबोजार मोहजर्मिघानी को गुजरात ने 50 लाख रुपए में खरीदा।

2 ईरान के ही अबोफजेल मगहोल्डो को दिल्ली ने 31 लाख रुपए में खरीदा।

3 ईरान के ही फरहाद रहिमी मिलघार्डन को तेलगू टाइटन्स ने 29 लाख रुपए में खरीदा।

4 थाईलैंड के खूमन थोंगखम को हरियाणा ने 20.4 लाख रुपए में खरीदा।

5 ईरान के हदी ओशटोरैक को यू मुंबा ने 18.6 लाख रुपए में खरीदा।

36 लाख में बिके सचिन, कांस्य पदक विजेता टीम के थे हिस्सा

36 लाख में बिके सचिन, कांस्य पदक विजेता टीम के थे हिस्सा

वहीं सचिन पहली बार लीग में हिस्सा ले रहे सचिन को गुजरात की टीम ने 36 लाख रुपए में खरीदा। आपको बता दें कि सचिन जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा प्रशांत कुमार राय को हरियाणा ने 21 लाख रुपए में खरीदा। दिल्ली ने 32 लाख रुपए में रोहित बारियाल को अपने साथ जोड़ा। मनिंदर सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने 45 लाख रुपए में खरीदा जबकि रोहित कुमार चौधरी को पुनेरी पल्टन ने 28.5 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा।

46 लाख रुपए में बिके धर्मराज चेरालाथन, राष्ट्रीय टीम का प्रमुख हिस्सा रह चुके हैं धर्मराज

46 लाख रुपए में बिके धर्मराज चेरालाथन, राष्ट्रीय टीम का प्रमुख हिस्सा रह चुके हैं धर्मराज

यू-मुंबा और बंगाल वॉरियर्स के लिए खेल चुके डिफेंडर विशाल मणे को इस सीजन के लिए पटना पाइरेट्स ने 36.5 लाख रुपये में खरीदा है। पटना ने इसके अलावा सचिन शिंगड़े को 42.5 लाख रुपये में खरीदा। पिछले दो सीजन में पटना पाइरेट्स के कप्तान के रूप में नजर आए धर्मराज चेरालाथन को पुनेरी पल्टन ने 46 लाख रुपये में खरीदा। वह पिछले साल विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के डिफेंडर और भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। पटना पाइरेट्स के डिफेंडर रहे खिलाड़ी बाजीराव होगडे को दबंग दिल्ली ने 44.50 लाख रुपए में खरीदा। मनीष को पटना ने 12 लाख रुपए और यू-मुंबा के डिफेंडर रहे विकास काले को गुजरात ने 12.6 लाख रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया।

ये रही अब तक बिके खिलाड़ियों की पूरी लिस्टः-

ये रही अब तक बिके खिलाड़ियों की पूरी लिस्टः-

तुषार पाटिल को 10 लाख रुपये में तमिलनाडु की टीम ने खरीदा।

पवन कुमार को गुजरात की टीम ने 13.8 लाख रुपये में खरीदा।

विकास खंडाला को हरियाणा की टीम ने 15.2 लाख रुपये में खरीदा।

उमेश महतारे को पुनेरी पल्टन ने 15 लाख रुपये में खरीदा।

सुनील कुमार को बेंगलुरू बुल्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा।

विजिन थंगदुराई को तमिलनाडु की टीम ने 10.2 लाख रुपये में खरीदा।

विराज विष्णु को दबंग दिल्ली ने 8 लाख रुपये में खरीदा।

प्रदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने 8.8 लाख रुपये में खरीदा।

संतोष को उत्तर प्रदेश की टीम ने 8 लाख रुपए में खरीदा।

राकेश कुमार को 11 लाख रुपए में हरियाणा ने खरीदा।

जीवा गोपाल को हरियाणा ने 20 लाख रुपये में खरीदा।

वीरेंद्र सिंह को पटना पाइरेट्स ने 12.2 लाख रुपये में खरीदा।

संदीप पटना की टीम ने 17.8 लाख रुपये में खरीदा।

नीलेश सालुंके को तेलुगू टाइटन्स ने 49 लाख रुपये में खरीदा।

गुरविंदर सिंह को हरियाणा ने 16.2 लाख रुपये में खरीदा।

वजीर सिंह ने टीम हरियाणा ने 44 लाख रुपये में खरीदा।

महेश गौड को टीम यूपी ने 15 लाख रुपये में खरीदा।

सोम्बिर को तमिलनाडु ने 12 लाख रुपये में खरीदा।

पाटिल आनंद को दबंग दिल्ली ने 20.5 लाख रुपये में खरीदा।

दीपक नारवाल को बंगाल वारियर्स ने 25.5 लाख रुपये में खरीदा।

सुरेंद्र सिंह को टीम यूपी ने 28.5 लाख रुपये में खरीदा।

रोहित बरियाल को दबंग दिल्ली ने 32 लाख रुपये में खरीदा।

प्रशांत कुमार राय को हरियाणा ने 21 लाख रुपये में खरीदा।

सचिन को गुजरात ने 36 लाख रुपये में खरीदा।

विकास को तेलुगू टाइटेनन्स ने 25 लाख रुपये में खरीदा।

रोहित कुमार चौधरी को तमिलनाडू की टीम ने 28.5 लाख रुपये में खरीदा।

मनिंदर सिंह को बंगाल वारियर्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा।

सूरज देसाई को दबंग दिल्ली ने 52.5 लाख रुपये में खरीदा।

सी. अरुण को तमिलनाडु ने 12.40 लाख रुपये में खरीदा।

सुनील को दबंग दिल्ली ने 21 लाख रुपये में खरीदा।

सुरेश कुमार को यू-मुंबा ने 30.5 लाख रुपये में खरीदा।

नवनीत गौतम को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 24 लाख रुपये में खरीदा।

सोमरवीर शेखर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 45.5 लाख रुपए में खरीदा।

नर्डेंद्र सिंह को बंगाल वारियर्स ने 12 लाख रुपय में खरीदा।

अमित सेन को पटना पाइरेट्स ने 16.6 लाख रुपये में खरीदा।

गुरविंदर सिंह को उत्तर प्रदेश ने 12 लाख रुपये में खरीदा।

विकास खले को गुजरात ने 12.6 लाख रुपये में खरीदा।

संकेत चव्हाण को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 24 लाख रुपये में खरीदा।

मनीष को पटना पाइरेट्स ने 12 लाख रुपये में खरीदा।

जयदीप सिंह को पटना पाइरेट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा।

बाजीराव होडगे को दबंग दिल्ली ने 44.5 लाख रुपये में खरीदा।

मनोज धुल को जयपुर पिंक पैंथर ने 21.5 लाख रुपये में खरीदा।

सी अरुण को तमिलनाडु ने 33 लाख रुपये में खरीदा।

सचिन कुमार को बेंगलुरु बुल्स ने 46 लाख रुपये में खरीदा।

विनोद कुमार को तेलुगू टाइटेनन्स ने 44.5 लाख रुपये में खरीदा।

रोहित कुमार को बेंगलुरु बुल्स ने 81 लाख रुपये में खरीदा।

महेंद्र गणेश राजपूत को गुजरात ने 25 लाख रुपये में खरीदा।

सेल्वमानी को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 73 लाख रुपये में खरीदा।

ऋषंक देवदगी को यूपी ने 45.5 लाख रुपये में खरीदा।

नितिन तोमर को यूपी ने 93 लाख रुपये में खरीदा। (सबसे महंगे खिलाड़ी)

सीपीओ सुरजीत सिंह को हरियाणा ने 42.5 लाख रुपये में खरीदा।

शबेर बप्पू को यू-मुंबा ने 45 लाख रुपये में खरीदा।

अजय को बेंगलूर बुल्स ने 48.5 लाख रुपये में खरीदा।

राजेश मंडल को 42 लाख रुपये में पुनेरी पल्टन ने खरीदा।

नितिन मदन को यू-मुंबा ने 28.50 लाख रुपये में खरीदा।

सुकेश हेगड़े को गुजरात ने 31.5 लाख रुपये में खरीदा।

कशिसिंग एडके को यू-मुम्बा ने 48 लाख रुपये में खरीदा।

मोनू गोयट को पटना ने 44.5 लाख रुपये में खरीदा।

जसवीर सिंह को जयपुर ने 51 लाख रुपये में खरीदा।

रवि दलाल को दबंग दिल्ली ने 20 लाख रुपये में खरीदा।

सोनू नारवाल को हरियाणा ने 21 लाख रुपये में खरीदा।

अमित हुड्डा को तमिलनाडु ने 63 लाख रुपये में खरीदा।

रोहित राणा को तेलुगू टाइटेनन्स ने 27.5 लाख रुपये में खरीदा।

मोहित छिमार को हरियाणा ने 46.5 लाख रुपये में खरीदा।

जीवा कुमार को यूपी ने 52 लाख रुपये में खरीदा।

नीलेश शिंदे को दबंग दिल्ली ने 35.5 लाख रुपये में खरीदा।

चेरलटन को पुनेरी पलटन ने 46 लाख रुपये में खरीदा।

जोगिंदर सिंह नरवाल को यू-मुम्ब ने 25 लाख रुपये में खरीदा।

रविंदर पहाड़ को 50 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

गिरीश मारुति को पुनेरी पालटन ने 33.50 लाख रुपये में खरीदा।

सुरजीत सिंह को बंगाल वारियर्स ने 73 लाख रुपये में खरीदा।

सचिन शिंगाडे को पटना ने 42.5 लाख रुपये में खरीदा।

अनिल कुमार को तमिलनाडु टीम ने 25.50 लाख रुपये में खरीदा।

विशाल माने को पटना ने 36.5 लाख रुपये में खरीदा।

राकेश कुमार को तेलुगू टाइटेनन्स ने 45 लाख रुपये में बेचा

रैन सिंह को बेंगलुरु बुल्स ने 47.5 लाख रुपये में खरीदा।

राजेश नारवाल को यूपी ने 69 लाख रुपये में खरीदा।

मनजीत चिल्लर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रुपये में खरीदा।

कुलदीप सिंह को यू-मुंबा ने 51.5 लाख रुपए में खरीदा।

संदीप नारवाल को पुनेरी पल्टन ने 66 लाख रुपये में खरीदा।

मोहम्मद मगधौलु को पटना ने 8 लाख रुपये में खरीदा।

डोंगई हांग को यू-मुंबा ने 20 लाख रुपये में खरीदा।

टोकमीत्सू कोनो को पुनेरी पालटन ने 8 लाख रुपये में खरीदा।

युंग कोनो को यू-मुंबा ने 8.1 लाख रुपये में खरीदा।

सुलेमे कबीर को यूपी ने 12.6 लाख रुपये में खरीदा।

खूमन थाओंगकम को हरियाणा ने 20.4 लाख रुपये में खरीदा।

अबूफजल को दबंग दिल्ली ने 31.8 लाख रुपये में खरीदा।

हाडी ओशटोरॉक को यू-मुंबई ने 18.6 लाख रुपये में खरीदा।

अबोज़र मोहाजर्मिघानी को 50 लाख के लिए टीम गुजरात ने खरीदा।

फरहाद रहीमी को 29 लाख रुपये में तेलुगू टाइटेनन्स ने खरीदा।

जियाउर रहमान को पुनेरी पलटन ने 16.6 लाख रुपये में खरीदा।

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:18 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X