तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्वकप प्वाइंट्स टेबल में नं. 1 बने रहने के लिये क्या करे टीम इंडिया

मेलबर्न। रविवार को जिस अंदाज में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रिका को हराया है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है। बॉलिंग, फिल्डिंग और बैटिंग हर जगह टीम इंडिया चुस्त-जुरूस्त नजर आयी। रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाच विश्व कप का 13वां मैच हुआ जिसमें भारत को 130 रनों से शानदार जीत मिली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप बी की अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल पर और मजबूत हो गई।

टेबल में टीम इंडिया चार अंकों के साथ +2.060 का नेट रन रेट बनाये हुए है। जाहिर है अपने मैचों में वेस्टइंडीज , जिंम्बाब्वे, दक्ष‍िण अफ्रीका, स्कॉटलैंड, और अफगानिस्तान भारत-यूएई के बीच होने वाले मैच से पहले मैच खेलेंगी। उनमें से वेस्टइंडीज, आयरलैंड, दक्ष‍िण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में से एक या दो टीम जीत दर्ज कर निश्च‍ित तौर पर 4 अंक पूरे कर भारत के बराबर खड़ी हो जायेंगी।

ऐसे में भारत को अपने अगले मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा करने पर ही वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रह सकती है। बात सिर्फ क्वार्टरफाइनल खेलने की नहीं यहां पर बात है बेहतरीन औसत से जीत दर्ज करने की, क्योंकि इससे सामने वाली टीम दबाव महसूस करने लगती हैं।

आईये डालते हैं उन 7 बातों पर जिनके माध्यम से टीम इंडिया शीर्ष पर बनी रह सकती है

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी

टीम के हीरो रहे ओपनर शिखर धवन, जो कि इससे पहले अपने खराब फार्म की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे थे लेकिन अपने आतिशी बल्ले से उन्होंने सबके मुंह बंद कर दिये। इसी तरह वनडे में डबल सेंचुरी मारने वाले रोहित शर्मा को वापसी करनी ही होगी।

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे

जिस तरह नंबर चार पर रहाणे ने बैटिंग की है उसकी जितनी तारीफ की जाये वो कम ही। रहाणे की यह पारी इसलिए भी शानदार है क्योंकि उन्होंने जरूरत के वक्त रन बनाये। रहाणे को पिच पर रुक कर खेलना होगा। क्योंकि वही हैं, जो द्रविड़ की कमी पूरी करते हैं। उन्हें दी वॉल बनना होगा।

तीन सौ से ज्यादा रन

तीन सौ से ज्यादा रन

टीम इंडिया जब-जब टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करे, तब-तब 300 से ज्यादा का टार्गेट लेकर चले, क्योंकि उससे सामने वाली टीम दबाव में आ जाती है।

कोहली-रैना

कोहली-रैना

विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद लाजवाब है। रैना ने भी अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें अपनी फॉर्म को खराब नहीं करना चाहिये।

फिल्डिंग

फिल्डिंग

भारतीय टीम में काफी समय बाद अच्छी फील्ड‍िंग दिखाई दे रही है। इसे बरकरार रखना बहुत जरूरी है।

गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन

गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन

शमी, अश्विन, शर्मा और यादव ने कोई गलती नहीं की। इन तीनों को इसी तरह उम्मीद पर खरे उतरते रहना होगा।

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा न तो बल्लेबाजी अच्छी कर सकते हैं और न ही गेंदबाजी। वो टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं, जिससे उन्हें बचना चाहिये।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:12 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X