तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पत्रकार से तकरार कोहली के लिए बना जी का जंजाल, सिद्धू पहुंचे ICC

पर्थ। टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली का हिंदुस्तान के पत्रकार जसविंदर सिद्धू से भिड़ना उनके लिए जी का जंजाल बन गया है और हो सकता है कि इन सारी बातों का बुरा असर उनके खेल पर भी पड़े। माफी मांगने के बावजूद जसविंदर सिद्धू ने विराट कोहली की शिकायत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से की है।

हालांकि मामला मीडिया में काफी उछल गया है लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया विराट के पक्ष में बोल रही है। भारतीय टीम के अधिकारियों ने हालांकि कोहली द्वारा अपशब्द के प्रयोग से इनकार किया है। भारतीय टीम के अनुसार कोहली ने गलतफहमी में पत्रकार पर नाराजगी जताई थी लेकिन इस अशोभनीय घटना के कुछ देर बाद ही उपकप्तान ने माफी मांग ली थी।

<strong>विराट मुद्दे पर बोली टीम इंडिया...कहा.. प्लीज इसे इशू ना बनाए</strong>विराट मुद्दे पर बोली टीम इंडिया...कहा.. प्लीज इसे इशू ना बनाए

इस मसले पर बोलते हुए भारतीय टीम के प्रबंधक आर. एन. बाबा ने कहा, "कुछ गलतफहमी हो गई थी लेकिन कोहली ने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। कोहली ने इस घटना के तुरंत बाद पत्रकार से बात की और इसलिए यह मामला अब समाप्त हो चुका है।"

कोहली ने मांगी माफी

लेकिन सिद्धू इन सारी बातों सं संतुष्ट होने वाले नहीं हैं और इस मामले को खिंचते हुए वो आईसीसी के पास भी पहुंच गये हैं, देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी इस मामले में विराट के लिए क्या कदम उठाती है।

<strong>अनुष्‍का को लेकर टेंपर हुए विराट कोहली, पत्रकार को दी गाली</strong>अनुष्‍का को लेकर टेंपर हुए विराट कोहली, पत्रकार को दी गाली

मालूम हो कि घटना मंगलवार की है जब कोहली ने मडरेक ओवल मैदान पर अभ्यास सत्र के बाद वहां मौजूद पत्रकार जसविंदर सिद्धू को कथित तौर पर अपशब्द कहे। इस घटना के समय वहां और भी कई पत्रकार मौजूद थे।

<strong>पर्थ में रंग ला रहा है धोनी-कोहली का दोस्ताना, खेल रहे हैं सेल्फी-सेल्फी</strong>पर्थ में रंग ला रहा है धोनी-कोहली का दोस्ताना, खेल रहे हैं सेल्फी-सेल्फी

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:12 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X