तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विराट कोहली ने विज्ञापन के लिए PUMA से की 100 करोड़ की डील, 8 साल तक चलेगा करार

आठ साल के करार में 28 वर्षीय कोहली को फिक्स पेमेंट और कंपनी के बिजनेस परफॉर्मेंस के आधार पर रॉयल्टी भी मिलेगी। कोहली जर्मन कंपनी के साथ स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्रोडक्ट में सिग्नेचर लाइन लॉन्च करेंगे।

By Brajesh Mishra

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक ब्रांड से 100 करोड़ रुपये की विज्ञापन डील साइन करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने स्पोर्ट्स और लाइफस्टाइल ब्रांड प्यूमा से 8 साल के लिए 110 करोड़ रुपये में करार किया है। ब्रांड के ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर कोहली जमैका के उसैन बोल्ट और असफा पॉवेल के साथ ही फुटबॉलर थिएरी हैरनी और ऑलिवर गिरॉड के क्लब में शामिल हो गए हैं।

हर साल मिलेंगे 12 से 14 करोड़ रुपये

हर साल मिलेंगे 12 से 14 करोड़ रुपये

आठ साल के करार में 28 वर्षीय कोहली को फिक्स पेमेंट और कंपनी के बिजनेस परफॉर्मेंस के आधार पर रॉयल्टी भी मिलेगी। कोहली जर्मन कंपनी के साथ स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्रोडक्ट में सिग्नेचर लाइन लॉन्च करेंगे। इसका विशेष लोगो और ब्रांड आईडेंटिटी भी होगी। इस डील में कोहली को सालाना 12 से 14 करोड़ रुपये तक मिलने का अंदाजा लगाया जा रहा है। कोहली ने डील को लेकर कहा, 'प्यूमा के साथ जुड़े महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होना गर्व की बात है। न सिर्फ उसैन बोल्ट बल्कि पहले भी पेले, मराडोना, थिएरी हेनरी और अन्य स्टार ब्रांड के साथ काम कर चुके हैं।' उन्होंने कहा, 'हमने लंबे समय के लिए साथ निभाने का फैसला लिया है। मैं खुश हूं कि प्यूमा ने भारत में कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है और अब यह शीर्ष के ब्रांड में शामिल है।' READ ALSO: तो इनकी वजह से कैप्टन कोहली हुए हैं विराट, इंस्टाग्राम पर खुला राज

सचिन और धोनी से भी निकले आगे

सचिन और धोनी से भी निकले आगे

सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी भी कई सालों के लिए कॉन्ट्रैक्ट करके 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों के साथ डील की थी। इनके बाद ही ब्रांड्स के साथ डील को नई दिशा मिली। 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में तेंदुलकर ने करीब 50 ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए और 500 करोड़ रुपये की डील की। तेंदुलकर ने 1995 में वर्ल्डटेल के साथ 30 करोड़ की डी की थी जिले 2001 में दोगुने रेट पर रीन्यू किया गया। 2006 में तेंदुलकर ने एडवरटाइजिंग फर्म साची और साची आइकॉनिक्स के साथ तीन साल के लिए 175 करोड़ रुपये में डील की थी। READ ALSO: अनुष्का संग लंच डेट पर गए विराट कोहली, रेस्त्रां मालिक ने शेयर की तस्वीर

दिसंबर में खत्म हुआ था एडीडास से कॉन्ट्रैक्ट

दिसंबर में खत्म हुआ था एडीडास से कॉन्ट्रैक्ट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विज्ञापनों से करीब 180 करोड़ की कमाई की। वह करीब 20 ब्रांड्स का विज्ञापन करने वाले दूसरे सेलिब्रिटी थे। उनसे आगे सिर्फ शाहरुख खान थे। साल 2013 में विराट कोहली ने स्पोर्ट्स ब्रांड एडीडास से तीन साल के लिए 10 करोड़ में डील की थी। बीते साल दिसंबर में उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने का बाद इसे रीन्यू नहीं किया। प्यूमा के साथ हुए करार से एक नया बदलाव आया है।

कंपनी ने नहीं दी कोई डीटेल

कंपनी ने नहीं दी कोई डीटेल

प्यूमा इंडिया के एमडी अभिषेक गांगुली ने कहा, 'कोहली ने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस के तरीकों को ट्रांसफॉर्म किया है। कोहली ने न सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाया है बल्कि ब्रांड्स के साथ भी करार किए। वह यूथ आइकन हैं।' प्यूमा के साथ करार के बाद कोहली का पहला विज्ञापन सोमवार को जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक कोहली या प्यूमा ने फाइनेंशियल डीटेल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X