तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

तो पाकिस्तान से कोहली की बकवास कप्तानी की वजह से हारा भारत!

जब टीम जीतती है तो कोहली के सिर सेहरा बंधता है लेकिन अगर आज टीम हारी है तो क्या कोहली को इन सवालों का जवाब नहीं देना चाहिए?

लंदन। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान की टीम के आगे सरेंडर किया, वो बात किसी को हजम नहीं हो रही है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि विश्व की बेस्ट टीम वर्ल्ड की सबसे खराब टीम से हार कैसे गई।

 'तो सहवाग मियां...पता चल गया ना बाप कौन...अब औकात में रहना' 'तो सहवाग मियां...पता चल गया ना बाप कौन...अब औकात में रहना'

हार और जीत हर खेल का हिस्सा है और हर टीम सारे मैच जीत नहीं सकती है लेकिन रविवार को जिस तरह से भारत ने क्रिकेट खेली है, उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी इसलिए ये हार काफी दर्द दे रही है, अगर गौर किया जाए तो टीम इंडिया की इस हार के पीछे कप्तान कोहली की कमजोरी नजर आती है, उनके लिए फैसले हर किसी की समझ के परे है।

आइए एक नजर डालते हैं विराट कोहली के उन फैसलों पर, जो कि भारत की हार का सबब बना, जिसकी टीस काफी लंबे वक्त तक रहेगी...

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना...

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना...

कप्तान विराट कोहली ने जब टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, तभी क्रिकेट के जानकारों को झटका लगा था। सभी जानते हैं कि पाकिस्तान की बैटिंग कमजोर और भारत की बल्लेबाजी मजबूत है, ऐसे में कोहली को पहले बैटिंग करके तगड़ा टारगेट पाकिस्तान को देना चाहिए था लेकिन कोहली ने वैसा नहीं किया और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी देकर उनकी मुंह मांगी मुराद पूरी कर दी।

अश्विन को टीम में क्यों लिया?

अश्विन को टीम में क्यों लिया?

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत की टीम में उमेश यादव थे और उन्होंने शानदार खेल का भी परिचय दिया था लेकिन रविवार के फाइनल में अश्विन को उनकी जगह लेने का क्या मतलब था, पाकिस्तान की टीम स्पिनर की बहुत पिटाई करती है ये बात कोहली भी जानते हैं, फिर अश्विन को क्या सोचकर कोहली ने फाइनल में रखा।

जडेजा पर इतनी मेहरबानी क्यों?

जडेजा पर इतनी मेहरबानी क्यों?

प्लेऑफ में अश्विन को गेंद पकड़ाने वाले कोहली ने जब देख लिया कि वो दो ओवरों में ही पिट गए हैं तो उनसे पूरा ओवर करवाने की क्या जरूरत थी, और तो और रविंद्र जडेजा की फिरकी और बल्ला दोनों ही नाकाम थे तो ऐसे में उन्हें टीम में जगह क्यों मिली थी? टीम में दो स्पिनर क्यों थे?

केदार जाधव

केदार जाधव

क्या सोचकर केदार के हाथ में कोहली ने बॉल पकड़ाई वो भी तब, जब भारत को अहम विकटों की दरकार थी, जिस मैच में केदार चले थे, वो बांग्लादेश का मैच था और बांग्लादेश से पाकिस्तान कहीं बेहतर है, ये बात आम इंसान को समझ में आ रही थी तो फिर कोहली को क्यों नहीं समझ आई?

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

रविवार के मैच में टीम इंडिया का क्षेत्ररक्षण भी बहुत खराब रहा, जसप्रीत बुमराह की नो बॉल ने टीम इंडिया की सारी गणित को बिगाड़ कर रख दिया। लेकिन बुमराह डेथ ओवर के मास्टर हैं, तो उनसे कोहली ने पूरे ओवर क्यों नहीं कराए?

स्विंग के आगे कमजोर कोहली

स्विंग के आगे कमजोर कोहली

जब पाकिस्तान ने पहाड़ जैसा स्कोर भारत को दिया तो कोहली से एक सॉलिड बैटिंग की दरकार थी, आखिर क्यों वनडे और टी 20 के बेताज बादशाह कहे जाने वाले विराट कोहली एक स्विंग बॉल पर बैट गंवा बैठे, आखिर इन सवालों का जवाब कौन देगा, जब टीम जीतती है तो कोहली के सिर सेहरा बंधता है लेकिन अगर आज टीम हारी है तो क्या कोहली को इन सवालों का जवाब नहीं देना चाहिए? इस बारे में आप लोगों का क्या कहना है, अपनी राय जरूर दीजिए।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:18 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X