तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Match Report- दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे सुपरजायंट्स को 97 रनों से रौंदा

दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे सुपरजायंट्स की टीम को 97 रनों से रौंदा, दिल्ली के 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे की टीम सिर्फ 108 रन पर सिमटी

By Ankur

मुंबई। दिल्ली डेयर डेविल्स और पुणे सुपरजायंट्स के बीच आज रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पुणे की टीम को 97 रनों से रौंद दिया। पुणे की पूरी टीम महज 108 रनों पर सिमट गई।

मैच के अहम अंश

  • पुणे का स्कोर 14.2 ओवर में 100/9
  • पुणे का नौंवा विकेट गिरा, एडम जैंपा को अमित मिश्रा ने भेजा पवेलियन
  • अशोक डिंडा को जहीर खान ने भेजा पवेलियन
  • चाहर भी 14 रन पर आउट, जहीर खान ने भेजा पवेलियन
  • रजत भाटिया को अमित मिश्रा ने भेजा पवेलियन, पुणे का स्कोर 94/7, 13.1 ओवर
  • महज 11 रन बनाकर धोनी पहुंचे पवेलियन, अमित मिश्रा ने लिया विकेट
  • 2 रन बनाकर स्टोक्स आउट, पैट कमिंस ने भेजा पवेलियन
  • डूप्लेसिस को नदीम ने भेजा पवेलियन, पुणे का स्कोर 54/4
  • आर त्रिपाठी को क्रिस मोरिस ने भेजा पवेलियन
  • मयंक अग्रवाल 20 रन बनाकर आउट जहीर ने लिया विकेट
  • 10 रन के स्कोर पर अजिंक्या रहाणे आउट, जहीर खान ने भेजा पवेलियन
  • दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का स्‍कोर 20 ओवर में 205 रन,
  • पुणे को जीत के लिए 206 रन का लक्ष्‍य बेन स्‍टोक्‍स के अंतिम ओवर में क्रिस मौरिस ने ठोंके 23 रन
  • क्रिस मौरिस की आतिशी पारी, 9 गेंदों पर बनाए 38 रन बनाए
  • संजू 102 रन बनाकर एडम जंपा की गेंद पर आउट
  • संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 102 रन बनाए
  • संजू सैमसन ने एडम जंपा की गेंद छक्‍का मार कर शतक बनाया
  • 10वें आईपीएल में संजू सैमसन ने जडा पहला शतक
  • रिषभ 31 रन के स्‍कोर रन आउट हुए, टीम का स्‍कोर 141/3
  • संजू और रिषभ ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की
  • इसके बाद संजू सैमसन और रिषिभ पंत ने पारी को संभाला
  • एसडब्‍लू बिलिंग्‍स को इमरान ताहिर ने 8वें ओवर में आउट किया,
  • बिलिंग्‍स ने 24 रन बनाए 5.4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 60/1
  • एपी तारे बिना खाता खोले ही आउट हुए
  • 2 रन के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा
  • पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी का फैसला

पुणे की टीम की कमान स्टिव स्मिथ की जगह अजिंक्या रहाणे के हाथों में

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X