तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS 1st ODI Result: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

चेन्नई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराकर मैच जीत लिया। इसी के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शानदार लय में है। अभी हाल में संपन्न हुए श्रीलंका दौरे में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी से जारी है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में फाइनल तक का सफर तय करने के बाद वेस्टइंडीज को उसके घर में हराया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका का उसी के घर में 9-0 से सफाया कर इतिहास रचा था।

इसे भी पढ़ेंः- सम्मान! भारत में गरीब बच्चों की आंखों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया 'बड़ा काम'

IND vs AUS 1st ODI Result - पढ़ें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव अपडेटः-

  • 10:37PM- हार्दिक पांड्या बने मैन ऑफ द मैच
  • 10:36PM- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। कोहली ने कहा- हार्दिक पांड्या की इनिंग फनटास्टिक थी। श्रीलंका से लेकर अब तक उसने कई उदाहरण पेश किए हैं। ये टीम के लिए अच्छा संकेत है। कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि- भुवी, बुमराह, चहल और पांड्या आईपीएल के 4 बेस्ट गेंदबाज हैं।
  • 10:30PM- वनडे में विदेशी धरती पर ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार 9वीं हार है। मैच हारने के बाद स्मिथ ने कहा- धोनी और पांड्या ने शानदार खेल दिखाया। परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं थी। हमने बीच में जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए जो हमारे लिए हार का कारण बने।
  • 10:18PM- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया, धोनी-पांड्या और चहल रहे जीत के हीरो। चहल ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 5 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण विकेट ग्लैन मैक्सवेल का था जो तूफानी पारी खेल रहे थे।
  • 10:05PM- ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा, भुवनेश्वर कुमार ने कुल्टर नाइल को भेजा पवेलियन
  • 9:55PM- जीत से दो विकेट दूर भारत, चहल ने कमिंस को किया आउट, झटका तीसरा विकेट, 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118/8
  • 9:45PM- धोनी ने फिर दिखाया कमाल, चहल की गेंद पर मैथ्यू वेड को किया स्टंप आउट
  • 9:32PM- ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, कुलदीप ने स्टोइनिस को भेजा पवेलियन। 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78/6
  • 9:28PM- तूफानी पारी खेलकर मैक्सवेल बने चहल का शिकार, 18 गेंदों में बनाए 39 रन। ऑस्ट्रेलिया का पांच विकेट गिरे
  • 9:09PM- लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई पारी, कुलदीप यादव ने वार्नर को भेजा पवेलियन, 25 रन बनाकर हुए आउट, धोनी ने लपका कैच।
  • 9:04PM- पांड्या ने बरपाया कंगारुओं पर कहर, स्मिथ के बाद हेड को भी भेजा पवेलियन, 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31/3, मैक्सवेल आए बल्लेबाजी के लिए।
  • 8:58PM- ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, कप्तान स्मिथ भी 1 रन बनाकर आउट, हार्दिक पांड्या ने लियया विकेट।
  • 8:47PM- ऑस्ट्रेलिया का विकेट गिरा, पहला मैच खेल रहे हिल्टन कार्टराइट को बुमराह ने किया बोल्ड। मात्र एक रन बनाकर लौटे पवेलियन। 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15/1
  • 8:30PM- 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया, वार्नर-हिल्टन कार्टराइट क्रीज पर, भुवनेश्वर कुमार ने किया पहला ओवर।
  • 8:26PM- 21 ओवर का होगा खेल, ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए बनाने होंगे 164 रन, 8 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा मैच। पहला पावर प्ले- 1 से 4 ओवर का, दूसरा पावर प्ले- 5 से 17 ओवर का और तीसरा पावर प्ले 18 से 21 ओवर का होगा। केवल एक गेंदबाज अधिकतम 5 ओवर कर सकता है। जबकि चार गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर कर सकते हैं।
  • 7:26PM- खिलाड़ियों के मैदान पर उतरते ही फिर से शुरू हुई बारिश, मैद्द रद्द होने के आसार बढ़े
  • 7:19PM- 7 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा मैच। 37 ओवर का होगा खेल, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बनाने होंगे 238 रन।
  • 7:13PM- बारिश रुकी कवर हटाए जा रहे हैं।
  • 6:30PM- फिर से बारिश शुरू, मैच शुरू होने में देरी
  • 6:25PM- 43 ओवर का होगा खेल, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बनाने होंगे 260 रन। तीन गेंदबाज 9-9 ओवर कर सकते हैं। जबकि दो गेंदबाज 8-8 ओवर कर सकते हैं। पहला पॉवर प्ले 1 से 9 ओवर, 10 से 35 और 36 से 43 ओवर तक होगा।
  • 6:00PM- बारिश के कारण मैदान हुआ गीला। देरी से शुरू होगी ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग।
  • IND vs AUS : जब मैदान पर उतरा चेन्नई का किंग धोनी, जड़ दिया ताबड़तोड़ 'शतक'

  • 5:28PM- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दिया 282 रनों का लक्ष्य। निर्धारित 50 ओवर में भारत ने 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या (83), एमएस धोनी (79), केदार जाधव (40) और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 32 रन बनाए।
  • वीडियो में देखें, कैसे धोनी के आते ही एक बार फिर से मैदान पर धोनी-धोनी की आवाज गूंजने लगी
  • 5:25PM- आखिरी ओवर में गिरा भारत का सातवां विकेट, 79 रन बनाकर धोनी आउट, फॉल्कनर ने लिया विकेट
  • 4:42PM- हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी, भारत का स्कोर 200 के पार।
  • 4:25PM- एडम जंपा के एक ओवर में हार्दिक पांड्या ने लगातार एक चौका व 3 छक्का लगाकर भारत का स्कोर 170 के पार पहुंचा दिया।
  • 3:47PM- जल्दी विकेट खोने के बाद धोनी-पांड्या ने संभाली भारतीय पारी, 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/5
  • 3:28PM- पांड्या ने लगाया चौका, भारत का स्कोर 100 के पार, 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/5
  • 3:18PM- आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, 40 रन बनाकर केदार जाधव बने मार्कस स्टोइनिस का शिकार, 21.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/5
  • 3:10PM- 20 ओवर क बाद भारत का स्कोर 84/4, धोनी (6*), जाधव (39) रन बनाकर क्रीज पर डटे।
  • 2:54PM- 64 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा, 28 रन बनाकर रोहित शर्मा बने स्टोइनिस का शिकार
  • 2:39PM- रोहित-जाधव की सधी हुई बल्लेबाजी, भारत का स्कोर 50 के पार, 13 ओवर के बाद स्कोर 51/3
  • 2:23PM- रोहित-जाधव ने संभाली भारतीय पारी, 10 ओवर के बाद स्कोर 34/3, रोहित (12*), जाधव (14*)
  • 2:02PM- भारत की हालत खस्ता, कोहली के बाद मनीष पांडे भी 0 पर आउट, नाइल ने लिया विकेट। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/3
  • इसे भी पढ़ेंः- देखेंः पाकिस्तान से जाते-जाते इस गेंदबाज को गेंदबाजी सिखा गए इमरान ताहिर
  • 2:01PM- 11 के स्कोर पर भारत को लगा दूसरा झटका, कप्तान कोहली 0 पर आउट। कुल्टर नाइल की गेंद पर मैक्सवेल ने लपका कैच।
  • 1:50PM- 11 के स्कोर पर भारत को लगा शरुआती झटका, रहाणे 5 रन बनाकर बने कुल्टर-नाइल का शिकार
  • इसे भी पढ़ेंः- Apple के फोन से Redmi Note4 का प्रचार कर बैठे अश्विन, ट्विटर ने लिए मजे
  • 1:46PM- भारतीय टीम की धीमी शुरुआत, रोहित-रहाणे क्रीज पर, 3 ओवर के बाद स्कोर 10/0
  • 1:31PM- भारतीय टीम की बैटिंग शुरू, बल्लेबाजी के लिए आए रोहित-रहाणे
  • 1:06PM- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- भारतीय टीम टफ चैलेंज है। हिल्टन कार्टराइट आज अपना डेब्यू करेंगे।
  • 1:05PM- टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा- हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। बल्लेबाजी के लिए ये अच्छी विकेट है। रहाणे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। मनीष पांडे नंबर चार पर और हार्दिक पांड्या नंबर सात पर बल्लेबाजी करेंगे।
  • 1:02PM- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • 12:35PM- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने ट्वीट कर पुष्टि की है कि हिल्टन कार्टराइट आज भारत के खिलाफ मैच में डेब्यू करेंगे। हिल्टन ने एकमात्र अभ्यास के मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की थी।
  • भारत (प्लेइंग इलेवन):- रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, एमएस धोनी (कीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जस्प्रित बूमराह।
  • ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनीस, मैथ्यू वेड (कीपर), जेम्स फाल्कनर, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर-नाइल, एडम ज़ांपा।

      Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:20 [IST]
      Other articles published on Nov 13, 2017
      POLLS
      तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
      Enable
      x
      Notification Settings X
      Time Settings
      Done
      Clear Notification X
      Do you want to clear all the notifications from your inbox?
      Yes No
      Settings X