तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL नीलामी खत्म, ईशांत-इरफान नहीं बिके, राशिद खान सबसे महंगे अफगान खिलाड़ी

IPL के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन सोमवार को बेंगलुरू में हुआ,इसमें 352 खिलाड़ियों पर बोली लगी।

बेंगलुरू। आईपीएल 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन आज यहां के रिट्ज कार्लटन होटल में हुई। आज 352 खिलाड़ियों पर बोली लगी। क्रिकेट की इस मंडी में भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑलराउंडर इरफान पठान को किसी टीम ने नहीं खरीदा।

खास बातें

  • #IPLAuction2017: कौन हैं 4 करोड़ में नीलाम होने वाले अफगानी राशिद खान?
  • वहीं दूसरी ओर आज अफगानिस्तान के 18 साल के लेग स्पिनर राशिद खान ने सबको चौंका दिया।
  • उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा।
  • वह दूसरे अफगान खिलाड़ी हैं, जिसे आईपीएल में शामिल किया गया है।
  • उनसे पहले हैदराबाद ने ही अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को 30 लाख रुपये में खरीदा था।
  • तो वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
  • जबकि वहीं के टाइमल मिल्स इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे।
  • 3:45 pm: आईपीएल 2017 नीलामी खत्म, ईशांत- इरफान पठान नहीं बिके, राशिद खान सबसे महंगे अफगान खिलाड़ी
  • 3:36 pm:सी बिश्नोई को किसी टीम ने नहीं खरीदा, वो अनसोल्ड रहे
  • 3:35 pm:लोकी फ़र्गुसन का आधार मूल्य 50 लाख रुपए है, उन्हें आरपीएस ने इसी रकम पर खरीदा
  • 3:30 pm:कनिष्क सेठ को किसी टीम ने नहीं खरीदा, वो आईपीएल से हुए बाहर
  • 3:25pm:सायन घोष का आधार मूल्य 10 लाख रुपए है, उन्हें केकेआर ने खरीदा
  • 3:18 pm:डेविड वीज का आधार मूल्य 30 लाख रुपए है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा
  • 3:17 pm:मनोज तिवारी अब आरपीएस के लिए खेलते दिखाई देंगे, उन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा गया
  • 3:16 pm:डैरेन ब्रावो को तीसरी बार में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा
  • 3:15 pm: विराट सिंह का आधार मूल्य 10 लाख रुपए है, वह अनसोल्ड गए
  • #IPLAuction2017: हीरो से जीरो बने पवन नेगी, मात्र 1 करोड़ में बिके
  • 3:00 pm: चिराग सूरी का आधार मूल्य 10 लाख रुपए है, गुजरात लायंस ने उन्हें ख़रीदा
  • 2:59pm: एम चौधरी का आधार मूल्य 10 लाख रुपए था, अनसोल्ड
  • 2:58 pm: मेंहदी हसन का आधार मूल्य 30 लाख था, अनसोल्ड
  • 2:57 pm: सब्बीर रहमान और महमुदुल्लाह का आधार मूल्य 30 लाख रुपए था, दोनों को किसी टीम ने नहीं खरीदा
  • 2:56 pm: बी इन्द्रजित का आधार मूल्य 10 लाख रुपए है, वह अनसोल्ड रहे
  • 2:55 pm: शैली शौर्य का आधार मूल्य 10 लाख रुपए है, गुजरात लायंस ने उन्हें खरीदा
  • 2:54 pm: शुभम अग्रवाल को गुजरात लायंस ने इन्हें भी खरीदा
  • 2:53 pm: ऑलराउंडर अमित वर्मा का आधार मूल्य 10 लाख रुपए है, अनसोल्ड
  • 2:52 pm: हिम्मत सिंह का आधार मूल्य 10 लाख रुपए है, अनसोल्ड
  • 2:51 pm: आर संजय यादव को केकेआर ने खरीदा
  • 2:50 pm: अब तक 61 खिलाड़ी बिक गए हैं।
  • 2:49 pm: प्रथम सिंह को गुजरात लायंस ने खरीदा
  • 2:48 pm: आर त्रिपाठी को आरपीएस ने उन्हें खरीदा
  • 2:47 pm: इशांक जग्गी को केकेआर ने खरीदा
  • 2:46 pm: एश्टन टर्नर को किसी ने नहीं खरीदा
  • 2:46 pm: डैरेन सैमी का आधार मूल्य 30 लाख रुपए है, किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
  • 2:45 pm:मिलिंद टंडन को आरपीएस ने 10 लाख रुपए में खरीदा
  • 2:44 pm:शशांक सिंह का आधार मूल्य 10 लाख रुपए है, उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा
  • 2:43 pm:रिंकू सिंह का आधार मूल्य 10 लाख रुपए है, उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने आधार मूल्य पर ही खरीदा
  • 2:42 pm:हरप्रीत सिंह भाटिया का आधार मूल्य 20 लाख रुपए है, अनसोल्ड
  • 2:41 pm:मुनाफ पटेल का आधार मूल्य 30 लाख रुपए है, उन्हें गुजरात लायंस ने खरीदा
  • 2:40 pm:लोकी फ़र्गुसन का आधार मूल्य 50 लाख रुपए है, वह अनसोल्ड रहे
  • 2:39 pm:मिचेल सैंटनर का आधार मूल्य 50 लाख रुपए है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा
  • 12:51 pm: राहुल शर्मा का आधार मूल्य 30 लाख रुपए है, उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला
  • 12:50 pm:नाथन लायन अनसोल्ड रहे
  • 12:49 pm:अकिला धनंजय अनसोल्ड रहे
  • 12:48 pm:माइकल बियर अनसोल्ड रहे
  • 12:47 pm:फवाद अहमद अनसोल्ड रहे
  • 12:28pm: प्रवीण तांबे को 10 लाख में हैदराबाद ने लिया
  • 12:27 pm अफगानिस्तान के राशिद खान को 4 करोड़ में हैदराबाद ने लिया
  • 12: 26 Pm: दिल्ली ने एम अश्विन को 1 करोड़ में खरीदा
  • 12: 25 pm: राजस्थान के नाथू सिंह को गुजरात ने 50 लाख में खरीदा
  • 12:24 pm: तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन को 3 करोड़ में पंजाब ने खरीदा
  • 12: 23 pm: टी-20 में तिहरा शतक लगाने वाले मोहित अहलावत को किसी ने नहीं खरीदा
  • 12: 23 pm: 4.2 करोड़ में बिके क्रिस वोक्स
  • 12:22 pm: कर्ण शर्मा का आधार मूल्य 30 लाख रुपए है, उन्हें 3 करोड़ 20 लाख रुपए में मुंबई इंडियन्स ने ख़रीदा
  • 12: 22 pm: परवेज़ रसूल का आधार मूल्य 30 लाख रुपए है, उन्हें नहीं मिला खरीददार
  • 12:10 pm: चेतेश्वर पुजारा भी नहीं बिके, एस बद्री नाथ, मार्लोन सैमुअल्स, डरेन ब्रावों, परवेज रसूल को नहीं मिला खरीददादर
  • #IPLAuction2017 में काफी कुछ नया और अलग है, जानने के लिए क्लिक करें
  • 11:55 am: मनोज तिवारी को नहीं मिला खरीददार
  • 11: 54 am: बासिल थंपी का आधार मूल्य 10 लाख रुपए है, उन्हें गुजरात लायंस ने 85 लाख रुपए में ख़रीदा
  • 11: 45am: मोहित अहलावत को किसी टीम ने नहीं ख़रीदा
  • 11:44 am: मानविंदर बिसला को भी नहीं मिला खरीददार
  • 11:26 am: अबू नेचिम को किसी ने नहीं ख़रीदा
  • 11: 25: अनिकेत चौधरी को दो करोड़ रुपए में आरसीबी ने खरीदा
  • 11:24 am: मोहम्मद नबी को 30 लाख बेस प्राइज-सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा, आईपीएल खेलने वाला वो पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी बने
  • 11:04 am इमरान ताहिर के लिए किसी ने बोली नहीं लगाईं
  • #IPLAuction2017: एक नजर बिकने वाले खिलाड़ियों पर...
  • 1103 am प्रज्ञान ओझा का आधार मूल्य 30 लाख रुपए है, वह भी अनसोल्ड रहे
  • 11:02a. ब्रैड हॉग इस सूची में अगला नाम है, जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपए है, वह अनसोल्ड रहे
  • 10: 56 am: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का आधार मूल्य दो करोड़ रुपए है, उन्हें अभी तक किसी ने नहीं खरीदा
  • 10:55 am: श्रीलंका के स्पिनर लक्षण संदकन का आधार मूल्य 30 लाख रुपए, अभी तक अनसोल्ड
  • 10:54 am: सोढ़ी का आधार मूल्य 30 लाख रुपए है, अभी तक किसी ने नहीं खरीदा।
  • 10:53 am: काइल एबट का आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपए है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
  • 10:51am: ट्रेंट बोल्ट का आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपए है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 5 करोड़ रुपए में ख़रीदा।
  • 10:51 am: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 करोड़ रुपए में ख़रीदा
  • 10:35 am: नीलामी का दूसरा बड़ा नाम टाईमल मिल्स का आधार मूल्य 50 लाख रुपए था उन्हें 12 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मिल्स को ख़रीदा
  • #IPLAuction2017: स्टोक्स सबसे महंगे बिकने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी
  • 10:25 am:वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर, अनसोल्ड
  • 10:23 am: चार्ल्स जॉनसन का आधार मूल्य 30 लाख रुपए है, अनसोल्ड
  • 10:21 am:विकेटकीपर दिनेश चंडीमल हैं का आधार मूल्य 50 लाख रुपए, अनसोल्ड
  • 10:20 am: वेस्टइंडीज के निकोलस को मुंबई इंडियन्स ने खरीदा
  • 10:19am: बेन डंक नका आधार मूल्य 30 लाख रुपए है, अनसोल्ड
  • 10:07am: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन का आधार मूल्य एक करोड़ रुपए था, उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने बेस प्राइज पर ही खरीदा।
  • 10:06 am: इरफ़ान पठान का आधार मूल्य 50 लाख रुपए है, किसी टीम ने पठान में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अभी अनसोल्ड हैं
  • 10:06 am: इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन का आधार मूल्य 50 लाख रुपए है, वो अभी अनसोल्ड हैं, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शॉन एबट, भी अभी नहीं बिके।
  • 10: 04 am: राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने सभी को चकमा देते हुए नीलामी के सबसे बड़े नामों में से एक बेन स्टोक्स को 14 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा। इनका आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए था।
  • 9:57am: श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए था, दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें आधार मूल्य पर ख़रीदा
  • 9:50 am: ऑलराउंडरों की सूची में पहला नाम पवन नेगी का था, 24 वर्षीय खिलाड़ी का आधार मूल्य 30 लाख रुपए था, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 करोड़ रुपए में ख़रीदा
  • 9:40 am: इंग्लिश क्रिकेटर इयान मोर्गन को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ पर ही किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने खरीदा।
  • 9:35 am:न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल से नीलामी शुरू हुई, लेकिन उन्हें खरीददार नहीं मिला।
  • 9:30 am: इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन के लिए प्लेयर्स की नीलामी शुरू हो चुकी है।
  • आज पहले पूल में 76 खिलाडिय़ों के लिए बोली लगाई जाएगी।
  • इस नीलामी में इस बार 351 खिलाड़ी शामिल होंगे।
  • इन 351 खिलाडियों में 122 इंटरनेशनल प्लेयर्स शामिल हैं।
  • क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवाओं पर भी होगी।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X