तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

GLvMI Match Preview: मुंबई से टकराएंगे गुजरात के शेर, कौन पड़ेगा भारी?

अगर मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की स्थिति इस टूर्नामेंट में देखें तो मुंबई इंडियंस ने अब तक आठ मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है। वहीं गुजरात को 8 मैचों में 3 में जीत मिली है।

राजकोट। आईपीएल 10 के 35वें मैच में गुजरात लायंस का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराकर गुजरात लायंस के हौंसले बुलंद हैं। अब उसकी नजर इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम मुंबई इंडियंस को घेरने पर टिकी हुई है। दोनों टीम के बीच राजकोट में 29 अप्रैल को मुकाबला होगा।

गुजरात को हर हाल में जीत की जरूरत

गुजरात लायंस को उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस के साथ मुकाबले से पहले टीम के कप्तान सुरेश रैना पूरी तरह फिट हो जाएंगे। रैना पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे। उनके कंधे में चोट आई थी, जिसका असर उनकी बैटिंग के दौरान देखने को मिला था। रैना ने इस मैच में 30 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली थी, हालांकि बैटिंग के दौरान उन्हें दर्द का सामना करना पड़ा था। गुजरात लायंस कभी नहीं चाहेगी इस बेहद अहम मैच में वो टीम से अलग रहें, उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 309 रन बनाए हैं।

मुंबई इंडियंस ने जीते हैं 6 मैच

मुंबई इंडियंस ने जीते हैं 6 मैच

अगर मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की स्थिति इस टूर्नामेंट में देखें तो मुंबई इंडियंस ने अब तक आठ मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है। वहीं गुजरात लॉयंस की बात करें तो उन्होंने भी 8 मैच खेलें हैं लेकिन उन्हें 3 मैच में ही जीत मिली है। मुंबई इंडियंस जिन दो मैचों में हारी है वो राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के साथ हुए थे। मुंबई इंडियंस की पहली प्राथमिकता है कि वो दो और मैचों में जीत दर्ज कर लें जिससे की उनकी प्ले ऑफ में एंट्री का रास्ता साफ हो सके।

गुजरात ने जीते हैं 3 मैच

गुजरात ने जीते हैं 3 मैच

गुजरात लॉयंस की बात करें तो उन्हें अपने अगले 6 मुकाबलों में से पांच में जीत की जरूरत है। ऐसे में टीम का एक भी मैच गंवाना उनके प्ले ऑफ में जाने की हसरत को झटका दे सकता है। ड्वेन ब्रावो के घायल होने की वजह से गुजरात लायंस की टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा है। हालांकि दूसरे बाहरी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से टीम को अभी काफी उम्मीदें हैं।

फॉकनर और टाई का खास प्रदर्शन

फॉकनर और टाई का खास प्रदर्शन

जेम्स फॉकनर और एंड्रीयू टाई ने अपनी गेंदबाजी में परिवर्तन और ब्रेंडन मैकलम और एरन फिंच की बल्लेबाजी ने टॉप ऑर्डर को मजबूती देने के साथ-साथ गुजरात लायंस की उम्मीदों को बरकरार रखा है। इनके अलावा इस आईपीएल में बासिल थंपी जैसे नए टैलंट की खोज भी हुई जिन्होंने यॉर्कर गेंदबाजी से लोगों को प्रभावित किया है। नाथु सिंह ने भी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं मीडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक की बैटिंग भी टीम को मजबूती प्रदान करती है।

मुंबई की नजर प्ले ऑफ में एंट्री पर

मुंबई की नजर प्ले ऑफ में एंट्री पर

मुंबई इंडियंस की बात करें तो जोस बटलर और कप्तान रोहित शर्मा की तेज शुरूआत टीम के लिए अहम रोल अदा करती है। इसके बाद कीरोन पोलार्ड भी अपने शॉट से मैच विनर साबित हो जाते हैं। इनके अलावा पांड्या भाई- क्रुनाल और हार्दिक पांड्या भी टीम की अहम कड़ी हैं। वहीं मिशेल जॉनसन और मैकलेनगन अपनी पेस और स्विंग से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उम्मीदें

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उम्मीदें

जसप्रीत बुमराह और लसीथ मलिंगा की उपस्थिति को भुलाया नहीं जा सकता है। इन सबके बीच हरभजन सिंह को कौन भूल सकता है, जिन्होंने 7 मैचों में करीब 26 ओवर गेंदबाजी की है। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.88 का रहा। हालांकि उन्होंने चार विकेट ही हासिल किए हैं, बावजूद इसके बल्लेबाज उनकी गेंद पर हमले के बारे में जल्दी सोच भी नहीं सकते हैं।

गुजरात लायंस की टीम:

गुजरात लायंस की टीम:

सुरेश रैना (कप्तान), अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थांपी, ड्वेन स्मिथ, चिराग सूरी, जेम्स फॉकनर, ऐरोन फिंच, मनप्रीत गोनी, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्कुलम, प्रदीप सांगवान, जैसन रॉय, जयदेव शाह, शैली शौर्य, नाथु सिंह, तेजस बरोका और एंड्रीयू टाई।

मुंबई इंडियंस की टीम:

मुंबई इंडियंस की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, मिचेल जॉनसन, नीतीश राणा, पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), सौरभ तिवारी, श्रेयस गोपाल, टिम साउथी, लसिथ मलिंगा, क्रुनाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडु, असेला गुनारत्ने, हरभजन सिंह, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचीथ, जसप्रीत बुमरा, जोस बटलर, कर्ण शर्मा और आर. विनय कुमार।

<strong>इसे भी पढ़ें:- गौतम गंभीर ने सुकमा के शहीदों के नाम की 'मैन ऑफ द मैच' में मिली राशि</strong>इसे भी पढ़ें:- गौतम गंभीर ने सुकमा के शहीदों के नाम की 'मैन ऑफ द मैच' में मिली राशि

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X