तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

RCBvsGL: बेंगलुरू ने गुजरात को 21 रनों से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात लॉयन्स के बीच आईपीएल के 10वें संस्करण का 20वां मैच गुजरात के राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला गया।

आईपीएल का 20वां मुकाबला गुजरात लॉयन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हो रहा है। गुजरात के सुरेश रैना और बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली के बीच कांटे का मुकाबला है। दरअसल यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अब-तक सिर्फ एक ही मैच जीता है। जहां कोहली की टीम आरसीबी ने पांच में से एक मैच जीता है तो वहीं गुजरात ने चार में से एक मैच जीता है।

हालांकि बेंगलुरू के लिए मैच शुरू होने से ठीक 4 घंटे पहले एक बुरी खबर आई। विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने ट्वीट कर बताया कि वे चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। एबी की जगह आरसीबी ने पिछले में बाहर रहने वाले तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को शामिल किया। वहीं हैट्रिक लेने वाले सैम्युल बद्री की जगह ट्रैविस हेड को भी टीम में शामिल किया। तो वहीं गुजरात ने जैसन रॉय की जगह एरॉन फिंच और प्रवीण कुमार की जगह शिविल कौशिक को टीम में शामिल किया। पिछले मैच में फिंच की किट समय से न पहुंच पाने के कारण उनकी जगह जैसन रॉय को खिलाया गया था।

क्या आप जानते हैंः-
-आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने पिछले साल गुजरात के खिलाफ तीन मैचों में 228 रन बनाए थे। एक सत्र में एक विपक्षी टीम के खिलाफ किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए सबसे ज्यादा रन हैं।

- आरसीबी के शेन वॉटसन का आईपीएल 2017 में बैटिंग स्ट्राइक रेट 96.83 (न्यूनतम 50 गेंदों) दूसरा सबसे कम स्ट्राइक रेट है। वहीं गेंदबाजी में तीसरी सबसे खराब इकॉनमी रेट 10.31 (न्यूनतम 60 गेंदों) है।

- दिनेश कार्तिक आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले विकेटकीपर बनने से एक विकेट दूर हैं।

आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 2013 रन बनाए। जवाब में 2014 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी।

पल-पल के लाइव अपडेट्सः-

  • शानदार पारी के लिए क्रिस गेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया
  • बेंगलुरू ने गुजरात को 21 रनों से हराया। आईपीएल 2017 में बेंगलुरू की ये दूसरी जीत है।
  • गुजरात को लगा सातवां झटका, इशान किशन आउट
  • गुजरात को लगा छठा झटका, जडेजा रन आउट
  • गुजरात को लगा बड़ा झटका, ब्रैंडन मैक्कुलम आउट, तूफानी पारी खेल रहे मैक्कुलम को चहल ने मिलने के हाथों कैच लपकवाया
  • गुजरात को लगा चौथा झटका, दिनेश कार्थिक आउट, अरविंद की गेंद पर कोहली ने पकड़ा कैच
  • गुजरात को लगा तीसरा झटका, फिंच आउट, केदार जाधव ने किया स्टंप आउट
  • गुजरात का स्कोर 100 के पार, मैक्कुलम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
  • दो विकेट जल्दी खोने के बाद गुजरात की ताबड़तोड़ बैटिंग
  • गुजरात को लगा दूसरा झटका,रैना आउट, चहल की गेंद पर वॉटसन ने लपका कैच
  • गुजरात का पहला विकेट गिरा, ड्वेन स्मिथ आउट, चहल की गेंद पर मनदीप सिंह ने पकड़ा कैच
  • आरसीबी विकेट कीपर केदार जाधव ने 16 गेंदों में 2 छक्के व 5 चौके की मदद से 38 रन बनाए।
  • ट्रैविस हेड ने 16 गेंदों में 1 छक्का व 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
  • आरसीबी कैप्टन विराट कोहली ने 50 गेंदों में 1 छक्का व 7 चौकों की मदद से 64 रन बनाए।
  • आरसीबी की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 38 गेंदो में 7 छक्कों 5 चौकों की मदद से 77 रन बनाए।
  • आरसीबी ने गुजरात को दिया 2014 रनों का लक्ष्य
  • आरसीबी को लगा दूसरा झटका, कप्तान कोहली आउट, धवल कुलकर्णी की बाल पर स्मिथ ने झटका कैच
  • आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने जड़ा IPL कैरियर का 28वां अर्धशतक
  • RCB को लगा पहला झटका, गेल आउट, बासिल थम्पी ने किया LBW आउट
  • गेल की अक्रामक बैटिंग, RCB की तेज शुरुआत
  • आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए अपने करियर के 10000 रन पूरे किए।
  • RCB की तेज शरुआत, गेल ने पूरे किए 10 हजार रन
  • गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
  • आरसीबी प्लेइंग इलेवनः- क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, केदार जाधव (विकेट कीपर), मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, ट्रैविस हेड, यज्वेंद्र चहल, एस अरविंद, एडम मिलने।
  • गुजरात प्लेइंग इलेवनः- ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), एरॉन फिंच, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, एंड्रयू टाइ, बेसिल थम्पी, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X