तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 5 रन से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले की पल-पल की खबर

By Ankur

हैदराबाद। आईपीएल में आज दूसरे मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच था, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 5 रन से हरा दिया। पंजाब की ओर से शानदार 95 रन की पारी खेलने के बाद भी आखिरी ओवर में पंजाब को हार का मुंह देखना पड़ा।

मैच के मुख्य अंश

  • आखिरी ओवर में पंजाब ने खोया मैच, हैदराबाद ने पंजाब को 5 विकेट से हराया।
  • पंजाब का स्कोर 145/9, जीत के लिए 9 गेंद पर 15 रन
  • 95 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने मनान वोहरा को भेजा पवेलियन
  • पंजाब को जीत के लिए चाहिए 11 गेंद पर 16 रन
  • करिएप्पा को एक रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने किया क्लीन बोल्ड
  • 83 रन के स्कोर पर शिखर धवन ने मनान वोहरा का कैच छोड़ा
  • 16.2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 127/7
  • भुवनेश्वर कुमार ने मोहित शर्मा को 10 रन के स्कोर पर आउट किया।
  • 15.4ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 115/6
  • 7 रन बनाकर अक्षर पटेल आउट, हेनरीक ने भेजा पवेलियन
  • एक तरफ जहां लगातार विकेट गिर रहे हैं तो दूसरे छोर पर मनान वोहरा 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
  • पंजाब का स्कोर 11 ओवर के बाद 65/5
  • डेविड मिलर और रिद्धिमाना साहा को एक के बाद लगातार दो गेंदों पर राशिद खान ने भेजा पवेलियन
  • 13 रन के स्कोर पर नबी ने इयॉन मोर्गन को किया क्लीन बोल्ड किया
  • मैक्सवेल को भी भुवनेश्वर कुमार ने किया चलता, 10 रन बनाकर आउट
  • हाशिम अमला बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, भुवनेश्वर कुमार ने भेजा पवेलियन
  • अक्षय पटेल ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके।
  • हैदराबाद ने पंजाब को 160 रनों की चुनौती है।
  • 20 ओवर बीतने के बाद हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।
  • अक्षय पटेल की पह ली बॉल पर युवराज सिंह आउट हो गए। 12 ओवर बीत जाने के बाद हैदराबाद का स्टोरी 75 रन 3 विकेट के नुकसान पर।
  • हैदराबाद के 50 रन पूरे। 9 ओवर बाद स्कोर 50/1
  • पंजाब को दूसरी कामियाबी, अक्षर पटेल की गेंद पर स्टंप हुए हेनरीक्स।
  • सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा है। शिखर धवन आउट हो गए। 15 रन बनाकर शिखर पेविलियन लौट गए।
  • पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
  • हैदराबाद- वार्नर, धवन, हेनरीक, युवराज सिंह, दीपक हुडा, एम नबी, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, आर खान, बी सरन, एस कौल
  • पंजाब- मनान वोहरा, हाशिम अमला, मैक्सवेल, मिलर, मॉर्गन, साहा, मुनफ पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, इशांत शर्मा, करिएप्पा

    Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
    Other articles published on Nov 13, 2017
    POLLS
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Yes No
    Settings X