तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

#KKRvsSRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 48 रन से हराया

आईपीएल 10 के दूसरे दंगल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हैदराबाद। आईपीएल दंगल के 37वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 48 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। हैदराबाद से 210 रन के भारी-भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम तेजी से रन बनाने के दबाव में बिखर गई और 20 ओवर में सिर्फ रन 161 ही बना सकी। राबिन उथप्पा को छोड़ कोलकता का कोई भी बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों से लोहा नहीं ले सका। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, सिदार्थ कौल और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए। इससे पहले टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर के तूफानी शतक के चलते 20 ओवर में 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आखिरी ओवरों में केन विलियमसन ने भी तेजी से रन बटोर टीम का स्कोर 200 के पार ले जाने में मदद की।

मैच का LIVE UPDATE:

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 48 रन से हराया
  • मैच खत्म, कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 161 रन बनाए।
  • आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर में ग्रांडनहोम के रुप में कोलकाता का सातंवा विकेट गिरा, ग्रांडनहोम ने 18 रन बनाए
  • आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 56 रनों की जरूरत, जीत असंभव
  • कोलकाता को छठा झटका, एसपी जैक्सन भी 16 रन बना आउट
  • 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 140/5, जीत के लिए 18 गेंद पर 70 रन की जरूरत
  • कोलकाता का 5वां विकेट गिरा, युसुफ पठान 12 रन बना आउट
  • 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 118/4, लक्ष्य से अभी भी 92 रन पीछे
  • कोलकाता की आखिरी उम्मीद उथप्पा भी 53 रन बना आउट, कोलकाता को चौथा झटका
  • 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर-107/3, जीत के लिए अभी भी 48 बॉल पर 103 रनों की जरूरत
  • 12वें ओवर में उथप्पा के छक्के के साथ कोलकाता के 100 रन और उथप्पा का अर्द्धशतक पूरा।
  • कोलकाता की अब सारी उम्मीदें भुवनेश्वर कुमार पर टिकीं
  • मनीष पांडे 39 रन बना कर भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर हुए आउट, कोलकाता को तीसरा झटका
  • बारिश के बाद शुरू हुआ मैच, रॉबिन उथप्पा(24) औऱ मनीष पांडे(21) क्रीज पर मौजूद
  • बारिश ने रोका मैच, कोलकाता को जीत के लिए अभी भी 158 रनों की जरूरत
  • 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 52/2, बारिश शुरू
  • 6 ओवर के पावरप्ले के बाद कोलकाता का स्कोर- 44/2
  • कोलकाता को बड़ा झटका, कप्तान गौतम गंभीर 11 रन बना आउट
  • 2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 12/1
  • दूसरे ही ओवर में कोलकाता को लगा पहला झटका, सुनाल नारायण 1 रन बना आउट
  • कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण और गंभीर की सलामी जोड़ी 210 रनों का पीछा करने बल्लेबाजी के लिए उतरी
  • हैदराबाद ने कोलकाता को जीत के लिए 210 रनों की दी चुनौती
  • 20 ओवर पूरे, हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 209 रन बनाए
  • 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर केन विलियमन ने जड़ा चौका, हैदराबाद का स्कोर 200 को पार
  • 17 ओवर के बाह हैदराबाद का स्कोर 175/2, केन विलियमसन और युवराज सिंह क्रीज पर
  • 59 गेंद पर 130 रन की तूफानी पारी खेल डेविड वार्नर आउट।
  • 16वें ओवर में वार्नर ने लगातार तीन चौके लगाए
  • विशाल स्कोर की ओर हैदराबाद, 15वें ओवर में स्कोर 150 के पार
  • हैदराबाद को पहला झटका, शिखर धवन 29 रन बना रन आउट
  • 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 126/0
  • वार्नर की तूफानी पारी, सिर्फ 43 गेंद में बनाया शतक। वार्नर अब तक आठ छक्के लगा चुके हैं।
  • वार्नर की आतिशी पारी से 9वें ओवर में हैदराबाद का स्कोर 100 के पार
  • 6 ओवर का पावरप्ले खत्म होने के बाद हैदराबाद 79/0
  • डेविड वार्नर ने सिर्फ 20 गेंदों में जड़ा पचासा
  • हैदराबाद की तेज शुरूआत, चौथे ही ओवर में स्कोर 50 के पार
  • 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6/0
  • वार्नर ने पहले ही ओवर में छक्का लगा खोला टीम का खाता
  • मैच शुरू, हैदराबाद की तरफ से वार्नर - धवन की सलामी जोड़ी क्रीज पर
  • कोलकाता ने जीता टॉस, हैदराबाद को दी पहले बल्लेबाजी

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेण, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, यूसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजपूत, टैंट बोल्ट, क्रिस वोक, ऋषि धवन, नाथन कोल्टर-नाइल, रोवमान पावेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे।

टीमें (संभावित) : सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोइजेज हेनरीक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशिष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू सिंह, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा , विजय शंकर, रशीद खान, मोहम्मद सिराज, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद नबी, बेन लाफलिन, तन्मय अग्रवाल और प्रवीण तांबे।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X