तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

KKRvRCB: बेंगलुरू की शर्मनाक हार, कोलकाता ने 82 रनों से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आईपीएल सीजन 10 का 27वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया।

पिछली सीजन में दोनों टीमों को अपने-अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा था। जहां आरसीबी ने केकेआर को ईडेन गार्डन में 9 विकेट से हराया था तो वहीं केकेआर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी को पांच विकेट से हराया था। कुल मिलाकर दोनों टीमों ने अब तक 19 मैच खेले हैं जिनमें से 10 में नाइट राइडर्स तो 9 में बेंगलुरू ने जीत हासिल की है। ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स ने सात मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कोलकाता ने 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 131 रन बनाए। बेंगलुरू को जीत के लिए 132 रन चाहिए।

132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू ने 10 विकेट के नुकसान पर 49 रन ही बना सकी।

पढ़ें पल-पल का लाइव अपडेटः-

  • नॉथन कल्टर नाइल बने मैन ऑफ द मैच
  • कोलकाता ने बेंगलुरू को 82 रनों से हराया।
  • बैंगलुरू ऑलआउट, ग्रांडहॉम आउट
  • बेंगलुरू को लगा 9वां झटका, मिल्स आउट, ग्रांडहॉम ने लिया विकेट
  • बेंगलुरू को लगा आठवां झटका, बद्री आउट, क्रिस वोक्स ने लिया विकेट
  • बेंगलुरू को लगा सातवां झटका, पवन नेगी आउट, ग्रांडहॉम ने लिया विकेट
  • बेंगलुरू को लगा छठा झटका, स्टुअर्ट बिन्नी आउट, क्रिस वोक्स ने लिया विकेट
  • कोलकाता को लगा पांचवा झटका, क्रिस गेल आउट, क्रिस वोक्स ने लिया विकेट
  • बेंगलुरू को लगा चौथा झटका, केदार जाधव आउट, कल्टर नाइल ने लिया विकेट
  • बेंगलुरू को लगा तीसरा झटका, एबी डिविलियर्स आउट, कल्टर नाइल ने लिया विकेट
  • बेंगलुरू को लगा दूसरा झटका, मनदीप सिंह आउट, उमेश यादव ने लिया विकेट
  • बेंगलुरू को लगा पहला झटका, कप्तान कोहली आउट, कल्टर नाइल ने लिया विकेट
  • 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू, गेल-कोहली क्रीज पर
  • कोलकाता ने बेंगलुरू को दिया 132 रनों का लक्ष्य
  • ऑल आउट हुई कोलकाता, कुलदीप यादव को अरविंद ने किया बोल्ड
  • कोलकाता को लगा 9वां झटका, सूर्यकुमार यादव आउट, पवन नेगी ने लिया विकेट
  • कोलकाता को लगा आठवां झटका, कल्टर नाइल आउट, पवन नेगी ने लिया विकेट
  • कोलकाता को लगा सातवां झटका, क्रिस वोक्स आउट, मिल्स ने लिया विकेट
  • कोलकाता को लगा छठा झटका, ग्रांडहॉम आउट, चहल ने लिया विकेट
  • कोलकाता को लगा पांचवा झटका, मनीष पांडेय आउट, चहल ने भेजा पवेलियन
  • कोलकाता को लगा चौथा झटका, युसुफ पठान आउट, केेदार जाधव ने किया स्टंप आउट
  • कोलकाता को लगा तीसरा झटका, उथप्पा आउट, बद्री ने लिया विकेट
  • कोलकाता को लगा दूसरा झटका, सुनील नरेन आउट, बिन्नी ने लिया विकेट
  • कोलकाता को लगा पहला झटका, गंभीर आउट, टाइमिल मिल्स ने लिया विकेट
  • कोलकाता की धमाकेदार शुरुआत, दो ओवर में बनाए 25 रन।
  • बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
  • बारिश बंद हो चुकी, मैदान से कवर धीरे-धीरे हटाए जा रहे हैं।
  • बारिश के कारण मैच रुका।
  • केकेआर प्लेइंग इलेवन:- गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, कोलिन डी ग्रानडहॉम, नाथन कोल्टर-नाइल, उमेश यादव, कपलदीप यादव।
  • आरसीबी प्लेइंग इलेवनः- क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, यज्वेंद्र चहल।

    क्या आप जानते हैंः-

    • क्रिस गेल ने ईडन गार्डंस में केकेआर के खिलाफ पांच पारियों में 339 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
    • आरसीबी इस सीजन में पावरप्ले में सात से कम के रनरेट से रन बनाने वाली इकलौती टीम है। जबिक पिछले सीजन 9 में पॉवर प्ले में 8 से ऊपर के रन रेट से रन बनाने वाली इकलौती टीम थी।
    • आरसीबी ने अब तक इस सत्र में 19 खिलाड़ियों का उपयोग किया है। इस सीजन में आरसीबी के अलावा आरपीएस ने भी 19 खिलाड़ियों का उपयोग किया है।
    • 2013 के बाद से केकेआर ने पीछा करते हुए ईडन गार्डन्स पर हर मैच जीता है।

    Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
    Other articles published on Nov 13, 2017
    POLLS
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Yes No
    Settings X