तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SRHvsKKR: कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, क्वालीफायर 2 में मुंबई से भिड़ेगी

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 10 का एलिमिनेटर मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। पढ़ें इस करो या मरो मैच का लाइव अपडेट फैक्ट के साथ।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच करो या मरो का मुकाबला था। अब जब केकेआर ने जीत हासिल कर ली है तो अब उसका मुकाबला फाइनल के लिए 19 मई को मुंबई इंडियंस से होगा। आपको बता दें कि बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर और हैदराबाद दोनों ने ही आईपीएल का खिताब जीत है। हालांकि केकेआर दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और दोनों ही बार उसने चिन्नास्वामी में ही जीत दर्ज की है। केकेआर ने पहला खिताब 2012 में चन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराकर जीता था और दूसरा खिताब 2014 में पंजाब को तीन विकेट से हराकर जीता था। वहीं हैदराबाद गत चैंपियन है। उसने पिछला सीजन (9) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 8 रनों से हराकर जीता था।

हेड-टू-हेडः-
इस सीजन में सनराइजर्स और केकेआर एक बार आमने सामने आए हैं जिसमें केकेआर ने जीत दर्ज की थी। हालांकि इस मैच में हैदराबाद में डेविड वार्नर ने सनसनीखेज तरीके से 59 गेंदों में 126 रन बनाए थे। कुल मिलाकर दोनों टीमें 11 बार आमने सामने आई हैं जिसमें केकेआर ने 7 बार तो वहीं हैदराबाद ने केवल 4 बार जीत दर्ज की है। हालांकि हैदराबाद ने पिछली साल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर केकेआर को एलिमिनेटर मुकाबले में हराया था।

-टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए।

बारिश के कारण मैच में ओवरों की कटौती कर 6 ओवर का रखा गया। केकेआर को 6 ओवर में 48 रन बनाने थे।

48 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 5.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 48 रन बना लिए। कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर आईपीएल से बाहर कर दिया। अब कोलकाता को मुकाबला फाइनल के लिए 19 मई को मुंबई इंडियंस से होगा।


पढ़ें महामुकाबले का पल-पल का लाइव अपडेटः-

  • कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, क्वालीफायर 2 में मुंबई से भिड़ेगी
  • बिखरी केकेआर की पारी, उथप्पा भी आउट
  • मुश्किल में केकेआर, यूसुफ पठान भी आउट
  • शुरू हुआ मैच, केकेआर का पहला विकेट गिरा, भुवी ने क्रिस लिन को भेजा पवेलियन
  • दो ओवर का होगा पावर प्ले, एक बॉलर दो ओवर ही करा सकता है।
  • 12:55 पर शुरू होगा मैच, केकेआर को 6 ओवर में बनाने होंगे 48 रन
  • बारिश रुकी, कुछ देर में शुरू हो सकता है मैच
  • बारिश के कारण रुका मैच
  • एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। केवल फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व है।
  • प्ले-ऑफ मुकाबले के लिए 120 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाता है। यदि बारिश के कारण मैच 5 ओवर का हुआ तो कोलकाता को 1:20AM तक मैच समाप्त करना होगा।
  • यदि 5 ओवर का मैच भी नहीं हुआ तो सुपर ओवर होगा। जो 1:20AM से पहले हो सकता है बाद में नहीं।
  • यदि सुपर ओवर नहीं हुआ तो ये मैच हैदराबाद की झोली में जाएगा। क्योंकि हैदराबाद के 17 प्वाइंट्स है और केकेआर के 16 प्वाइंट हैं।
  • चिन्नास्वामी स्टेडियम में हल्की बारिश शुरू हो गई है। मैदान को कवर से ढक दिया गया है।
  • हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ट ने नमन ओझा को किया आउट।
  • हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, क्रिस जॉर्डन आउट, कुल्टर नाइल ने किया कैच एंड बोल्ड
  • हैदराबाद का पांचवा विकेट गिरा, विजय शंकर आउट, कुल्टर नाइल ने लिया विकेट
  • हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, युवराज सिंह आउट, उमेश यादव की गेंद पर चावला ने लपका कैच
  • हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, कप्तान वार्नर को पीयूष चावला ने किया बोल्ड, 35 गेंदों में बनाए 37 रन।
  • हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, विलियमसन आउट, कुल्टर नाइल की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लपका कैच
  • हैदराबाद की सधी हुई बैटिंग, 10 ओवर के बाद स्कोर 61/1
  • हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन आउट, उमेश यादव की गेंद पर उथप्पा ने लपका कैच
  • हैदराबाद के लिए खुशखबरी हैै, युवराज सिंह वापस आ गए हैं।
  • कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन):- सुनील नारायन, क्रिस लिन, गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, इशांक जग्गी, पीयूष चावला, उमेश यादव, नाथन कल्टर-नील, ट्रेंट बोल्ट।
  • सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन):- डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, विजय शंकर, नमन ओझा (विकेट कीपर), क्रिस जॉर्डन, बिपल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, सिद्धार्थ कौल।

क्या आप जानते हैंः-

  • इस आईपीएल में चिन्नास्वामी स्टेडियम सबसे कम रन रेट वाला स्टेडियम रहा। इस बार चिन्नास्वामी का रन रेट 7.60 रहा जबकि पिछले सीजन 9 में यहां का रन रेट सभी स्टेडियम से ज्यादा रहा। पिछली बार 9.56 के रन रेट से रन बने थे।
  • हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार केकेआर के खिलाफ सर्वाधिक (21) विकेट ले चुके हैं। भुवी ने मनीष पांडे को चार बार और यूसुफ पठान को तीन बार आउट दिया है। हालांकि भुवी अभी तक गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा को आउट नहीं कर पाए हैं।
  • हैदराबाद और केकेआर की ओपनिंग जोड़ी ने इस सीजन सबसे अच्छे औसत से रन बनाए हैं। दोनों टीमों की ओपनिंग पार्टनरशिप का एवरेज क्रमशः 47.77 और 45.6 9 रहा।
  • केकेआर के सुनील नारायन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस सत्र में चार बार शॉर्ट गेंदों पर आउट हुए हैं।
  • केकेआर के गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी पारियों के आखिरी पांच ओवर में सात विकेट लिए हैं जो संयुक्त रूप से किसी स्पिनर द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:17 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X