तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत-वेस्टइंडीज T20 क्रिकेट: दूसरा मैच जीतकर लाज और नंबर 2 की कुर्सी बचाने उतरेगी टीम इंडिया

फ्लोरिडा। अमरीका के सेंट्रल ब्रॉवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच चली रही टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के हिसाब से शाम 7:30 पर शुरू होने वाला यह मुकाबला भारत के लिहाज से बहुत ही अहम है।

जानिए क्या है इसकी वजह

ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत इस सीरीज का पहला मैच 27 अगस्त को एक रोमांचक मुकाबले में 1 रन के मामूली अंतर से गंवा चुका है। ऐसे में भारत को आज यानी 28 अगस्त को होने वाले दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज हो हराना ही होगा। अगर भारत ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं होता है तो उसे टी-20 विश्व क्रिकेट की रैंकिंग में अपनी पोजीशन गंवानी होगी। भारत अभी रैंकिंग में 128 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है।

वीरू पाजी ने पूरी की देश की शान और रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक की यह विश, जानिए कैसे वीरू पाजी ने पूरी की देश की शान और रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक की यह विश, जानिए कैसे

भारत को इसमें नंबर 1 के बराबर पहुंचने के लिए इस सीरीज को 2-0 से जीतना जरूरी था, जो कि अब असंभव है। लेकिन भारत के पास अभी भी अपनी साख बचाने का आज आखिरी मौका है। आज का मुकाबला जीतकर अगर भारत सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा लेता है तो उसकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आएगा।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी विशेष नज़र

आज के मुकाबले में भारत को जिन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीद रहेगी उनमें भारत के टॉप आॅर्डर के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा आदि प्रमुख होंगे। लेकिन जिस बल्लेबाज से आज इन सभी से ज्यादा उम्मीद रहेगी वह होंगे केएल राहुल। ऐसा इसलिए है क्यों​कि केएल राहुल ने इसी सीरीज के कल हुए पहले टी-20 मैच में आतिशी शतकीय पारी खेलकर अपनी क्षमता का परिचय दे दिया था।

उन्होंने वेस्टइंडीज के 246 रनों के टार्गेट से हार नहीं मानी और भारत के टॉप आर्डर की विफलता के बावजूद दूसरे छोर पर लगातार डटे रहे।

यह भी पढ़ें : भारत-वेस्टइंडीज टी20 क्रिकेट मैच में लगा रिकॉर्डों का यह सिक्सर

उन्होंने आतिशी स्ट्रोक्स खेलना जारी रखा और भारत के रनरेट को गिरने नहीं दिया। हालांकि, मैच की आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी उस गेंद पर आउट हो गए और भारत को मैच एक रन से गंवाना पड़ा। छक्के के साथ शतक पूरा करने के साथ ही केएल राहुल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया।

इसके साथ ही सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज भी बन गए। केएल राहुल के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी उम्मीदें रहेंगी। उन्होंने कल के मैच में काफी अच्छे शॉट जमाए थे।

टॉस निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका

आज के मुकाबले में भारत को टॉस के मामले में ध्यान देना होगा। कल भारतीय कप्तान ने टॉस जीतने के बावजूद पहले बॉलिंग का निर्णय लिया, जो कि महंगा पड़ गया।

यह भी पढ़ें : Ind VS WI T2o LIVE: रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हारा भारत, लोकेश राहुल का शानदार शतक

गेंदबाजी को करना होगा काम तमाम

भारतीय गेंदबाजों को आज अपना रंग दिखाना होगा। अगल पहले मुकाबले की ही तरह वह आज भी पिटते रहे तो फिर भारत के लिए फिर से मुश्किल खड़ी होने वाली है। आज भारत जीत के साथ इस साल की अपनी सबसे बड़ी हार यानी टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से मिली हार का भी बदला लेना चाहेगी।

Ind VS WI T2o LIVE: जानिए ओवर-दर-ओवर का पूरा हालInd VS WI T2o LIVE: जानिए ओवर-दर-ओवर का पूरा हाल

ये हैं दोनों टीमें :

भारत - महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान एवं विकेटकीपर), विराट कोहली, अजिंक्स रहाणे, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल मोहम्मद शामी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, शिखर धवन, स्टुअर्ट बिन्नी, उमेश यादव

वेस्टइंडीज - कार्लोस ब्रेथवेट(कप्तान), एंड्रे फ्लेचर(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, एविन लुइस, जैसन होल्डर, जॉनसन चाल्र्स, किरोन पोलार्ड, लेंडल सिमोंस, मार्लोन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री, सुनी नरेन

समय : भारतीय समयानुसार मुकाबले शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

प्रसारण : स्टार स्पोर्ट नेटवर्क 1 और 3 नंबर पर इन मैचों का प्रसारण करने के साथ ही एचडी1 और एचडी2 चैनल पर भी प्रसारित करेगा। कॉमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी में होगी। स्टारस्पोर्ट डॉट कॉम पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जबकि भारत में बीसीसीआई डॉट टीवी पर लाइव प्रसारण होगा। अमरीका में युपटीवी इन दोनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट करेगा।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:14 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X