तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

WWC: मिताली बनीं ICC महिला विश्व कप टीम की कप्तान, इन भारतीयों ने भी बनाई जगह

आईसीसी महिला विश्वकप में भले ही भारतीय टीम इतिहास रचने से चूक गई लेकिन अपने प्रदर्शन की बदौलत उसने सभी के दिलों में एक खास जगह बना ली है।

लंदन। आईसीसी महिला विश्वकप में भले ही भारतीय टीम इतिहास रचने से चूक गई लेकिन अपने प्रदर्शन की बदौलत उसने सभी के दिलों में एक खास जगह बना ली है। तभी तो भारतीय टीम को दो बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान मिताली राज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी 2017-विश्व कप टीम की कप्तान बनाया है।

आईसीसी ने इस टीम में मिताली राज के अलावा भारत की हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को भी शामिल किया गया है। आईसीसी की महिला अधिकारियों की पैनल ने रविवार को 12 सदस्यों वाली टीम की घोषणा की। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने रविवार को भारत को नौ रनों से हराते हुए चौथी बार विश्व कप का खिताब जीता। मिताली ने इस विश्व कप में 409 रन बनाए और अपनी टीम को ऐतिहासिक फाइनल में पहुंचाया।

2009 में भी आईसीसी महिला विश्व कप टीम की सदस्य रह चुकीं मिताली के अलावा आईसीसी ने इयान बिशप, ज्योफ एलार्डिस, स्नेहल प्रधान, लिसा स्टैलकर और शार्लोट एडवर्ड्स को शामिल हैं। बता दें कि भारतीय कप्तान मिताली राज को इससे पहले 2009 में भी आईसीसी महिला विश्व कप टीम की सदस्य बनीं थी।

आईसीसी की मौजूदा टीम में इंग्लैंड की टैमसिन बेयुमोंट और अन्या श्रूबसोले भी शामिल हैं। बेयुमोंट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं अन्या ने फाइनल में छह विकेट लेकर प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

आईसीसी की 2017-विश्व कप की टीम इस प्रकार हैः-

1. टैमसिन बेयुमोंट (इंग्लैंड) - 410 रन
2. लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका) - 324 रन
3. मिताली राज (कप्तान) (भारत) - 409 रन
4. एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) - 404 रन और 9 विकेट
5. सारा टेलर (विकेटकीपर) (इंग्लैंड) - 396 रन, चार कैच और दो स्टंपिंग
6. हरमनप्रीत कौर (भारत) - 359 रन और 5 विकेट
7. दिप्ती शर्मा (भारत) - 216 रन और 12 विकेट
8. मैरिज़ेन कप (दक्षिण अफ्रीका) - 13 विकेट
9. डेन वैन नीरेकर (दक्षिण अफ्रीका) - 99 रन और 15 विकेट
10. अया श्रुबोलल (इंग्लैंड) - 12 विकेट
11. एलेक्स हार्टले (इंग्लैंड) - 10 विकेट
12. नताली स्काइवर (इंग्लैंड) - 369 रन 7 विकेट

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:19 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X