तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PICS: जंगल में क्रिकेट, एक शॉट यानी शेर की गुफा में गेंद

By Ajay Mohan

अफ्रीका के जंगलों के बीच केन्या में एक जगह है- लाइकीपिया। यहां मासई नाम की एक आदिवासी जनजाति है। आये दिन यहां जंगलों के बीच मैदान सजता है, और युवा क्रिकेट खेलते हैं। घने जंगलों के बीच ऐसा क्रिकेट शायद आपने कभी नहीं देखा होगा। एक शॉट यानि गेंद सीधे शेर की गुफा में!

क्रिकेट खेलने वाले युवा मासई जनजाति के हैं, जिन्होंने तलवार, भाला, बरछी छोड़ कर बल्ला हाथ में थाम लिया है। खास बात यह है कि यह टीम क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम या फिर दुनिया की किसी भी बड़ी टीम को टक्कर देने का माददा रखते हैं।

क्या है इनका मकसद

इनका सपना है कि ये एक दिन ये दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम को हरायें। सपना दिग्गज क्रिकेटरों को हराने का है, लेकिन मकसद कुछ और। जी हां ये टीम कभी पैसा कमाने के लिये नहीं खेलती है। ये लोग मैचों से होने वाली कमाई को अपनी जनजाति के विकास व उत्थान के लिये लगा देते हैं।

अब स्लाइडर में तस्वीरों संग देखते हैं और हैं क्या-क्या मकसद-

इंग्लैंड में मिला है मौका

इंग्लैंड में मिला है मौका

इंग्लैंड में इस टीम को खेलने का मौका मिला है, जल्द ही यह अद्भुत टीम वहां जाकर खेलेगी।

एचआईवी एड्स

एचआईवी एड्स

अपने इलाके में फैले एचआईवी एड्स की रोकथाम के लिये भी यह टीम खेलती है।

बीमारियों की रोकथाम

बीमारियों की रोकथाम

मासई के ख‍िलाड़ी अपने इलाके में फैली बीमारियों को दूर करना चाहते हैं।

गरीब कम करने का उद्देश्य

गरीब कम करने का उद्देश्य

क्रिकेट से कमाये जाने वाले पैसे को ये गरीबों की जरूरतें पूरी करने में लगा देते हैं।

हाल ही में गये थे सिडनी

हाल ही में गये थे सिडनी

हाल ही में यह टीम सिडनी गई थी, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय टीम के साथ मैच खेला।

जंगल में क्रिकेट

जंगल में क्रिकेट

ये लोग जंगलों के बीच अपने ही गांवों में क्रिकेट मैच का आयोजन करते हैं, जिसे देखने के लिये पर्यटक आते हैं।

पारंपरिक वस्त्रों में क्रिकेट

पारंपरिक वस्त्रों में क्रिकेट

ये लोग क्रिकेट खेलते वक्त क्रिकेट ड्रेस नहीं पहनते हैं। ये अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ही क्रिकेट खेलते हैं।

पुरुष-महिलाएं दोनों टीम मेें

पुरुष-महिलाएं दोनों टीम मेें

इनकी टीम में पुरुष एवं महिलाएं दोनों होती हैं। इनका कहना है कि ये लिंग असमानता को समाप्त करना चाहते हैं।

पढ़ाई को बढ़ावा

पढ़ाई को बढ़ावा

ये चाहते हैं कि उनकी जनजाति के लोग भी पढ़ाई करें और इनका देश भी तरक्की करे।

शराब से दूरी

शराब से दूरी

मासई जनजाति के लोग शराब का सेवन बहुत करते हैं, लेकिन क्रिकेट का बल्ला थामने वालों का मकसद इसे खत्म करना है।

ड्रग्स के विरुद्ध

ड्रग्स के विरुद्ध

ये लोग क्रिकेट खेलते वक्त क्रिकेट ड्रेस नहीं पहनते हैं। ये अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ही क्रिकेट खेलते हैं।

मासई क्रकेट वॉरियर्स

मासई क्रकेट वॉरियर्स

यह तस्वीर उस वक्त की है जब वॉरियर्स किसी टूर्नामेंट खेलने गये।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:13 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X