तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मिलिए कॉमनवेल्थ गेम्स के 11 अनकॉमन भारतीय धुरंधरों से

नई दिल्ली। ग्लास्गो में कॉमनवेल्थ खेलों की रंगारंग प्रस्तुति में भारत भी गर्व के साथ अपने योद्धाओं की प्रतिभा का जश्न मना रहा है। पिछले बार की बेहतरीन प्रस्तुति को दोहराने की कोश‍िश में भारत इस बार भी नए रंग में सफलता का स्वाद चखने की दिशा में है।

घुमाएं यह स्लाइडर और जानें कि कौन-कौन से नए-पुराने वीरों ने झटके मेेडल और दिखाई अपनी प्रतिभा। पिछले बार ऑस्ट्रेलिया खेल का विश्वविजेता बनकर उभरा था। दिलचस्प होगा यह देखना कि इस बार सर्वाध‍िक मेडल किस देश के खाते में जाते हैं।

यहां पेश है उन वीरों की तस्वीर जिन्होंने बेजोड़ मेहनत व शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि हुनर असुविधाओं का मौताज़ नहीं। तो बिन्दुबार जानिए कौन हैं हमारे देश के रत्न जिनके दम पर विदेशों में भी गूंजा इंडिया का बोल। मिलिए इन 11 रत्नों से-

निशाने पर गर्व

निशाने पर गर्व

शूटिंगस्टार शूटर अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल में फाइनल;रेकॉर्ड स्कोर 205.3 के साथ गोल्ड मेडल हासिल कर देश को एक बार फिर गर्व महसूस करवाया।

भारोत्तोलन में अव्वल

भारोत्तोलन में अव्वल

संजीता ने वेटलिफ्टिंग के महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपना व देश का नाम रौशन किया।

56 किग्रा वर्ग में स्वर्ण

56 किग्रा वर्ग में स्वर्ण

वेटलिफ्टिर सुखेन डे ने पुरुष 56 किग्रा वर्ग में कुल 248 किग्रा (109 और 139) भारोत्तोलन कर देश को उन पर गर्व करने का मौका दिया।

48 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर

48 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर

सेखोम मीराबाई ने महिला वेटलिफ्टिंग के 48 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का झंडा बुलंद किया।

ब्रॉन्ज मेडल

ब्रॉन्ज मेडल

गणेश माली ने कुल 244 किग्रा (111 और 133 किग्रा) वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता व सुर्ख‍ियां बने।

मलाइका की 'चांदी'

मलाइका की 'चांदी'

शूटिंग में मलाइका ने रजत जीतकर साबित कर दिया कि अगर दिल से ठान लिया जाए तो कोई भी मु‍हिम असंभव नहीं होती। कहा जा रहा है कि मलाइका छटवीं क्लास फेल हैं।

जूडो में किया चित

जूडो में किया चित

नवजोत चाना ने भी जूडो में रजत जीत कर देश का गौरव बढ़ाया।

ब्रॉन्ज

ब्रॉन्ज

कल्पना थोडम ने अपने दमखम से जूडो में ब्रांज जीतकर देश का नाम सुर्ख‍ियों में लाया।

 कांस्य

कांस्य

संतोषी मत्सामेडल ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य।

सिल्वर

सिल्वर

सुशीला लिक्माबम ने जूडो में झटका रजत पदक।

10 मीटर एयर पिस्टल

10 मीटर एयर पिस्टल

10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के प्रकाश नानजप्पा ने रजत पदक प्राप्त कर बुलंद किया देश का झंडा।

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 13:05 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X