राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

SIKAR दुल्हन किडनैप केस: फिल्मी स्टाइल वाले अपहरण के बाद अब स्टोरी में आया ये ट्विस्ट, Video

Google Oneindia News

Sikar News, सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में विदाई के बाद ससुराल आ रही दुल्हन का रास्ते से फिल्मी स्टाइल में अपहरण (Dulhan Kidnap Case Sikar) किए जाने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों पर दुल्हन का अपहरण करने के मुख्य आरोपी का सहयोग करने का आरोप है।

धरना रात को भी जारी रहा

धरना रात को भी जारी रहा

इधर, सीकर जिला मुख्यालय पर उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा के नेतृत्व में राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों का धरना रात को भी जारी रहा। धरनार्थियों ने गुरुवार की रात धरनास्थल पर ही बिताई। विधायक गुढ़ा के नेतृत्व में राजपूत समाज के लोग कलेक्टर निवास के पास राजपूत छात्रावास के सामने धरने पर बैठे हैं। राजपूत समाज के लोगों की मांग है कि दुल्हन को जल्द बरामद कर मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाए।

<strong>VIDEO : दुल्हन अपहरण केस में छावनी बना सीकर, जयपुर से STF बुलाई, जानिए दूसरे दिन का पूरा अपडेट </strong>VIDEO : दुल्हन अपहरण केस में छावनी बना सीकर, जयपुर से STF बुलाई, जानिए दूसरे दिन का पूरा अपडेट

दुल्हन का सुराग नहीं

दुल्हन का सुराग नहीं

पुलिस भले ही अपहरण में शामिल चार आरोपियों को पकड़ लिया हो, मगर अभी तक दुल्हन का सुराग नहीं लगा पाई है। ना ही दुल्हन का अपहरण करके ले जाने वाले युवक का पता चल पाया है। इसी वजह से राजपूत समाज में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समाज ने दुल्हन की बरामदगी व सभी आरोपियों के पकड़े जाने तक धरना जारी रखने का निर्णय किया है।

<strong>HappyJayanti2019: लोगों को जितने भी पैसे की होती जरूरत वो रोकड़िया हनुमानजी की जेब में हाथ डालकर ले जाते</strong>HappyJayanti2019: लोगों को जितने भी पैसे की होती जरूरत वो रोकड़िया हनुमानजी की जेब में हाथ डालकर ले जाते

क्या है सीकर दुल्हन अपहरण प्रकरण (Bride Kidnap From Rajasthan)

क्या है सीकर दुल्हन अपहरण प्रकरण (Bride Kidnap From Rajasthan)

सीकर जिले के धोद तहसील के गांव नागवा के गिरधारी सिंह की बेटी सोनू व हंसा की मंगलवार को पड़ोस के गांव मोरडूंगा निवासी भंवर सिंह व राजेन्द्र सिंह के साथ हुई थी। बुधवार तड़के करीब तीन बजे दोनों दुल्हनों की विदाई हो गई थी। वे कार में बैठकर दूल्हों के साथ ससुराल के लिए रवाना हुई थी। घर से चार किलोमीटर दूर चलते ही रामबक्शपुरा बस स्टैण्ड के पास लाठी डंडों से लैश बदमाश आए और कार में तोड़फोड़ करके दुल्हन हंसा का अपहरण करके ले गए।

<strong>बेटी की शादी से 7 दिन पहले पिता की मौत, लग्न वाले दिन उठी अर्थी तो पूरा गांव रो दिया, देखें VIDEO</strong>बेटी की शादी से 7 दिन पहले पिता की मौत, लग्न वाले दिन उठी अर्थी तो पूरा गांव रो दिया, देखें VIDEO

विधायक ने किया आत्मदाह का प्रयास

विधायक ने किया आत्मदाह का प्रयास

बीच रास्ते से दुल्हन का अपहरण किए जाने की खबर पूरे शेखावाटी में आग की तरह फैल गई थी। देशभर के मीडिया में भी सुर्खियां बनी। इस मामले में बुधवार को उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सीकर पहुंचे और राजपूत छात्रावास में बैठक करने के बाद रात को एसपी कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। दूसरे दिन गुरुवार को राजपूत समाज ने सीकर की सिल्वर जुबली रोड जाम करके राजपूत छात्रावास के सामने धरना शुरू कर दिया।

यहां जानिए सीकर लोकसभा सीट का पूरा विवरण

Comments
English summary
Four Youth Arrested in bride kidnap Case of Sikar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X