रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

35 लाख रुपए और दो किलो सोना घूस में देने वाला आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

छत्‍तीसगढ़ सरकार में वरिष्‍ठ आईएएस और उच्‍च शिक्षा विभाग में तैनात प्रमुख सचिव बाबूलाल अग्रवाल को घूस देने के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया और रिमांड पर भेज दिया है।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार में वरिष्‍ठ आईएएस और उच्‍च शिक्षा विभाग में तैनात प्रमुख सचिव बाबूलाल अग्रवाल को घूस देने के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया और रिमांड पर भेज दिया है। बाबूलाल अग्रवाल पर आरोप है कि उन्‍होंने खुद के ऊपर चल रहे एक भ्रष्‍टाचार के आरोप और मामले को खत्‍म करने के लिए पीएमओ कार्यालय में दो लोगों को 35 लाख रुपए और दो किलो सोना बतौर घूस देने की पेशकश की थी। दिल्‍ली की सीबीआई अदालत ने बाबूलाल अग्रवाल को सीबीआई हिरासत में भेज दिया है।

35 लाख रुपए और दो किलो सोना घूस में देने वाला आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

आईएएस अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल के अलावा उनकी पत्‍नी के भाई आनंद अग्रवाल और एक अन्‍य व्‍यक्ति भगवान सिंह को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं छत्‍तीसगढ़ सरकार ने भी बाबूलाल अग्रवाल को निलंबित करने की घोषणा की है।

आपको बताते चले कि आईएएस अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ वर्ष 2010 में आयकर विभाग ने छापा मारकर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। बाबूलाल अग्रवाल पर आरोप है कि उन्‍होंने अपनी संपत्ति छुपाने के लिए 200 से अधिक ग्रामीणों की बिना जानकारी के बैंकों में खाते खुलवाए हैं और उनके खातों में पैसा जमा किया।

इस मामले में राज्‍य सरकार ने बाबूलाल अग्रवाल को पहले ही निलंबित कर दिया था, पर बाद में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया और अदालत के आदेश पर बाबूलाल अग्रवाल की फिर से नियुक्ति भी कर दी गई है।

Comments
English summary
Chhattisgarh IAS officer babu lal agarwal arrested in graft case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X