रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाषण के बीच में बोले अमित शाह, बहुत चतुर बनिया था गांधी

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में विवादित बयान दिया है। शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में 65 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है।

छत्तीसगढ़ में बोले शाह- 'महात्मा गांधी था चतुर बनिया, उसे पता था आगे क्या होगा?'

इस दौरान कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में कांग्रेस का जिक्र करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी पर बोलना शुरु किया।

शाह ने कहा

शाह ने महात्मा गांधी को 'चतुर बनिया' बताते हुए कहा कि कांग्रेस किसी एक विचारधारा के आधार पर या किसी सिद्धांत विशेष का दल नहीं है बल्कि वो आजादी हासिल करने का विशेष जरिया था। इसलिए महात्मा गांधी ने दूरंदेशी के साथ, बहुत चतुर बनिया था वो, उसको मालूम था आगे क्या होने वाला है। उसने आजादी के तुरंत बाद कहा था कि कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए। महात्मा गांधी ने नहीं किया लेकिन अब कुछ लोग उसे बिखने का काम समाप्त कर रही है। इसलिए ही कहा था महात्मा गांधी ने क्योंकि कांग्रेस की कोई आइडोलॉजी नहीं थी। देश चलाने के, सरकार चलाने के, कोई सिद्धांत नहीं थे।

 ये भी पढ़ें: सीएम साहब! मरने के बाद 88% अंक से इंटर पास हुई यह बेटी, कब मिलेगी हत्‍यारों को सजा ये भी पढ़ें: सीएम साहब! मरने के बाद 88% अंक से इंटर पास हुई यह बेटी, कब मिलेगी हत्‍यारों को सजा

कांग्रेस सोचती है...

शाह ने कहा कि विचारों में स्पष्टता के चलते हम मुद्दों दृढ़ता से खड़े रहे। वो (कांग्रेस) सोचती है कि कोई यह कहेगा, कोई वह कहेगा लेकिन हमें कोई भ्रम नहीं है। अगर कोई देश द्रोही नारे लगाएगा, वो देश द्रोही कहलाया जाएगा।

शाह के अनुसार CPIM और भाजपा को छोड़कर किसी दल में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। यह स्पष्ट है कि सोनिया गांधी के बाद राहुल ही कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे लेकिन भाजपा में कौन बनेगा यह कोई नहीं बता सकता।

पहले देश, बाद में दल, उसके बाद व्यक्ति

शाह ने कहा कि हम उस वक्त भी कहते थे - पहले देश, बाद में दल और उसके बाद व्यक्ति। हम आज भी यही कहते हैं - पहले देश, बाद में दल और उसके बाद व्यक्ति ।

बकौल शाह 'भाजपा का लक्ष्य किसी को मुख्यमंत्री अथवा प्रधानमंत्री बनाना नहीं है अपितु भारत को पुनः विश्व गुरु के स्थान पर प्रतिष्ठित करना है।'

भारतीय जनता पार्टी में नेता जाति, वंश अथवा धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि अपने कृतित्व, परिश्रम, मेधा और परफॉरमेंस के आधार पर बनते हैं।

ये भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा: दिल्‍ली में दहशत फैलाने के लिए D-कंपनी ने तैयार किया टेरर नेटवर्कये भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा: दिल्‍ली में दहशत फैलाने के लिए D-कंपनी ने तैयार किया टेरर नेटवर्क

English summary
Amit Shah on Mahatma Gandhi: ‘Bahut chatur baniya tha…
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X