पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पटना में मदरसा छात्रों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

पटना। मदरसों में अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय की कौशल प्रशिक्षण केंद्रों संबंधी योजना पटना में प्रायोगिक आधार पर प्रारम्‍भ की गई। इस योजना के अंतर्गत मदरसों, मकतबों, मठों और अन्‍य परम्‍परागत शैक्षणिक संस्‍थानों में अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के छात्रों का स्किल डेवलपमेंट किया जायेगा।

Bihar

केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्‍लाह और केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसकी शुरुआत मदरसा इदार-ए-शरिया, सुल्‍तानगंज में और मदरसा अंजुमन इस्‍लामिया और मदरसा इस्‍लामिया अंजुमन रफाकल मुस्‍लीमीन, मोतीहारी में रिमोट वीडिया लिंक के जरिये हुई।

मौलाना आजाद राष्‍ट्रीय अकादमी (एमएएनएएस) ने अपनी परियोजना कार्यान्‍वयन एजेंसियों के द्वारा इन तीन मदरसों में कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्‍थापित करने और अल्‍पसंख्‍यक समुदायों के लिए कौशल विकास/ उन्‍नत प्रशिक्षण संचालित करने संबंधी इस प्रायोगिक परियोजना के लिए 3.60 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया।

पढ़ें- आंकड़ों के दम पर होगा बिहार विधानसभा चुनाव

एमएएनएएस मदरसों/मकतबों/मठों और अन्‍य परम्‍परागत शैक्षणिक संस्‍थानों को, जिनके पास परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों के साथ सहयोग के लिए खुली जगह/ इमारतें उपलब्ध हैं, जो उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण प्रदाता है, जो इन संस्थानों में उपलब्ध स्थान पर प्रशिक्षण का बुनियादी ढांचा तैयार करने में सक्षम हैं, को साथ लाने के लिए सहायक का कार्य करेगा। ये प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के मापदंड बरकरार रखने के लिए कौशल परिषदों/ राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद के नियमों के अनुसार स्थापित/ विकसित किये जाएंगे।

मदरसों में कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की प्रमुख विशेषताएं -

  • अखिल भारतीय स्तर पर अद्भुत एवं नवाचार परियोजना
  • अल्पसंख्यक समुदायों की समस्त कौशल विकास / उन्नयन से संबंधित जरुरतों को उनके मदरसों/मकतबों / मठों और अन्‍य परम्‍परागत शैक्षणिक संस्‍थानों की मदद से पूरा करना।
  • अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं / लड़कियों को घर के समीप कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना।
  • समुदाय आधारित संघटन, निगरानी एवं गुणवत्ता का आकलन
  • कौशल प्रशिक्षण को रियायती ऋण से जोड़कर उद्यमिता / स्वरोजगार को बढ़ावा और समर्थन
  • कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के प्रशिक्षण ढांचे के अनुसार कौशल प्रशिक्षण का मानकीकरण
  • पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन कार्यान्वयन और निगरानी
  • विकास प्रक्रियाओं में अल्पसंख्यकों को शामिल कर प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया मिशन को बढ़ावा देना ताकि सबका साथ सबका विकास संभव हो सके।

एमएएनएएस ने कारोबारी सलाहियत नामक एक कॉल सेंटर की भी स्थापना की है, जिसका उद्देश्य नव प्रशिक्षित उद्यमियों को सहायता और सहयोग करना है। यह कॉल सेंटर प्रशिक्षुओं को मंच भी मुहैया कराएगा ताकि वे अपने उत्पाद का प्रचार भी कर सकें, उत्पादों का कैटलॉग तैयार कर सके और उसे ई-विपणन के लिए वेबसाइट पर प्रदर्शित कर सकें।

Comments
English summary
The skill development programme for minority students have been kicked off in Madarsas of Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X