पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मंडप के नीचे बैठी रही दुल्हन, पर वो नहीं आया

By मुकुन्द सिंह
Google Oneindia News

सिवान (मुकुन्द सिंह)। शादी से पहले की पूरी तैयारी कर अपने होने वाले पति का रास्ता देख रही थी दुल्हन और उसके परिवार वाले लेकिन लड़का शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया। वर के नहीं पहुंचने का कारण जब पता किया गया तो कुछ ऐसी बात सामने आई जिससे हाथों में मेहंदी और सोलह श्रृंगार कर अपने होने वाले पति का इंतजार कर रही दुल्हन बेहोश होकर गिर पड़ी।

पढ़ें- बिहार के इस गांव में केवल लालटेन का सहारा

Man arrested on the day of his marriage in Bihar

हुआ यूं कि जिस लड़के से उसकी शादी होने वाली थी वह पहले से ही एक लड़की के साथ शादी का झांसा देते हुए यौन संबंध बना रहा था। जब लड़का शादी के लिए निकला तो शादी के मंडप में नहीं बल्कि थाने जा पहुंचा।

सिवान का है मामला

सिवान जिले के मैरवा के बड़गांव पंचायत के निमिया टोला गांव निवासी परशुराम शाह अपनी एकलौती बेटी की शादी के लिए उत्तर प्रदेश के निवासी रामविलास शाह के बेटे हरिकेश से तय की थी। शादी की बात पक्की हो जाने के बाद लड़की पक्ष जहां अपनी बेटी की शादी के लिए पूरी तैयारी कर लड़का का इंतजार कर रहा था। वहीं लड़का पक्ष भी शादी के लिए निकला। लेकिन रास्ते में ही उसे पुलिस ने एक युवती के साथ पहले संबंध रखन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

यूपी की ही रहने वाली एक लड़की ने ही हरिकेश के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया था कि शादी का झांसा देकर पिछले दो सालों से संबंध बनाया जा रहा था। जब शादी की बात की जाती थी तो टाल मटोल करते हुए परिवार वालों से बातचीत करने का बहाना बनाकर हरिकेश हर बार निकल जाता था।

दहेज का मामला दर्ज

पिछले कुछ महीने से हरिकेश उस युवती से दूर भागने की कोशिश कर रहा था। जिसको लेकर थाने में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया था। शादी के मंडप में दूल्हे को नहीं पहुंचते देख परशुराम साह ने जब लड़के वालो से संपर्क किया तो इनके द्वारा यह कहा गया कि लड़का थाने में बंद है। इस तरह की बात सुनते हैं लड़की से लेकर घर आए सभी मेहमान मायूस हो गए तो लड़की का पिता अपने परिवार वालों के साथ थाना पहुंचा तो वहां का माजरा देख चकित रह गया।

परशुराम शाह ने जब इस तरह मामला सुना तो लड़के के साथ-साथ उसके पिता के खिलाफ उसी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि लड़के के पिता को एक लाख रुपए नगद सोने की चेन और अंगूठी दी थी। साथ ही उनके द्वारा बाइक देने का भी दबाव बनाया जा रहा था। शादी के लिए दिए गए सभी समान तथा हर्जाना सहित उन्हें लौटाना चाहिए।

Comments
English summary
A man who did fraud with a girl has been arrested on the day of his marriage. The incident took place in Siwan district of Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X