पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

66 की उम्र में लालू ने रचाई दूसरी शादी!

|
Google Oneindia News

lalu prasad yadav
पटना। लोकसभा चुनाव की सरगर्मयों के बीच सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुटी है, लेकिन बिहार में अपनी साख की तलाश करने के बीच आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव शादी-विवाह में लगे हुए हैं।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी सारण संसदीय सीट अपनी पत्नी राबड़ी देवी के गले में जयमाला डालकर दूसरी बार शादी की रीत रचाई। सारण जिला के गरखा प्रखंड अंतर्गत रायपुरा गांव में आयोजित एक जनसभा के दौरान लालू ने अपनी लोकसभा सीट राबड़ी को सौंप दी।

Did You Know: बतौर सीएम राबड़ी देवी अपने दफ्तर जाने से बचती रहीं।

इस मौके पर लालू ने राबड़ी देवी के गले में जयमाल डालकर उनके साथ दूसरी बार शादी की रीत निभाई। हमेशा से अपने मजाहिया बातों के लिए चर्चित रहे लालू ने जनसभा में मौजूद लोगों के सामने राबडी के गले में माला डालते हुए कहा कि वह उनके सामने दूसरी बार शादी की रीत को निभा रहे हैं।

लालू ने लोगों के सामने कहा कि चुंकि उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी और उस समय जयमाल की प्रथा उतनी प्रचलत नहीं थी। उनका ये सपना उस वक्त पूरा नहीं हो पाया था इसलिए वे आज ऐसा कर रहे हैं। राबड़ी के गले में जयमाला डालने के बाद उन्होंने कहा कि जयमाला डालने के साथ ही अपने घर (सारण) की चाभी भी अपनी पत्न हाथों में सौंप रहे हैं। यह सब लालू के छोटे पुत्र तेजप्रताप यादव की उपस्थिति में हुआ और राजद सुप्रमो के ऐसा करने पर लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे।

गौरतलब है कि लालू सारण से लोकसभा का चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन चारा घोटाला के सजा पाने के बाद वो 11 वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। ऐसे में उन्होंने अपनी ये सीट पत्नी राबड़ी देवी के नाम कर दी है। जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही उनकी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र के खड़ी हुई है।

Did You Know: बिहार के मुख्यमन्त्री रहते हुए राबड़ी देवी पर दफ्तर न जाने और विधानसभा में सवालों का जवाब न देने का आरोप लगता रहा।

English summary
RJD chief Lalu Prasad has exchanged garlands with Rabri Devi publicly at an election meeting in a symbolic handover of his fortress Saran to his wife to contest the Lok Sabha elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X