पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भैया ने मेरे पति की हत्या की और हंसते हुए कहा 'लो बना दिया तुझे विधवा'

By Mukund Kumar Singh
Google Oneindia News

पटना। बिहार के हाजीपुर जिले में शनिवार को एक शव पाया गया। पुलिस ने श‍िनाख्त की तो पता चला कि युवक का नाम संजीव था। तभी मुजफ्फरपुर पुलिस से संपर्क होने पर पता चला कि चांदनी का पति था, जिसे अपनो ने ही मार डाला। पुलिसिया कार्रवाई के बाद जब सोमवार को चांदनी का थाने में बयान दर्ज हुआ, तो वहां बैठे लोगों की आंखें भर आयीं। अपनी आपबीती सुनाते हुए बोली, "भैया ने मेरे पति की हत्या की और हंसते हुए कहा, लो बना दिया तुझे विधवा"।

चांदनी की दर्द भरी दास्तां

चांदनी ने बताया, "मैं और मेरे पति अपने घर पर थे, तभी मेरे भैया और उनके कुछ साथी घर पर पहुंचे और तोड़फोड़ मचाने लगे। इसी बीच मुझे और संजीव को जबरन उठा लिया और बोलेरो गाड़ी में बिठा कर अगवा कर ले गये। वहां मेरे भैया ने खुद संजीव की हत्या कर दी और हंसते-हंसते कहा- लो मार डाला तेरे पति को, बना दिया तुझे विधवा।"

पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद भाई ने बहन के हाथ-पैर बांधा और बोलेरो गाड़ी में बैठाकर दरभंगा ले जाने लगे। गाड़ी में लड़की का भाई और परिवार के अन्य पुरुष परिजन सवार थे। गाड़ी जब मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में पहुंची तो लड़की ने शौच का बहाना किया और गाड़ी में सवार भाई से हाथ-पैर खोल देने की गुहार लगाई। [बिहार के स्पाइडर मैन को पकड़ने निकले नीतीश कुमार]

गिड़गिड़ाती रही बहन

बहन के गिड़गिड़ाने का असर भाई पर नहीं हुआ। इसके बाद लड़की ने कहा कि उसके कपड़े खराब हो जाएंगे तो भाई ने उसके पैर खोल दिए और एक पुलिये के पास गाड़ी रोककर नीचे जाकर शौच कर आने को कहा। इसके बाद लड़की पुलिया के नीचे पहुंची, उसके हाथ अभी भी बंधे थे। पुलिया के नीचे जाकर युवती ने आसपास मौजूद मछुआरों को इशारे से पास बुलाया और हाथ खोलने की मिन्नत की। मछुआरों ने लड़की का हाथ खोला। इसके बाद युवती ने आपबीती और पति संजीव की हत्या की बात कही।

मछुआरे उसे पुलिया के पास स्थित अपने घर ले गए और गायघाट पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस को आता देख लड़की का भाई भाग गया। इस मामले मे अब तक 10 गिरफ्तार, 70 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है।

Comments
English summary
In a fresh case of Honour Killing in Bihar, a youth has been killed in Hajipur. Here is the full story of murder in which politics has been started.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X