पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मालिक के गिरफ्तार होने पर कुत्ता बैठा पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर

By मुकुंद सिंह
Google Oneindia News

पटना(मुकुंद सिंह) हिंदी फिल्में मे पशु पक्षियों के स्वामीभक्ति तो देखने को मिलती है। लेकिन वास्तविक जिंदगी में ऐसा नजारा कभी-कभी ही देखने को मिलता है। कुत्ता और आदमी के बीच अनोखे प्रेम का एक नजारा सोमवार की शाम फतुहा थाने में देखने को मिला। जहां शेरू नामक एक कुत्ता अपने मालिक के गिरफ्तार होने पर पिछले 20 घंटे यानी बीते रविवार की शाम से हाजत के बाहर धरना देकर बैठे गया।

धनबाद का मोहित बना मोगली, पी रहा है कुतिया का दूध

Dog sits on strike at police station when his owner was arrested

कुत्ता बीच बीच में पुलिस के सरिस्ता में थाना अध्यक्ष के कक्ष के पास जाकर भौकते हुए अपनी मालिक की रिहाई का गुहार लगाता है और असफल होने पर हाजत के पास बैठ जाता है। पुलिस ने पहले तो कुत्ता को भगाने का प्रयास किया पर कुत्ता अपने मालिक को छोड़कर नहीं गया। पुलिस को जब जानकारी मिली की गिरफ्तारी युवक और कुत्ता में अलौकिक प्रेम है तो उसे नहीं हटाया गया।

कुत्ता अपने मालिक की गिरफ्तारी से इस कदर सदमे में था कि उसे कुछ खाने को देने पर भी वह नहीं खाता था। पुलिस ने कुत्ते को कई बार खाने को दिया पर वह नहीं खाया और पूरी रात भूखे बैठा रहा। जब गिरफ्तार युवक को आज सुबह खाना खाने के लिए निकाला गया तो वह मालिक के साथ खाना खाया।

मालिक की जान बचाने के लिए 4 कोबरा सांपों से लड़ गया कुत्‍ता, मौतमालिक की जान बचाने के लिए 4 कोबरा सांपों से लड़ गया कुत्‍ता, मौत

आपको बता दें कि फतुहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में अमिंदर पासवान और दिनेश पासवान जो अपने ही मोसेरे भाई हैं। उन दोनों के बीच पिछले 5 महीने पहले मारपीट हुई थी। पुलिस ने दिनेश के लोगों को जेल भेज दिया था पर अमिंदर और उसका भतीजा जो नामजद था वह फरार था।

इसी बिच पुलिस को सूचना मिली कि दोनों परिवार के बीच फिर से मारपीट हो रही है। पुलिस ने हाजीपुर गांव पहुंचकर अमिंदर और मनु को गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस को गिरफ्तार कर अमिंदर को जीप में बैठाते हुए उसका पालतू कुत्ता देख लिया और पुलिस की जीप के पीछे पीछे गांव से 4 किलोमीटर दूर फतुहा थाना चला आया।

गिरफ्तारी के परिजन भी थाना पहुंचे पर रात को घर चले गए परंतु कुत्ता नहीं गया वह थाना पर धरना दिया बैठा था। रात में कई बार कुत्ता शेरू ने अपनी वेजुवानी भाषा में मालिक की रिहाई की गुहार भी लगाया। लेकिन जब उसे जेल भेजा जा रहा था तब वह कुत्ता भी उसके साथ जेल जाने का प्रयास किया। लेकिन अमिंदर के परिजन उसे बड़ी मुश्किल से समझाते बुझाते हुए अपने घर ले गए।

Comments
English summary
Dog sits on strike at police station when his owner was arrested. Dog not only protested against the arrest but did not eat anything despite all efforts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X