क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍यों पाकिस्‍तान में एक हीरो बन गए पाक आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ

पाकिस्‍तान में जनरल राहील शरीफ की विदाई से पहले ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #ThankYouRaheelSharif। पाकिस्‍तान में पूर्व के सभी आर्मी चीफ की तुलना में जनरल राहील शरीफ आम जनता में हैं काफी पॉपुलर।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ मंगलवार यानी 29 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। उनके रिटायरमेंट से पहले पाक में उनके फैंस में गम का माहौल है। ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे #ThankYouRaheelSharif को सर्च करके आप अंदाजा अच्‍छी तरह से लगा सकते हैं कि जनरल शरीफ किस कदर लोगों में पॉपुलर हैं।

raheel-sharif-pakistan-popular-army-chief.jpg

पढ़ें-जनरल बाजवा के आर्मी चीफ बनने से भारत को क्‍या होगा फायदापढ़ें-जनरल बाजवा के आर्मी चीफ बनने से भारत को क्‍या होगा फायदा

शुक्रिया भी छोटा शब्‍द

ट्विटर पर जनरल कई फोटोग्राफ्स के साथ मैसेज शेयर किए जा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के लिए जो कुछ भी किया उसके लिए शुक्रिया भी एक छोटा अल्‍फाज है।

जनरल राहील शरीफ पाकिस्‍तान सेना के शायद पहले ऐसे जनरल हैं जो न सिर्फ सेना में बल्कि आम जनता के बीच भी काफी पॉपुलर हुए हैं।

पढ़ें-क्‍यों भारत के खिलाफ जंग का ऐलान कर सकते हैं नए चीफ बाजवापढ़ें-क्‍यों भारत के खिलाफ जंग का ऐलान कर सकते हैं नए चीफ बाजवा

क्‍यों जनरल बने एक आइडियल

  • जनरल शरीफ ने पाक के नॉर्थ वजिरिस्‍तान में आतंकियों के खिलाफ जर्ब-ए-अज्‍ब की शुरुआत की।
  • अफगानिस्‍तान से पाक आकर बसे आतंकियों के खिलाफ उन्‍होंने कड़ा रुख अख्तियार किया।
  • पेशावर में दिसंबर 2014 में हुए आतंकी हमले को रोकने में नाकाम रहे अधिकारियों को सजा दी।
  • पाक में मीडिया और विशेषज्ञ उन्‍हें लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत करने वाला करार दिया।
  • पाक के कई बड़े शहर उनका कार्यकाल बढ़ाने की मांग करने वाले पोस्‍टर्स से पटे पड़े हैं।
  • पाक में सेनाध्‍यक्षों को लोगों का मसीहा बताया जाता रहा है। जनरल शरीफ इसी सेना के मुखिया तीन वर्षों तक बने रहे।
  • लोग मान रहे हैं कि उन्‍होंने पाक सेना को मजबूत किया है।
  • विशेषज्ञों की मानें तो आज पाक में पिछले वर्षों की तुलना में आतंकी वारदातों में कमी आई है।
  • कभी भी परवेज मुशर्रफ की तरह पाक में तख्‍तापलट की कोशिशों को अंजाम देने की कोशिशें नहीं कीं।

<strong>पढ़ें-कौन हैं पाक के नए आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा </strong>पढ़ें-कौन हैं पाक के नए आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा

राहील ने इस वर्ष जनवरी में ही ऐलान किया था कि उन्‍हें अपना कार्यकाल बढ़ाने में कोई दिलचस्‍पी नहीं हैं। लेकिन पाक मीडिया में कयास लगने बंद नहीं हुए कि शायद जनरल अपना फैसला बदल दें।

पढ़ें-पाक रक्षा मंत्री ने कहा नहीं बदलेगी मिलिट्री पॉलिसीपढ़ें-पाक रक्षा मंत्री ने कहा नहीं बदलेगी मिलिट्री पॉलिसी

शनिवार को पीएम शरीफ ने लगाया फुल स्‍टॉप

शनिवार को जब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नए आर्मी चीफ के लिए लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा के नाम का ऐलान किया तो सारे कयासों पर पूर्ण विराम लग गया। जनरल राहील पांचवें सेना प्रमुख थे जिनके नाम का ऐलान पीएम नवाज शरीफ की ओर से किया गया था।

Comments
English summary
Pakistan army chief General Raheel Sharif is retiring on Tuesday 29th November. People in Pakistan is thanking him and calling him as their favourite army chief.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X