क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरमेहर कौर को मिला पाकिस्तानी भाई, कहा पिता नहीं भाई का प्यार देना चाहता हूं, वीडियो वायरल

फयाज खान नाम का युवक गुरमेहर कौर का भाई बनना चाहता है। उससे वीडियो के जरिए संदेश दिया है कि मैं आपको आपके पापा का प्यार नहीं दे सकता लेकिन आपको एक भाई जरुर मिल गया है दुश्मन देश से।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों भारत में गुरमेहर कौर का नाम सबकी जुबां पर छाया हुआ है। उनके नाम पर लोग आपस में बहस कर रहे हैं। गुरमेहर कौर पर लोग दो गुट में बंट गए है। कोई उनका पक्ष ले रहा है तो कोई उनकी आलोचना कर रहा है। इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी गुरमेहर कौर के लिए संदेश आया है। एक पाकिस्तानी शख्स गुरमेहर कौर का भाई बनना चाहता है। फयाज खान नाम का ये युवक गुरमेहर का भाई बनना चाहता है। उससे वीडियो के जरिए संदेश दिया है कि मैं आपको आपके पापा का प्यार नहीं दे सकता लेकिन आपको एक भाई जरुर मिल गया है दुश्मन देश से।

 VIDEO: This Pakistani man’s message to Gurmehar Kaur is going viral again

फयाज अपने वीडियो में कुछ भी नहीं बोलता है बल्कि गुरमेहर कौर के स्टाइल में ही सिर्फ लिखे हुए पोस्टर को कैमरे के सामने दिखाता है। आपको बता दें कि डीयू विवाद के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुलमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा बल्कि युद्ध ने मारा। इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी।

अब पाकिस्तान के रहने वाले फियाज ने वीडियो के जरिए गुरमेहर को अपना संदेश भेजकर बहन बाने की बात कही है। पोस्टर के जरिए फियाज ने बताया है कि जब वो पहली बार ऑस्ट्रेलिया गया तो उसने भारतीयों को उसी तरह से देखा जैसे पाकिस्तान के स्कूलों में बताया गया था। लेकिन जल्द ही उसकी भारतीय लोगों के साथ दोस्ती हो गई। अब वो साथ खाने खाते, साथ बैठते। उसने लिखा है कि कारगिल युद्ध में आपके पापा का मौत के लिए हमें दुख है। मैंने युद्ध में मेरे कई करीबियों को मरते देखा। किस्मत रही कि मेरे घर से कोई नहीं मरा। युद्ध में गुरमेहर कौर की तरह कइयों में अपने चाहने वालों को खाया।

फियाज लिखता है कि वो भारत आना चाहता है, लेकिन बिना वीजा के नहीं आ सकता है। उसने लिखा है कि हमें शांति के लिए लड़ना चाहिए। उसने लिखा है कि हम आपके पापा का प्यार नहीं दे सकता लेकिन आपको एक भाई जरुर मिल गया है दुश्मन देश से। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Comments
English summary
it’s a message from a Pakistani guy to Kaur. For those who haven’t followed the Ramjas violence case, Kaur launched an online poster campaign against violence in DU – after ABVP members took fisticuffs in order to stop a seminar that was to see participation by Umar Khalid and Shehla Rashid.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X