क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूके और अमेरिका की पाक को दो टूक: या तो भारत को सौंपो लखवी या कराओ इंडिपेंडेंट ट्रायल

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। मुंबई आतंकी हमलों के मास्‍टर माइंड और लश्‍कर-ए-तैयबा आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी के मामले पर पूरी दुनिया नजर रख रही है। पाकिस्‍तान में उसकी जमानत को लेकर जो ड्रामा चल रहा है, उस पर भले ही प्रधा न मंत्री नवाज शरीफ खामोश रहें लेकिन अब अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों की ओर से इस पर आवाज उठने लगी है।

Zaki-ur-rahman-lakhvi-600

नवाज शरीफ को सलाह

ब्रिटेन और अमेरिका दोनों ने ही नवाज शरीफ को सलाह दी है कि अगर उन्‍हें भारत के साथ अपने रिश्‍ते बेहतर करने हैं तो फिर वह लखवी को अंतराष्‍ट्रीय ट्रायल के लिए भारत को सौंप दे।

लखवी को मुंबई आतंकी हमलों के मामले में इस्‍लामाबाद की एंटी-टेररिज्‍म कोर्ट ने 18 दिसंबर को जमानत दे दी थी। अभी तक लखवी के इस प्रकरण पर अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन यह काफी अहम बात मानी जा रही है।

भारत की ओर से लगातार पाकिस्‍तान पर इस बात के लिए दबाव बनाया जा रहा है कि वह लखवी की ही तरह लश्‍कर के दूसरे आतंकियों को भारत को सौंप दे।

प्रॉसिक्‍यूशन लॉयर ने दी जानकारी

इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट को एक प्रॉसिक्‍यूशन लॉयर की ओर से जानकारी दी गई है कि दो देशों की ओर से इस बात की मांग की है कि लखवी को भारत को सौंप दिया जाए। प्रॉसिक्‍यूशन लॉयर ने इन देशों का नाम कोर्ट को नहीं बताया है। लेकिन पा‍क के आतंरिक मामलों के मंत्रालय के सूत्रों की ओर से जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक यह दोनों देश ब्रिटेन और अमेरिका हैं।

इन दोनों देशों की ओर से पाक को सलाह दी गई है कि या तो वह लखवी को बेहतर रिश्‍तों की खातिर भारत को सौंप दे या फिर उसका इंडीपेंडेंट ट्रायल कराया जाए क्‍योंकि मुंबई आतंकी हमलों में कई देशों के लोग मारे गए थे।

मिलिट्री कोर्ट में शिफ्ट कर दो केस

वहीं लखवी के मामले की सुनवाई कर रही हाईकोर्ट की बेंच ने सरकार पर टिप्‍पणी करते हुए कहा है कि केस को मिलिट्री कोर्ट में शिफ्ट कर दे अगर उसे इतनी ही जल्‍दी है तो। सरकार ने इस केस को एक 'डिप्‍लोमैटिक मुद्दा' माना है और इस पर कोर्ट का कहना है कि वह इसमें कुछ नहीं कर सकती है।

Comments
English summary
US UK ask Pakistan hand over 26/11 mastermind Lakhvi to India for better relations. The two nations have given Pakistan an option of having an international trial of Lakhvi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X