क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISI की हैवानियत: खूंखार और भूखे कुत्‍तों को पिलाया जाता है भारतीय कैदियों का खून

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। सरहदों ने बेशक दोनों मुल्कों का बंटवारा कर दिया हो लेकिन अगर कोई खुफिया एजेंसी नफरत की आड़ में इंसानियत को हैवानियत में तब्‍दील करने पर आमदा हो जाये तो हर मंजर जायज़ है। ऐसा ही एक खौफनाक और झंकझोर कर रख देने वाला मामला पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से सामने आया है।

ISI officials feed dogs with blood of indian prisoners in jail

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आईएसआई पाकिस्‍तान के जेलों में बंद भारतीय कैदियों को रॉ का एजेंट बताकर उनके जिंदा शरीर से खून निकालती है और फिर उसे खूंखार कुत्‍तों को पिला देती है। ये हवानियत यहीं समाप्‍त नहीं होती। आईएसआई के अधिकारी भूखे और खूंखार कुत्‍तों को भारतीय कैदियों पर खुला छोड़ देते हैं। इसके बाद शुरु होता है जिंदा मांस को नोचने और खसोटने का खेल। कैदियों को तीन साल तक एक टॉर्चर सेल में रखकर हर दिन करंट लगाया जाता है।

बेदर्दी से पीटा जाता है। खाने में नपुंसक बनाने वाली दवा दी जाती है और कैदियों पर तबतक जुल्‍म किया जाता है जबतक वो पागल ना हो जाएं। शरीर पर सिरहन पैदा करा देने वाली यह दर्दनाक दास्‍तां कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं बल्कि एक सच है जिसे पाकिस्तान से शनिवार रात 11:30 बजे अटारी पहुंचे 40 भारतीय कैदियों ने सुनाया। हिंदी अखबार दैनिक जागरण में प्रकाशित एक खबर की मानें तो पाकिस्‍तान की जेल से लौटकर आए 40 कैदियों में 35 मछुआरे शामिल हैं।

इनमें से तीन कैदी पूरी तरह पागल हो चुके हैं। वो इस लायक भी नहीं बचे कि अपना नाम और घर का पता बता सकें। कुपवाड़ा के रहने वाले मुबारक हुसैन शाह और उनके साथि‍यों ने बताया कि रावलपिंडी जेल में कई बार उसके शरीर से खून निकाला गया। यह खून जेल के खूंखार कुत्तों को पिलाया जाता था और बाद में उन्हीं कुत्तों को भारतीय कैदियों पर छोड़ दिया जाता था। शाह ने बताया कि जेल में उसकी एक टांग भी काट दी गई।

Comments
English summary
Ruthless ISI officials feed dogs with blood of indian prisoners in Pakistan's jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X